scorecardresearch
 

CWC15: तीसरा क्वार्टर फाइनल- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान मैच कमेंट्री

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया है. अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा. मैच गुरुवार को खेला जाएगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Advertisement

MoM हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हेजलवुड ने 10 ओवर 35 रन देकर 4 विकेट झटके.

Match over ऑस्ट्रेलिया-216/4 (33.5 Over) वाटसन-64, मैक्सवेल-44
सोहैल खान गेंदबाजी के लिए आए पहली गेंद पर मैक्सवेल ने 2 रन लिए. मैक्सवेल ने जड़ा शानदार छक्का. अगली गेंद पर सिंगल. जीत से 2 रन दूर ऑस्ट्रेलिया. अगली गेंद डॉट. शेन वाटसन ने चौके से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

33rd over ऑस्ट्रेलिया-203/4, वाटसन-60, मैक्सवेल-35, वहाब-9-0-54-2
वहाब रियाज गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर वाटसन कोई रन नहीं बना सके. अगली गेंद पर शानदार छक्का.  वाटसन और मैक्सवेल जल्द से जल्द मैच खत्म करने की फिराक में. चौथी गेंद पर चौका. पांचवीं गेंद और छठी गेंद पर कोई रन नहीं. वहाब अभी भी वाटसन को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं और वाटसन अपना जवाब बल्ले से दे चुके हैं.

Advertisement

32nd over ऑस्ट्रेलिया-193/4, वाटसन-50, मैक्सवेल-35, आदिल-5-0-31-1
एहसान आदिल गेंदबाजी जारी रखते हुए. 32वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर वाटसन ने 50 रन पूरे किए. 4 रन पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से पचास रन पूरे किए.तीन गेंद डॉट और फिर मैक्सवेल के बल्ले से एक चौका. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का. जीत से 21 रन दूर ऑस्ट्रेलिया.

Watson 50 शेन वाटसन ने जड़ा पचासा
32वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर वाटसन ने 50 रन पूरे किए. 4 रन पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से पचास रन पूरे किए.

31st over ऑस्ट्रेलिया-182/4, वाटसन-49, मैक्सवेल-25, वहाब-8-0-44-2
वहाब रियाज की लगातार दो गेंद पर मैक्सवेल ने दो चौके जमा दिए हैं. तीसरी गेंद पर सिंगल. चौथी गेंद पर मिसफील्डिंग और ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक रन और जुड़ा. बाउंसर गेंद और कोई रन नहीं. वाइड गेंद और फिर आखिरी गेंद पर दो रन.

30th over ऑस्ट्रेलिया-169/4, वाटसन-48, मैक्सवेल-14, आदिल-4-0-20-1
एहसान आदिल गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर 4 रन. अगली गेंद पर सिंगल और चौके के साथ ओवर खत्म.

29th over ऑस्ट्रेलिया-160/4, वाटसन-44, मैक्सवेल-9, वहाब-7-0-31-2
गेंदबाजी में वहाब रियाज की वापसी. पहली गेंद पर वाटसन ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद हवा में, एक और DROPPP... इस बार सोहैल खान ने टपकाया कैच. पाकिस्तान अगर ये मैच हारता है तो सोहैल खान और राहत अली को सालों तक सपनों में ये कैच आते रहेंगे. कैच ड्रॉप और मैक्सवेल के खाते में जुड़े 2 रन और. फिर डॉट और वाइड गेंद. अगली दो गेंद पर दो सिंगल. आखिरी गेंद पर भी सिंगल.

Advertisement

28th over ऑस्ट्रेलिया-153/4, वाटसन-42, मैक्सवेल-5, राहत अली-6-0-37-0
राहत अली का ओवर, पांच गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर का अंत मैक्सवेल ने चौके के साथ किया. इस ओवर से चार रन.

27th over ऑस्ट्रेलिया-149/4, वाटसन-42, मैक्सवेल-1, एहसान आदिल-3-0-11-1
एहसान आदिल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया फिर वाटसन ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद डॉट. 27वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीवन स्मिथ आउट. आदिल ने एलबीडब्ल्यू की अपली की अंपायर धर्मसेना ने थोड़ी देर सोचने के बाद उठाई उंगली. 69 गेंद पर 65 रन बनाकर स्मिथ आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को 148 रनों पर चौथा झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही सिंगल लेकर खाता खोला. डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.

4th Wicket स्टीवन स्मिथ को एहसान आदिल ने किया आउट
27वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीवन स्मिथ आउट. आदिल ने एलबीडब्ल्यू की अपली की अंपायर धर्मसेना ने थोड़ी देर सोचने के बाद उठाई उंगली. 69 गेंद पर 65 रन बनाकर स्मिथ आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को 148 रनों पर चौथा झटका लगा.

26th over ऑस्ट्रेलिया-146/3, स्मिथ-64, वाटसन-41, अफरीदी-4-0-30-0
अफरीदी के इस ओवर से एक चौका और दो रन स्मिथ के खाते में जबकि आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्मिथ ने स्ट्राइक अपने पास रखी. पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसलता हुआ.

Advertisement

25th over ऑस्ट्रेलिया-139/3, स्मिथ-57, वाटसन-41, हैरिस-2-0-7-0
हैरिस सोहैल की पहली गेंद डॉट दूसरी पर वाटसन ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर स्मिथ का सिंगल. वाटसन ने भी सिंगल लेकर फिर स्ट्राइक बदली. पांचवीं गेंद डॉट और सिंगल के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से 4 रन.

24th over ऑस्ट्रेलिया-135/3, स्मिथ-55, वाटसन-39, अफरीदी-3-0-23-0
शाहिद अफरीदी को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया, पहली गेंद पर वाटसन ने दूसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर वाटसन के खाते में 2 रन और जुड़े. चौथी गेंद पर वाटसन ने 3 रन और अपने खाते में जोड़े.  पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद पर वाटसन का सिंगल और स्ट्राइक उन्हीं के पास रहेगी.

23rd over ऑस्ट्रेलिया-126/3, स्मिथ-53, वाटसन-32, हैरिस-1-0-3-0
हैरिस सोहैल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहले ओवर में उन्होंने तीन सिंगल्स के साथ तीन रन दिए.

