Match over भारत-233 (46.5 Over), शमी-1, स्टार्क-8.5-0-28-2
मिशेल स्टार्क का ओवर पहली गेंद पर शमी ने सिंगल लेकर खाता खोला. दूसरी गेंद यादव के मुंह पर लगी. तीसरी गेंद भी डॉट. ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत. स्टार्क ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर मैच खत्म किया. 46.5 ओवर में 233 रनों पर टीम इंडिया ऑलआउट. 29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
46th over भारत-232/9, यादव-0, शमी-0, फॉकनर-9-1-59-3
फॉकनर का 9वां ओवर चौथी गेंद पर आर अश्विन क्लीन बोल्ड. ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय. 5 रन बनाकर आउट हुए अश्विन. फॉकनर ने अपने 9वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. मोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट.
9th Wicket मोहित शर्मा क्लीन बोल्ड
फॉकनर ने अपने 9वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. मोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट.
8th Wicket आर अश्विन क्लीन बोल्ड
फॉकनर का 9वां ओवर चौथी गेंद पर आर अश्विन क्लीन बोल्ड. ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय. 5 रन बनाकर आउट हुए अश्विन.
45th over भारत-232/7, अश्विन-5, शमी-0, स्टार्क-8-0-27-1
स्टार्क का ओवर. 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का डायरेक्ट थ्रो और कैप्टन कूल
एम एस धोनी रनआउट. 65 गेंद पर 65 रनों की फाइटिंग इनिंग खेलकर धोनी आउट. इस ओवर से 4 रन और धोनी का विकेट. मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए आए.
7th Wicket महेंद्र सिंह धोनी आउट
45वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का डायरेक्ट थ्रो और कैप्टन कूल एम एस धोनी रनआउट. 65 गेंद पर 65 रनों की फाइटिंग इनिंग खेलकर धोनी आउट.
44th over भारत-228/6, धोनी-64, अश्विन-3, जॉनसन-10-0-50-2
मिशेल जॉनसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अगली दो गेंद पर दो सिंगल. एक और सिंगल. पांचवीं और आखिरी गेंद पर भी सिंगल्स.
43rd over भारत-223/6, धोनी-61, अश्विन-1, वाटसन-4-0-29-0
शेन वाटसन का ओवर पहली गेंद पर छक्का. अगली गेंद पर भी छक्का. धोनी ने दो बॉल पर दो छक्के जड़ डाले. अगली गेंद फुलटॉस, धोनी ने सिंगल लिया. दो छक्कों के साथ धोनी ने पचास रन भी पूरे किए. चौथी गेंद डॉट. अश्विन ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. ओवर का अंत धोनी के सिंगल के साथ. अगले ओवर में भी स्ट्राइक धोनी के पास.
42nd over भारत-208/6, धोनी-47, अश्विन-0, जॉनसन-9-0-45-2
मिशेल जॉनसन का ओवर. धोनी ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर जडेजा का सिंगल. तीसरी गेंद पर फिर सिंगल. एक और सिंगल के साथ स्कोर 208 रनों तक पहुंचा. 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा रनआउट. स्टीव स्मिथ का डायरेक्ट थ्रो और जडेजा आउट. 17 गेंद पर 16 रन बनाकर जडेजा आउट.
6th Wicket रविंद्र जडेजा आउट
42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा रनआउट. स्टीव स्मिथ का डायरेक्ट थ्रो और जडेजा आउट. 17 गेंद पर 16 रन बनाकर जडेजा आउट.
41st over भारत-204/5, धोनी-45, जडेजा-14, हेजलवुड-10-1-41-1
हेजलवुड का ओवर पहली गेंद डॉट. दूसरी गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर धोनी ने हवा में खेला शॉट. 2 रन और कैच ड्रॉप. फिर सिंगल और पांचवीं गेंद पर चौका. ओवर का अंत डॉट बॉल से.
40th over भारत-196/5, धोनी-42, जडेजा-9, फॉकनर-8-0-59-1
फॉकनर का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंंद डॉट चौथी बॉल पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर भी सिंगल. और ओवर का अंत भी सिंगल से.
39th over भारत-192/5, धोनी-40, जडेजा-7, स्टार्क-7-0-23-1
स्टार्क का ओवर पहली गेंद पर धोनी ने लेगबाई के 2 रन लिए. दूसरी गेंद पर सिंगल, तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर जडेजा ने सिंगल लिया. लेग स्टंप पर गेंद और चार रन.
