scorecardresearch
 

बांग्लादेश ODI कप्तान मशरफे मुर्तजा रोड एक्सिडेंट में चोटिल

बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा को मीरपुर में रोड एक्सिडेंट के दौरान हाथ पर चोट लग गई है. मशरफे को हाथ में मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement
X
मशरफे मुर्तजा
मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा को मीरपुर में रोड एक्सिडेंट के दौरान हाथ पर चोट लग गई है. मशरफे को हाथ में मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement

18 जून से बांग्लादेश को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. मशरफे की चोट मामूली और वो इस सीरीज में खेलेंगे. यह एक्सिडेंट उस समय हुआ जब मशरफे टीम के प्रैक्टिस सेशन के लिए अपने घर से शेरे बांग्ला स्टेडियम साइकिल रिक्शा से जा रहे थे. उनका रिक्शा एक बस से टकरा गया.

मशरफे के दोनों हाथों में पट्टियां बंधी है लेकिन बांग्लादेश टीम प्रबंधन को उनके समय रहते ठीक होने की उम्मीद है. बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंगा ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उसकी चोट को लेकर चिंतित हैं. हम हालांकि उसे वनडे सीरीज के लिए ठीक होने का पूरा समय देंगे.'

Advertisement
Advertisement