22nd over ऑस्ट्रेलिया-123/3, स्मिथ-52, वाटसन-30, सोहैल-7-0-44-1
सोहैल खान गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर वाटसन ने चार रन जड़े. लगातार 2 वाइड गेंद. फिर डॉट गेंद. तीसरी गेंद पर वाटसन के बल्ले से एक और चौका निकला. दो डॉट गेंद के बाद आखिरी गेंद पर सिंगल.

21st over ऑस्ट्रेलिया-112/3, स्मिथ-52, वाटसन-21, राहत-5-0-33-0
शेन वाटसन का आसान सा कैच टपकाने वाले राहत अली को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली तीन गेंद में एक वाइड और सिंगल के साथ दो रन दिए. 21वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर स्टीव स्मिथ ने पचास रन पूरे कर लिए. 51 गेंद पर 6 चौकों की मदद से बनाए 50 रन. इस मैच का पहला पचासा. दो डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.

Advertisement

Smith 50 स्टीव स्मिथ ने जड़ा पचासा
21वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर स्टीव स्मिथ ने पचास रन पूरे कर लिए. 51 गेंद पर 6 चौकों की मदद से बनाए 50 रन. इस मैच का पहला पचासा.

20th over ऑस्ट्रेलिया-106/3, स्मिथ-48, वाटसन-20, सोहैल-6-0-33-1
सोहैल खान गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट, फिर स्मिथ ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर वाटसन ने जड़ा चौका, फिर अगली ही गेंद पर दो रन. फिर एक डॉट गेंद. आखिरी गेंद लेग पर खेलकर वाटसन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

19th over ऑस्ट्रेलिया-98/3, स्मिथ-47, वाटसन-13, वहाब-6-0-24-2
वहाब रियाज गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया. शेन वाटसन को शॉर्ट गेंद और कोई रन नहीं. बाउंसर गेंद, अंपायर ने वाइड गेंद. वहाब ने वाटसन को खासा परेशान कर रखा है. बाउंसर के बाद वहाब ने वाटसन को फ्लाइंग किस दिया. एक और वाइड गेंद. चौथी गेंद पर वाटसन ने हल्के हाथ से खेलकर दो रन लिए. बढ़िया गेंद कोई रन नहीं. डॉट के साथ ओवर खत्म.

18th over ऑस्ट्रेलिया-93/3, स्मिथ-46, वाटसन-11, सोहैल-5-0-25-1
गेंदबाजी में बदलाव. सोहैल खान को दोबारा अटैक पर बुलाया गया. इस ओवर में एक सिंगल और एक चौके के साथ पांच रन बने. दोनों खिलाड़ियों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Advertisement

17th over ऑस्ट्रेलिया-88/3, स्मिथ-45, वाटसन-7, वहाब-5-0-19-2
वहाब रियाज की गेंद और कैच DROPPPPP... राहत अली ने वाटसन को राहत की सांस दिलाई. वहाब की शानदार गेंद वाटसन ने फाइन लेग पर खेला हवा में शॉट. राहत अली ने हाथ में आता हुआ कैच छोड़ दिया. पाकिस्तान के साथ इंडियन फैन्स भी निराश. दो गेंद डॉट चौथी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया. लेग साइड पर भटके वहाब अंपायर ने वाइड का इशारा किया. अगली गेंद बाउंसर, वहाब इस मैच में पाकिस्तान की उम्मीद जगाए रखने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं. आखिरी गेंद पर दो रन के साथ ओवर खत्म.

16th over ऑस्ट्रेलिया-83/3, स्मिथ-44, वाटसन-4, अफरीदी-2-0-14-0
शाहिद अफरीदी के इस ओवर से एक चौके समेत 9 रन. स्मिथ 44 रन पर पहुंच गए हैं.

15th over ऑस्ट्रेलिया-74/3, स्मिथ-36, वाटसन-3, वहाब रियाज-4-0-14-2
वहाब रियाज गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर स्मिथ कोई रन नहीं बना सके, तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर वाटसन को स्ट्राइक दी. वहाब इस ओवर में खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. दो गेंद डॉट... आखिरी गेंद पर सिंगल लेकिन आउट होते होते बचे वाटसन. वहाब खतरनाक लय में हैं.

14th over ऑस्ट्रेलिया-72/3, स्मिथ-35, वाटसन-2, अफरीदी-1-0-5-0
गेंदबाजी में बदलाव, शाहिद अफरीदी को मिसबाह ने थमाई गेंद. पहली गेंद डॉट फिर स्मिथ ने सिंगल लेकर छोर बदला. फिर वाटसन ने भी सिंगल लिया. अगली गेंद पर दो रन और फिर सिंगल. डॉट के साथ ओवर खत्म.

Advertisement

13th over ऑस्ट्रेलिया-67/3, स्मिथ-31, वाटसन-1, वहाब-3-0-12-2
वहाब रियाज की पहली गेंद पर सिंगल. स्मिथ के सिंगल के बाद स्ट्राइक वाटसन को मिल गई है. वाटसन और रियाज के बीच कहासुनी के बाद इन दोनों का मुकाबला देखना रोचक है. पांच गेंद पर रियाज ने वाटसन को रन बनाने का मौका नहीं दिया.

12th over ऑस्ट्रेलिया-66/3, स्मिथ-30, वाटसन-1, राहत अली-4-0-27-0
इस ओवर में स्मिथ के बल्ले से एक चौका निकला इसके अलावा तीन सिंगल्स गए. 1 रन लेकर वाटसन ने भी खाता खोल ही लिया.

11th over ऑस्ट्रेलिया-59/3, स्मिथ-24, वाटसन-0, वहाब-2-0-11-2
वहाब रियाज गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर सिंगल्स. 11वें ओवर की चौथी गेंद वहाब रियाज ने शॉर्ट बॉल फेंकी क्लार्क इसे शॉर्ट लेग पर खेल बैठे और सोहैब मकसूद ने कैच लपका. एक स्टैट ये है कि अगर पाकिस्तान ने 10 ओवर के अंदर 2 विकेट झटके हैं विरोधी टीम के तो 73फीसदी मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. आखिरी दो गेंद पर नए आए बल्लेबाज शेन वाटसन को खाता खोलने का मौका नहीं मिला. ओवर की आखिरी गेंद पर वहाब और शेन वाटसन के बीच कुछ कहासुनी हुई.