37th over भारत-179/5, धोनी-36, जडेजा-1, स्टार्क-6-0-17-1
मिशेल स्टार्क को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर धोनी ने लिया सिंगल. 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे का बल्ले का किनारा लेकर गेंद हैडिन के
पास गई. स्टार्क ने रेफरल लिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू के बाद दिया आउट. 68
गेंद पर 44 रन बनाकर आउट. जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर छोर बदला. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.
5th Wicket अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर आउट
37वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे का बल्ले का किनारा लेकर गेंद हैडिन के पास गई. स्टार्क ने रेफरल लिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू के बाद दिया आउट. 68 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट.
36th over भारत-177/4, रहाणे-44, धोनी-35, फॉकनर-6-0-51-1
बैटिंग पावरप्ले टीम इंडिया ने ले लिया है. जेम्स फॉकनर का ओवर. पहली गेंद डॉट, दूसरी पर धोनी ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद डॉट और चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर चौका. धोनी के बल्ले से निकला चौका. ओवर का अंत धोनी के सिंगल के साथ.
35th over भारत-170/4, रहाणे-43, धोनी-29, जॉनसन-8-0-41-2
मिशेल जॉनसन का ओवर पहली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद पर रहाणे कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर फिर एक सिंगल. अगली गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर धोनी ने तेज सिंगल चुराया. जॉनसन अच्छी गेंदबाजी करते हुए. ओवर का अंत 2 रन के साथ.
34th over भारत-165/4, रहाणे-40, धोनी-27, वाटसन-3-0-14-0
अजिंक्य रहाणे ने ड्रिंक्स के बाद वाटसन के ओवर की पहली गेंद पर जड़ा चौका. अगली गेंद डॉट. अगली गेंद पर रहाणे क्रीज के बाहर निकलकर खेलना चाहते थे पूरी तरह से चूके. चौथी गेंद थर्डमैन पर खेलकर रहाणे ने दो रन लिए. अगली गेंद पर सिंगल. ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
33rd over भारत-157/4, रहाणे-33, धोनी-26, जॉनसन-7-0-36-2
मिशेल जॉनसन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद वाइड धोनी ने बल्ला अड़ाया, कोई रन नहीं. अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद वाइड. अगली गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप से थोड़ा बगल से चौके के लिए निकली. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल. डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
32nd over भारत-150/4, रहाणे-28, धोनी-25, वाटसन-2-0-6-0
वाटसन का ओवर पहली दो गेंद पर रहाणे कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद भी डॉट. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
31st over भारत-148/4, रहाणे-27, धोनी-24, हेजलवुड-9-1-33-1
हेजलवुड के इस ओवर की शुरुआत चौके के साथ. लंबे समय बाद टीम इंडिया को एक बाउंड्री मिली. धोनी ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर रहाणे को स्ट्राइक दी. अगली दो गेंद डॉट. रहाणे ने सिंगल लिया. धोनी ने थर्ड मैन पर चार रन के लिए खेला. इस ओवर से 10 रन.
30th over भारत-138/4, रहाणे-26, धोनी-15, वाटसन-1-0-4-0
शेन वाटसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर लेगबाई. अगली गेंद पर सिंगल. वाटसन भी विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं. डॉट गेंद. एक और डॉट गेंद. पांचवीं गेंद पर सिंगल. ओवर की आखिरी गेंद पर शॉर्ट गेंद, रहाणे ने दो रन के लिए खेला शॉट.
29th over भारत-133/4, रहाणे-23, धोनी-14, हेजलवुड-8-1-23-1
हेजलवुड का ओवर. पहली गेंद धोनी ने हवा में खेली लेकिन गेंद फील्डर से काफी आगे गिरी. धोनी ने 2 रन लिए. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. एक और डॉट गेंद. चौथी गेंद पर भी डॉट. चौथी गेंद पर सिंगल. इस ओवर से अभी तक 3 ही रन आए हैं. कोई रन नहीं आखिरी गेंद पर भी.
