टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लंदन में अपने घुटने का ऑपरेशन कराया है. सचिन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. इस ट्वीट में उन्होंने जो तस्वीर डाली है उसमें उनके बांए पैर पर प्लास्टर चढ़ा है और उसपर पट्टी बंधी हुई है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्हें जल्द पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, ‘संन्यास के बाद भी चोटों को लेकर कुछ परेशानी थी लेकिन मैं जल्द वापसी करके अपने मनपसंद काम करूंगा. घुटने का ऑपरेशन करवाया और अभी आराम कर रहा हूं.’
Some injuries trouble even after retirement, Will be back soon doing things I enjoy. Had a knee operation & resting. pic.twitter.com/k2wQT64dJI
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 6, 2016
तेंदुलकर फेसबुक पर भी इसे पोस्ट किया है. फेसबुक पर हजारों की संख्या में लोगों ने पिक्चर को लाइक या प्रतिक्रिया करके हैरानी और संवेदना व्यक्त की है.’