3rd Wicket ऑस्ट्रेलिया-56/2, स्मिथ-22, क्लार्क-7, राहत अली-3-0-20-0
11वें ओवर की चौथी गेंद वहाब रियाज ने शॉर्ट बॉल फेंकी क्लार्क इसे शॉर्ट लेग पर खेल बैठे और सोहैब मकसूद ने कैच लपका. एक स्टैट ये है कि अगर पाकिस्तान ने 10 ओवर के अंदर 2 विकेट झटके हैं विरोधी टीम के तो 73फीसदी मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.

10th over ऑस्ट्रेलिया-56/2, स्मिथ-22, क्लार्क-7, राहत अली-3-0-20-0
इस ओवर ने दो-दो रन करके क्लार्क ने चार रन बटोरे. पाकिस्तान ने दो विकेट लेकर मैच में वापसी की है और जता दिया है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की राह इतनी भी आसान नहीं होगी.

9th over ऑस्ट्रेलिया-52/2, स्मिथ-22, क्लार्क-3, वहाब रियाज-1-0-8-1
गेंदबाजी की जिम्मेदारी वहाब रियाज के कंधों पर पहली गेंद पर तीन रन. फिर स्मिथ ने सिंगल लिया. वाइड गेंद. 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर थर्ड मैन बाउंड्री लगाना चाहते थे लेकिन राहत अली ने वहां बढ़िया कैच लिया. लो कैच लेना इतना आसान नहीं होता जितना दिखता है. 23 गेंद पर 24 रन बनाकर वार्नर आउट. पाकिस्तान ने 49 रनों पर झटका दूसरा विकेट. माइकल क्लार्क बल्लेबाजी के लिए आए. एक डॉट गेंद फिर दो रन लेकर क्लार्क ने खाता खोला. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर क्लार्क ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

2nd Wicket डेविड वार्नर आउट, वहाब रियाज को मिला विकेट
9वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर थर्ड मैन बाउंड्री लगाना चाहते थे लेकिन राहत अली ने वहां बढ़िया कैच लिया. लो कैच लेना इतना आसान नहीं होता जितना दिखता है. 23 गेंद पर 24 रन बनाकर वार्नर आउट. पाकिस्तान ने 49 रनों पर झटका दूसरा विकेट.

8th over ऑस्ट्रेलिया-44/1, डेविड वार्नर-21, स्मिथ-21, राहत अली-2-0-16-0
राहत अली गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर स्मिथ ने दो रन लिए फिर चार गेंदों पर कोई रन नहीं बन सका. आखिरी गेंद पर दो रन और.

7th over ऑस्ट्रेलिया-40/1, डेविड वार्नर-21, स्मिथ-17, सोहैल खान-4-0-20-0
सोहैल खान गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं फिर स्मिथ के बल्ले से एक और चौका निकला. एक्स्ट्रा कवर पर कलाई का इस्तेमाल कर स्मिथ ने जड़ा चौका. पांचवीं गेंद पर सिंगल और डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.

6th over ऑस्ट्रेलिया-35/1, डेविड वार्नर-21, स्मिथ-12, राहत अली-1-0-12-0
गेंदबाजी में पहला बदलाव मिसबाह उल हक ने गेंदबाजी के लिए राहत अली को बुलाया. वार्नर ने कवर्स के ऊपर से चौका जड़कर इस गेंदबाज का स्वागत किया. अगली गेंद पर सिंगल. फिर डॉट गेंद. स्मिथ ने शानदार कवर ड्राइव खेला और गेंद गई चार रन के लिए. डॉट गेंद और आखिरी गेंद पर 3 रन के साथ इस ओवर से 12 रन.

5th over ऑस्ट्रेलिया-23/1, डेविड वार्नर-16, स्मिथ-5, सोहैल खान-3-0-15-1
सोहैल खान गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर स्टीवन स्मिथ का क्लासिक शॉट. लेग ग्लांस के जरिए स्मिथ ने चौके के साथ खाता खोला. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर स्मिथ ने सिंगल लेकर वार्नर को स्ट्राइक दी. डॉट गेंद और आखिरी गेंद पर वार्नर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

4th over ऑस्ट्रेलिया-17/1, डेविड वार्नर-15, स्मिथ-0, आदिल-2-0-8-0
एहसान आदिल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली चार गेंद पर कोई रन नहीं इसके बाद बैकवर्ड प्वॉइंट पर शॉट खेलकर वार्नर ने दो रन पूरे किए. डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.

3rd over ऑस्ट्रेलिया-15/1, डेविड वार्नर-13, स्मिथ-0, सोहैल खान-2-0-9-1
सोहैल खान का दूसरा ओवर, पहली गेंद पर दो रन लेकर एरोन फिंच ने खाता खोला. फिर एक डॉट गेंद. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एरोन फिंच आउट. एलबीडब्ल्यू की अपील अंपायर ने आउट दिया. फिंच ने रेफरल लिया. तीसरे अंपायर ने रिव्यू किया और फैसला आउट का ही. 5 गेंद पर 2 रन बनाकर फिंच आउट. सोहैल खान ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. 15 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका. बल्लेबाजी के लिए स्टीवन स्मिथ आए. तीन गेंद डॉट के साथ ओवर खत्म.

1st Wicket LIVE CWC15: एरोन फिंच आउट, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एरोन फिंच आउट. एलबीडब्ल्यू की अपील अंपायर ने आउट दिया. फिंच ने रेफरल लिया. तीसरे अंपायर ने रिव्यू किया और फैसला आउट का ही. 5 गेंद पर 2 रन बनाकर फिंच आउट. सोहैल खान ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. 15 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका.

2nd over ऑस्ट्रेलिया-13/0, डेविड वार्नर-13, फिंच-0, एहसान आदिल-1-0-6-0
इस ओवर से वार्नर के बल्ले से एक चौका और दो रन. वार्नर तेजी से खेल रहे हैं. फिंच को इस ओवर में खेलने का मौका नहीं मिला.

1st over ऑस्ट्रेलिया-7/0, डेविड वार्नर-7, फिंच-0, सोहैल खान-1-0-7-0
पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने मुश्किल चुनौती है. ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 214 रनों का लक्ष्य हासिल करना उनके लिए आसान है. सोहैल खान के सामने डेविड वार्नर. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर शानदार चौका, बढ़िया टाइमिंग और चार रन. अगली गेंद पर तीन रन. पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन अंपायर ने ठुकराया. पहले ओवर से 7 रन.

1st inning पाकिस्तान- 213 (49.5 Over), राहत अली-6, जेम्स फॉकनर-7.5-0-31-1
पारी का आखिरी ओवर पहली गेंद पर राहत अली ने सिंगल लिया अगली गेंद एहसान आदिल ने चार रन के लिए बाउंड्री के पार पहुंचाया. फिर डॉट गेंद. इसके बाद आदिल ने 2 रन के लिए शॉट खेला. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एहसान आदिल ने हवा में शॉट खेला और मिशेल स्टार्क ने बढ़िया कैच लपका. 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए आदिल. फॉकनर को आखिरकार मिला विकेट. पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी पाकिस्तान. स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें...

10th Wicket एहसान आदिल को फॉकनर ने किया आउट
आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एहसान आदिल ने हवा में शॉट खेला और मिशेल स्टार्क ने बढ़िया कैच लपका. 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए आदिल. फॉकनर को आखिरकार मिला विकेट. 

49th over पाकिस्तान-206/9, आदिल-9, राहत अली-5, वाटसन-5-0-17-0
वाटसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. फॉकनर और वाटसन दोनों ही खाते में कोई विकेट नहीं है. आखिरी विकेट इनके खाते में जाएगा या पाकिस्तान ऑलआउट होने से बच जाएगा? एक और डॉट गेंद. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल.

48th over पाकिस्तान-205/9, आदिल-9, राहत अली-4, फॉकनर-7-0-24-0
फॉकनर का ओवर पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं तीसरी गेंद पर आदिल ने सिंगल लिया. चौथी और पांचवीं गेंद भी डॉट. पाकिस्तान के लिए अब हर रन बहुत अहम है. आखिरी गेंद हवा में लेकिन फील्डर तक नहीं पहुंची. पाकिस्तान के खाते में एक रन और जुड़ा.

47th over पाकिस्तान-203/9, आदिल-8, राहत अली-3, वाटसन-4-0-16-0
शेन वाटसन को गेंदबाजी अटैक में वापस बुलाया गया. पहली दो गेंद पर सिंगल्स के जरिए 2 रन. फिर कोई रन नहीं. अगली गेंद पर एक और सिंगल. आखिरी गेंद डॉट. इस ओवर से पाकिस्तान के खाते में आए 3 रन और.

46th over पाकिस्तान-200/9, आदिल-6, राहत अली-2, फॉकनर-6-0-22-0
गेंदबाजी में बदलाव जेम्स फॉकनर को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर एक सिंगल अगली गेंद फिर डॉट. पांचवीं गेंद पर आदिल ने दो रन के लिए हल्के हाथों से खेला. आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ ओवर खत्म. और पाकिस्तान ने 200 रन भी पूरे कर लिए.

45th over पाकिस्तान-196/9, आदिल-3, राहत अली-1, स्टार्क-10-1-40-2
स्टार्क ने अपने खाते के आखिरी ओवर में महज एक रन दिया. 10 ओवर में 1 मेडन 40 रन देकर उन्होंने 2 विकेट झटके.

44th over पाकिस्तान-195/9, आदिल-3, राहत अली-0, हेजलवुड-10-1-35-4
हेजलवुड अपना आखिरी ओवर करने आ गए हैं. पहली पांच गेंदों पर 3 रन आए. 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोहैल खान ऊंचा शॉट खेल बैठे और फिर ब्रैड हैडिन ने अच्छा कैच लिया. 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. लग रहा है कि क्वार्टर फाइनल के साथ ही पाकिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा.

9th Wicket सोहैल खान आउट, हेजलवुड के खाते में चौथा विकेट
44वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोहैल खान ऊंचा शॉट खेल बैठे और फिर ब्रैड हैडिन ने अच्छा कैच लिया. 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. लग रहा है कि क्वार्टर फाइनल के साथ ही पाकिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा.

43rd over पाकिस्तान-192/8, आदिल-0, सोहैल खान-4, स्टार्क-9-1-39-2
स्टार्क अपना 9वां ओवर फेंकने आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने वहाब रियाज का विकेट लेकर पाकिस्तान को 8वां झटका दिया. स्टार्क ने 22 गेंद पर 16 रन बनाए. वहाब के बल्ले का किनारा लेकर गेंद ब्रैड हैडिन के हाथों में गई. सोहैल खान बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही 2 रन से खाता खोला. फिर दो गेंद पर कोई रन नहीं और ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन और.

8th Wicket वहाब रियाज को स्टार्क ने किया आउट
43वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने वहाब रियाज का विकेट लेकर पाकिस्तान को 8वां झटका दिया. स्टार्क ने 22 गेंद पर 16 रन बनाए. वहाब के बल्ले का किनारा लेकर गेंद ब्रैड हैडिन के हाथों में गई.

42nd over पाकिस्तान-188/7, वहाब-16, आदिल-0, हेजलवुड-9-1-32-3
42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मकसूद ने डीप कवर में अच्छा शॉट खेला लेकिन उससे अच्छा मिशेल जॉनसन ने कैच लपका. पाकिस्तान को 188 रनों पर 7वां झटका लगा. मकसूद 44 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड के खाते में तीसरा विकेट. बल्लेबाजी के लिए आए एहसान आदिल. इस ओवर से कोई रन नहीं. हेजलवुड के लिए विकेट मेडन ओवर.

7th Wicket मकसूद भी आउट, पाकिस्तान मुश्किल में
42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मकसूद ने डीप कवर में अच्छा शॉट खेला लेकिन उससे अच्छा मिशेल जॉनसन ने कैच लपका. पाकिस्तान को 188 रनों पर 7वां झटका लगा. मकसूद 44 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड के खाते में तीसरा विकेट. बल्लेबाजी के लिए आए एहसान आदिल.

41st over पाकिस्तान-188/6, मकसूद-29, वहाब-16, स्टार्क-8-1-35-1
स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर चौका जड़कर वहाब ने स्टार्क को करारा जवाब दिया. 150 ks की स्पीड से बाउंसर गेंद कोई रन नहीं. अगली गेंद यॉर्कर वहाब ने सिंगल लिया. एक और डॉट गेंद आखिरी गेंद पर मकसूद ने सिंगल लिया.

40th over पाकिस्तान-182/6, मकसूद-28, वहाब-11, फॉकनर-5-0-18-0
पिछले ओवर में स्लेजिंग के बाद फॉकनर आए पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने. पहली ही गेंद पर वहाब रियाज ने चौका जड़ा. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर ओवरथ्रो और पाकिस्तान के खाते में 5 रन जुड़े. फिर 2 रन. इस ओवर से पाकिस्तान ने 11 रन बटोरे.

39th over पाकिस्तान-171/6, मकसूद-26, वहाब-2, स्टार्क-7-1-29-1
स्टार्क का सातवां ओवर. पहली दो गेंद पर मकसूद कोई रन नहीं बना सके. पाकिस्तान के खाते में 1 रन वाइड से जुड़ा. अगली गेंद थर्ड मैन की ओर खेलकर मकसूद ने सिंगल लिया. फिर कोई रन नहीं. अगली गेंद विकेट के पास से विकेटकीपर के पास गई. स्टार्क ने वहाब से जाकर कुछ कहा, जिससे वहाब को भी गुस्सा आ गया. दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी तनतनी. अंपायर को बीच में आना पड़ा. आखिरी गेंद पर सिंगल.

38th over पाकिस्तान-168/6, मकसूद-25, वहाब-1, फॉकनर-4-0-7-0
फॉकनर गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर मकसूद ने सिंगल लिया. अगली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं.

37th over पाकिस्तान-167/6, मकसूद-24, वहाब-1, स्टार्क-6-1-26-1
स्टार्क गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर 2 रन. डीप मिडविकेट पर शॉट खेलकर मकसूद ने लिए दो रन. दूसरी गेंद स्टार्क ने शॉट फेंकी मकसूद ने मिसहिट किया लेकिन गेंद फील्डर तक नहीं पहुंची. भारत और मकसूद के खाते में एक रन और जुड़ा. अगली गेंद बढ़िया यॉर्कर कोई रन नहीं. अगली गेंद पर सिंगल लेकर वहाब रियाज ने खाता खोला. पांचवीं गेंद पर डेविड वार्नर की मिसफील्डिंग और पाकिस्तान के खाते में एक रन और जुड़ा. आखिरी गेंद शानदार वहाब पूरी तरह बीट हुए.

36th over पाकिस्तान-162/6, मकसूद-20, वहाब-0, फॉकनर-3-0-6-0
पाकिस्तान ने लिया बैटिंग पावरप्ले और ऑस्ट्रेलिया ने जेम्स फॉकनर को बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी दी. पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर मकसूद ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

35th over पाकिस्तान-158/6, मकसूद-19, वहाब-0, स्टार्क-5-1-21-1
अफरीदी के आउट होने के बाद वहाब रियाज मकसूद का साथ देने क्रीज पर पहुंचे. गेंदबाजी में बदलाव. माइकल स्टार्क को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं फिर मकसूद बैकवर्ड प्वॉइंट पर खेलकर 2 रन लिए. पांचवीं गेंद पर एक सिंगल और आखिरी गेंद डॉट.

34th over पाकिस्तान-158/6, मकसूद-16, वहाब-0, हेजलवुड-8-0-32-2
ड्रिंक्स के बाद हेजलवुड गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं लेकिन शाहिद अफरीदी हर बॉल को हिट करने के फिराक में हैं. तीसरी गेंद पर चौका. बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए गई. अफरीदी उसी स्टाइल में खेल रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. अगली दो गेंद पर दो सिंगल्स. हेजलवुड के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ना चाहते थे अफरीदी लेकिन एरोन फिंच ने बाउंड्री लाइन पर अच्छा कैच लपका. अफरीदी 15 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट. पाकिस्तान को 158 रनों पर लगा छठा झटका.

6th Wicket शाहिद अफरीदी आउट, पाकिस्तान को छठा झटका
हेजलवुड के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ना चाहते थे अफरीदी लेकिन एरोन फिंच ने बाउंड्री लाइन पर अच्छा कैच लपका. अफरीदी 15 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट. पाकिस्तान को 158 रनों पर लगा छठा झटका.

33rd over पाकिस्तान-152/5, मकसूद-15, अफरीदी-18, जॉनसन-10-0-42-1
मिशेल जॉनसन के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर शाहिद अफरीदी ने जड़ा शानदार छक्का. डीप प्वॉइंट के ऊपर से बढ़िया शॉट. अगली गेंद डॉट फिर एक सिंगल. दो गेंद डॉट खेलने के बाद मकसूद ने सिंगल लेकर अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रखी.

32nd over पाकिस्तान-143/5, मकसूद-13, अफरीदी-11, हेजलवुड-7-0-26-1
गेंदबाजी में बदलाव. हेजलवुड को अटैक पर वापस लाया गया. पहली गेंद पर मकसूद ने दो रन लिए फिर डॉट गेंद और फिर एक सिंगल. अगली ही गेंद पर अफरीदी की सिंगल. ओवर की आखिरी गेंद पर मकसूद ने शानदार चौका जड़ा. इस ओवर से 8 रन.

31st over पाकिस्तान-135/5, मकसूद-6, अफरीदी-10, जॉनसन-9-0-33-1
मिशेल जॉनसन 9वां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर मकसूद जॉनसन की तरफ वापस शॉट खेल बैठे. अगर ये कैच हो जाता तो शानदार होता. इस ओवर की अगली दो गेंद डॉट फिर सिंगल. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से महज एक रन.

30th over पाकिस्तान-134/5, मकसूद-5, अफरीदी-10, मैक्सवेल-7-0-43-2
मैक्सवेल के सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर उमर अकमल आउट. अकमल बाउंड्री की तलाश में थे लेकिन गेंद गई एरोन फिंच के हाथ में. पाकिस्तान ने 124 रनों पर गंवाया पांचवां विकेट. 25 गेंद पर 20 रन बनाकर उमर अकमल आउट. शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही 2 रन लेकर खाता खोला. फिर चौका. ओवर की आखिरी गेंद पर एक और चौका. अफरीदी पर टिकी पाकिस्तानी फैन्स की उम्मीद. ऑस्ट्रेलिया का फॉर्म देखकर भारतीय फैन्स भी चाह रहे होंगे कि अफरीदी चलें और पाकिस्तान ये मैच जीते...

5th Wicket 124 रनों तक आधी पाकिस्तानी टीम आउट
मैक्सवेल के सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर उमर अकमल आउट. अकमल बाउंड्री की तलाश में थे लेकिन गेंद गई एरोन फिंच के हाथ में. पाकिस्तान ने 124 रनों पर गंवाया पांचवां विकेट. 25 गेंद पर 20 रन बनाकर उमर अकमल आउट.

29th over पाकिस्तान-124/4, उमर-20, मकसूद-5, जॉनसन-8-0-32-1

28th over पाकिस्तान-118/4, उमर-15, मकसूद-4, मैक्सवेल-6-0-33-1
मैक्सवेल के इस ओवर में सिंगल्स के जरिए उमर और मकसूद ने चार रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से मैच पर शिकंजा कस लिया है.

27th over पाकिस्तान-114/4, उमर-13, मकसूद-2, जॉनसन-7-0-26-1
जॉनसन के इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल फिर अकमल ने 3 रन के लिए मिडऑन पर शॉट खेला. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. 27वें ओवर की चौथी गेंद पर सोहैल खड़े खड़े शॉट खेल गए और गेंद गई विकेटकीपर के पास. ब्रैड हैडिन ने डाइव लगाकर बढ़िया कैच लपका. 57 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए सोहैल. पाकिस्तान को 112 रनों पर लगा चौथा झटका. मिशेल जॉनसन के खाते में पहला विकेट. सोहैब मकसूद बल्लेबाजी के लिए आए. पहली गेंद डॉट खेलने के बाद उन्होंने दो रन लेकर खाता खोला.

4th Wicket सोहैल भी आउट, पाकिस्तान को लगा चौथा झटका
27वें ओवर की चौथी गेंद पर सोहैल खड़े खड़े शॉट खेल गए और गेंद गई विकेटकीपर के पास. ब्रैड हैडिन ने डाइव लगाकर बढ़िया कैच लपका. 57 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए सोहैल. भारत को 112 रनों पर लगा चौथा झटका. मिशेल जॉनसन के खाते में पहला विकेट.

26th over पाकिस्तान-108/3, सोहैल-40, उमर-10, मैक्सवेल-5-0-29-1
मैक्सवेल गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर अकमल ने दो रन लिए. फिर चार गेंद पर कोई रन नहीं बन सका. छठी गेंद पर उमर ने अच्छा कट शॉट खेला और 4 रन बटोरे. इस दौरान मजेदार घटना ये हुई कि ब्रैड हैडिन के ग्लब्स से गिल्लियां गिरी और ऑस्ट्रेलिया ने अपील की. थर्ड अंपायर के पास फैसला गया और उमर नॉटआउट करार दिए गए.

25th over पाकिस्तान-102/3, सोहैल-40, उमर-4, जॉनसन-6-0-20-0
मिशेल जॉनसन गेंदबाजी अटैक में वापस लाए गए. पहली चार गेंद पर कोई रन नहीं बन सका. पांचवीं गेंद पर अकमल ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद डॉट के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से महज 1 रन.

24th over पाकिस्तान-101/3, सोहैल-40, उमर-3, मैक्सवेल-4-0-23-1
मैक्सवेल गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर सोहैल ने सिंगल लेकर मिसबाह को स्ट्राइक दी. मैक्सवेल की गेंद पर दो छक्के जड़ने वाले मिसबाह एक बार फिर ऐसा ही करना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री तक शॉट नहीं पहुंचा एरोन फिंच ने उससे पहले ही उनका कैच लपका. 24वें गेंद की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. मिसबाह 59 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट. अगली गेंद पर हैरिस सोहैल ने सिंगल लेकर नए बल्लेबाज उमर अकमल को बल्लेबाजी का मौका दिया. अकमल ने दो रन लेकर खाता खोला. ओवर की आखिरी गेंद से सिंगल. पाकिस्तान 100 रनों के पार पहुंच चुका है.

3rd Wicket मिसबाह 34 रन बनाकर आउट
मैक्सवेल की गेंद पर दो छक्के जड़ने वाले मिसबाह एक बार फिर ऐसा ही करना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री तक शॉट नहीं पहुंचा एरोन फिंच ने उससे पहले ही उनका कैच लपका. 24वें गेंद की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. मिसबाह 59 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट.

23rd over पाकिस्तान-96/2, सोहैल-38, मिसबाह-34, वाटसन-3-0-13-0
शेन वाटसन गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली चार गेंद पर मिसबाह कोई रन नहीं बना सके फिर एक सिंगल. आखिरी गेंद पर सोहैल ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

22nd over पाकिस्तान-94/2, सोहैल-37, मिसबाह-33, फॉकनर-2-0-5-0
एक लेग बाई और दो सिंगल के साथ इस ओवर से तीन रन. इन दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

21st over पाकिस्तान-90/2, सोहैल-32, मिसबाह-35, वाटसन-2-0-11-0
शेन वाटसन गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद वाटसन ने शॉर्ट फेंकी. सोहैल इसे संभाल नहीं सके उनके ग्लब्स पर लगकर गेंद उछली. खुशनसीब रहे कि गेंद विकेटकीपर के ऊपर से गई. सोहैल को दो रन मिले. फिर सोहैल ने शॉट मिसहिट किया लेकिन गेंद गई चार रन के लिए. सोहैल के इरादे साफ हैं कि वो अटैक करते रहेंगे. इसके बाद सिंगल. आखिरी दो गेंद डॉट. इस ओवर से 7 रन.

20th over पाकिस्तान-83/2, सोहैल-28, मिसबाह-32, फॉकनर-1-0-2-0
जेम्स फॉकनर को बॉलिंग अटैक पर लाया गया. पहली गेंद पर मिसबाह ने सिंगल लेकर सोहैल को स्ट्राइक दी. अगली गेंद पर कोई रन नहीं, फिर दो गेंद और डॉट. पांचवीं गेंद को थर्ड मैन पर खेलकर सोहैल ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद थोड़ी ऊंची रही मिसबाह ने हल्के हाथ से खेला. ओवर से महज 2 रन.

19th over पाकिस्तान-81/2, सोहैल-27, मिसबाह-31, वाटसन-1-0-4-0
शेन वाटसन को बॉलिंग अटैक पर लाया गया. पहली दो गेंद पर हैरिस फिर मिसबाग ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. इस ओवर से अभी तक 2 रन आए हैं. पांचवीं गेंद को हैरिस बाउंड्री के पार पहुंचाना चाहते थे बल्ले का किनारा लेकर गेंद हवा में. लेकिन फील्डर के आगे गिरी. एक रन जरूर मिला लेकिन भाग्यशाली रहे हैरिस कि कैच आउट नहीं हुए. ओवर की आखिरी गेंद पर भी सिंगल.

18th over पाकिस्तान-77/2, सोहैल-25, मिसबाह-29, मैक्सवेल-3-0-18-0
मैक्सवेल ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. अगली गेंद पर मिसबाह ने सिंगल लिया. दो गेंद डॉट फिर सोहैल ने सिंगल लेकर मिसबाह को स्ट्राइक दी. एक और छक्का... मिसबाह ने मैक्सवेल के पहले ओवर की तरह इस ओवर का अंत भी छक्के से किया. मिडविकेट के ऊपर से बढ़िया सिक्स...

17th over पाकिस्तान-69/2, सोहैल-24, मिसबाह-22, जॉनसन-5-0-19-0
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मिशेल जॉनसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर हैरिस कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद को मिडऑन पर खेलकर हैरिन ने तीन रन बटोरे. अगली गेंद बाउंसर, मिसबाह ने हल्के बल्ले से खेली कोई रन नहीं. अगली गेंद भी डॉट. एक और अच्छी गेंद और कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर मिसबाह ने स्ट्राइक अपने पास रखी. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लॉन्ग लेग पर गई.

16th over पाकिस्तान-65/2, सोहैल-21, मिसबाह-21, मैक्सवेल-2-0-10-0
मैक्सवेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर सोहैल कोई रन नहीं ले सके फिर सिंगल लेकर मिसबाह को स्ट्राइक दी. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं. मैक्सवेल की अच्छी वापसी इस ओवर से महज एक रन.

15th over पाकिस्तान-64/2, सोहैल-20, मिसबाह-21, जॉनसन-4-0-15-0
जॉनसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से हैरिस ने सिंगल और मिसबाह ने दो रन लिए.

14th over पाकिस्तान-61/2, सोहैल-19, मिसबाह-19, मैक्सवेल-1-0-9-0
ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पाकिस्तान को इसी का इंतजार होगा कि किसी स्पिनर को गेंदबाजी दी जाए. पहली दो गेंद पर पहले सोहैल फिर मिसबाह ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर भी सिंगल. ओवर का अंत मिसबाह ने शानदार छक्के से किया. डीप मिडविकेट के ऊपर से खूबसूरत छक्का.

13th over पाकिस्तान-52/2, सोहैल-17, मिसबाह-12, जॉनसन-3-0-12-0
मिशेल जॉनसन गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर मिसबाह ने सिंगल लेकर सोहैल को स्ट्राइक दी. तीन गेंद पर कोई रन नहीं. वाइड से पाकिस्तान के खाते में एक रन और जुड़ा. पांचवीं गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

12th over पाकिस्तान-49/2, सोहैल-16, मिसबाह-11, हेजलवुड-6-0-18-1
हेजलवुड छठा ओवर करने आ गए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर मिसबाह ने थर्ड मैन पर कट करके सिंगल लिया. हैरिस के बल्ले झन्नाटेदार शॉट चार रन के लिए. अगली दो गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद पर एक और चौका. पाकिस्तान ने इस ओवर से 11 रन बटोरे. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

11th over पाकिस्तान-38/2, सोहैल-7, मिसबाह-9, जॉनसन-2-0-9-0
मिशेल जॉनसन अपना दूसरा ओवर फेंकने आ गए हैं पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद लेग साइड पर खेलकर मिसबाह ने सिंगल लिया. चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर भी डॉट. इस ओवर से महज एक रन.

10th over पाकिस्तान-37/2, सोहैल-7, मिसबाह-8, हेजलवुड-5-0-7-1
हेजलवुड गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. सिंगल लेकर मिसबाह ने सोहैल को स्ट्राइक दी. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

9th over पाकिस्तान-36/2, सोहैल-7, मिसबाह-7, जॉनसन-1-0-8-0
मिशेल जॉनसन को बॉलिंग अटैैक पर लाया गया. मिसबाह उल हक ने चौके से उनका स्वागत किया. बल्ले का इनसाइड एज लेकर गेंद फाइनल लेग पर चार के लिए गई. लेकिन मिसबाह इस शॉट को लेेकर कॉन्फिडेंट नजर नहीं आए. अगली गेंद डॉट फिर एक सिंगल. चौथी गेंद पर भी सिंगल. लेग साइड पर भटके जॉनसन और अंपायर ने वाइड का इशारा दिया. पांचवीं गेंद अंदर की ओर आती हुई बीट हुए मिसबाह. आखिरी गेंद पर मिसबाह ने सिंगल लिया.

8th over पाकिस्तान-28/2, सोहैल-6, मिसबाह-1, हेजलवुड-4-0-6-1
गेंदबाजी में फिलहाल कोई बदलाव नहीं. हेजलवुड चौथा ओवर फेंकने आए. पहली चार गेंद पर कोई रन नहीं. फिर सोहैल ने दो रन के लिए शॉट खेला. थर्ड मैन एरिया से पाकिस्तान के खाते में 2 रन और जुड़े. आखिरी गेंद डॉट.

7th over पाकिस्तान-26/2, सोहैल-4, मिसबाह-1, स्टार्क-4-1-18-1
स्टार्क गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद बाउंसर. मिसबाह इस ओवर में स्टार्क के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला मेडन ओवर.

6th over पाकिस्तान-26/2, सोहैल-4, मिसबाह-1, हेजलवुड-3-0-4-1
हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए. पहली ही गेंद पर अहमद शहजाद OUT... वाइड लेंथ बॉल और बिना पैर हिलाए खड़े खड़े शहजाद शॉट खेल गए. सेकेंड स्लिप में कप्तान माइकल क्लार्क ने लपका कैच. दूसरा सलामी बल्लेबाज भी आउट. 13 गेंद पर 5 रन बनाकर शहजाद भी आउट. कप्तान मिसबाह उल हक मैदान पर आए. अगली गेंद डॉट फिर एक वाइड गेंद. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर मिसबाह उल हक ने अपना खाता खोला.

2nd Wicket अहमद शहजाद भी आउट
हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए. पहली ही गेंद पर अहमद शहजाद OUT... वाइड लेंथ बॉल और बिना पैर हिलाए खड़े खड़े शहजाद शॉट खेल गए. सेकेंड स्लिप में कप्तान माइकल क्लार्क ने लपका कैच. दूसरा सलामी बल्लेबाज भी आउट. 13 गेंद पर 5 रन बनाकर शहजाद भी आउट.

5th over पाकिस्तान-24/1, शहजाद-5, सोहैल-4, स्टार्क-3-0-18-1
स्टार्क गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद दिशा से भटके और अंपायर ने वाइड का इशारा दिया. दूसरी गेंद सरफराज ने अच्छा शॉट खेला और पाकिस्तान के खाते में दो रन और जुड़े. अगली गेंद डॉट. सरफराज को थोड़ा सा रूम मिला और उन्होंने  इसे चार रन के लिए भेज दिया. अगली ही गेंद को स्लिप पर खेल बैठे इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज और गेंद गई शेन वाटसन के हाथ में. वाटसन ने खूबसूरत कैच लिया और बता दिया कि क्यों उन्हें स्लिप के बेस्ट फील्डरों में शुमार किया जाता है. 16 गेंद पर 10 रन बनाकर सरफराज आउट. पाकिस्तान को 20 रन पर लगा पहला झटका. बल्लेबाजी के लिए आए हैरिस सोहैल और आते ही चार रन से खाता खोला. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

1st Wicket सरफराज 10 रन बनाकर आउट
स्टार्क के तीसरे ओवर की चौथी गेंद को स्लिप पर खेल बैठे इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज और गेंद गई शेन वाटसन के हाथ में. वाटसन ने खूबसूरत कैच लिया और बता दिया कि क्यों उन्हें स्लिप के बेस्ट फील्डरों में शुमार किया जाता है. 16 गेंद पर 10 रन बनाकर सरफराज आउट. पाकिस्तान को 20 रन पर लगा पहला झटका.

4th over पाकिस्तान-13/0, शहजाद-5, सरफराज-4, हेजलवुड-2-0-2-0
हेजलवुड गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर सरफराज ने सिंगल लेकर शहजाद को स्ट्राइक दी. अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी है. एक और डॉट गेंद. इस ओवर से महज एक रन.

3rd over पाकिस्तान-12/0, शहजाद-5, सरफराज-3, स्टार्क-2-0-7-0
स्टार्क अपना दूसरा ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर शहजाद ने सिंगल लेकर सरफराज को स्ट्राइक दी. एक और डॉट गेंद. 9 गेंद खेल अपना खाता नहीं खोल सके हैं सरफराज. अगली गेंद पर 2 रन लेकर सरफराज ने भी आखिरकार खाता खोला. ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद पर थर्ड मैन पर जेम्स फॉकनर की अच्छी फील्डिंग पाकिस्तान के खाते में जुड़े 2 रन और.

2nd over पाकिस्तान-6/0, शहजाद-2, सरफराज-0, हेजलवुड-1-0-1-0
जोश हेजलवुड दूसरे छोर से बॉलिंग अटैक पर. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं इसके बाद शहजाद ने एक रन लिया. सरफराज अभी भी अपना खाता नहीं खोल सके हैं. लेग साइड पर भटके हेजलवुड पांचवीं गेंद से लेग बाई चार रन जुड़े पाकिस्तान के खाते में. आखिरी गेंद शानदार, पूरी तरह बीट हुए सरफराज.

1st over पाकिस्तान-1/0, शहजाद-1, सरफराज-0, स्टार्क-1-0-1-0
पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद और शरफराज अहमद पारी की शुरुआत करने उतरे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क पहला ओवर फेंक रहे हैं. शहजाद ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना और टीम का खाता खोला. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. कवर प्वाइंट पर शानदार फील्डिंग स्टीवन स्मिथ ने रोकी गेंद, कोई रन नहीं. स्टार्क अच्छी गेंदबाजी करते हुए. पहली गेंद पर सिंगल के बाद कोई रन नहीं बनने दिया.

National anthem दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर पहुंच गई हैं. पहले पाकिस्तान की नेशनल एंथम हुई उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का राष्ट्रीय गान हुआ.

Playing 11 ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
प्लेइंग इलेवन-
ऑस्ट्रेलियाः एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड
पाकिस्तानः
अहमद शहजाद, सरफराज अहमद, हैरिस सोहैल, मिसबाह उल हक, उमर अकमल, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहैल खान, राहत अली, एहसान आदिल.

Toss result पाकिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव किया गया है. जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

Pitch report तेज गेंदबाजों की मददगार होगी पिच
एडिलेड ओवल पिच के बारे में इस वर्ल्ड कप के दौरान बात की जा चुकी है कि ये पहले से ज्यादा तेज हो गई है. तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलने की उम्मीद है.

Head to head वर्ल्ड कप में दोनों टीमें बराबरी पर
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 92 में से 57 मैच जीते हैं जबकि 31 बार ही पाकिस्तान जीत पाया है. लेकिन वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल है, लिहाजा बात भी वर्ल्ड कप की ही होनी चाहिए.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं और दोनों ने ही चार चार मैच जीते हैं. 1979, 1992, 1999 और 2011 में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत चुका है. 2003 के बाद से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से जीत नहीं सका है. 2007 में दोनों टीमें भिड़ी ही नहीं जबकि 2011 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की. अब इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगारुओं को पाकिस्तान से संभल कर रहना होगा.

 

Match Details CWC15: तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
टूर्नामेंटः वर्ल्ड कप 2015
तीसरा क्वार्टर फाइनल
मैचः ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
मैदानः एडिलेड ओवल
संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऑस्ट्रेलियाएरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस/जोश हेजलवुड.
पाकिस्तानः
अहमद शहजाद, सरफराज अहमद, हैरिस सोहैल, मिसबाह उल हक, उमर अकमल, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहैल खान, राहत अली, एहसान आदिल/यासिर शाह.

Advertisement
Advertisement