28th over भारत-130/4, रहाणे-23, धोनी-11, मैक्सवेल-5-0-18-0
मैक्सवेल का ओवर, पहली गेंद डॉट. अगली गेंद पर 2 रन. फिर सिंगल. चौथी गेंद पर भी सिंगल. पांचवीं गेंद पर भी सिंगल और डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
27th over भारत-125/4, रहाणे-22, धोनी-7, फॉकनर-5-0-44-1
जेम्स फॉकनर का ओवर. पहली गेंद डॉट अगली गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद धोनी ने खेली हवा में लेकिन फील्डर तक नहीं पहुंची एक और सिंगल. चौथी गेंद पर भी सिंगल. पांचवीं गेंद पर सिंगल और डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
26th over भारत-121/4, रहाणे-20, धोनी-5, मैक्सवेल-4-0-13-0
मैक्सवेल का चौथा ओवर इस ओवर की 6 बॉल पर 6 सिंगल्स. टीम इंडिया को अच्छी साझेदारी की सख्त जरूरत.
25th over भारत-115/4, रहाणे-17, धोनी-2, फॉकनर-4-0-40-1
जेम्स फॉकनर के इस ओवर से 5 रन.
24th over भारत-110/4, रहाणे-13, धोनी-1, मैक्सवेल-3-0-7-0
मैक्सवेल के इस ओवर से 2 रन.
23rd over भारत-108/4, रहाणे-12, धोनी-0, फॉकनर-3-0-35-1
जेम्स फॉकनर ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सुरेश रैना विकेटकीपर
ब्रैड हैडिन को कैच थमा बैठे. 11 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट. ब्रैड हैडिन ने
डाइव लगाकर लपका अच्छा कैच. इस ओवर से 6 रन और एक विकेट. कप्तान धोनी क्रीज पर आए.
4th Wicket सुरेश रैना 7 रन बनाकर आउट
जेम्स फॉकनर ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सुरेश रैना विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को कैच थमा बैठे. 11 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट. ब्रैड हैडिन ने डाइव लगाकर लपका अच्छा कैच.
22nd over भारत-102/3, रहाणे-11, रैना-2, मैक्सवेल-2-0-5-0
मैक्सवेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट फिर रहाणे ने सिंगल लिया. रैना ने सिंगल के साथ खाता खोला और भारत के 100 रन पूरे. इस ओवर से सिंगल्स के जरिए 4 रन.
21st over भारत-98/3, रहाणे-9, रैना-0, स्टार्क-5-0-15-0
मिशेल स्टार्क का ओवर पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर कैच की अपील. अंपायर ने नकारी. तीसरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया. अगली गेंद डॉट कोई रन नहीं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं और रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं. अगली गेंद पर स्टार्क ने गेंद वापस रैना की तरफ फेंकी. पांच गेंद पर महज एक रन. रैना और स्टार्क के बीच थोड़ी कहासुनी हुई. अगली गेंद वाइड. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.
20th over भारत-95/3, रहाणे-8, रैना-0, मैक्सवेल-1-0-1-0
ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर 2 रन. अगली गेंद फिर डॉट. मैक्सवेल का अच्छा ओवर इस ओवर से महज 1 रन.
19th over भारत-94/3, रहाणे-7, रैना-0, स्टार्क-4-0-12-0
स्टार्क के इस ओवर से 3 रन. टीम इंडिया मैच से बाहर होती नजर आ रही है.
18th over भारत-91/3, रहाणे-4, रैना-0, जॉनसन-6-0-29-2
मिशेल जॉनसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं, अगली गेंद शॉर्ट पिच रहाणे ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर एक और सिंगल. पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. मिशेल जॉनसन ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर
दिया. 48 गेंद पर 34 रन बनाकर रोहित क्लीन बोल्ड हुए. बैट और पैड के बीच से
गेंद विकेट पर जा लगी.
3rd Wicket रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड
मिशेल जॉनसन ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया. 48 गेंद पर 34 रन बनाकर रोहित क्लीन बोल्ड हुए. बैट और पैड के बीच से गेंद विकेट पर जा लगी.
17th over भारत-82/2, रोहित-27, रहाणे-2, हेजलवुड-7-1-20-1
हेजलवुड 7वां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद डॉट, दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने अजिंक्य रहाणे को स्ट्राइक दी. अगली गेंद डॉट. एक और डॉट बॉल. अगली गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद डॉट.
16th over भारत-80/2, रोहित-26, रहाणे-1, जॉनसन-5-0-20-1
मिशेल जॉनसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. जॉनसन ने रोहित को घूरा और अगली गेंद बाउंसर रोहित ने सिंगल लिया. मिशेल जॉनसन की गेंद पर विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट. 5वें ओवर की तीसरी
गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में और ब्रैड हैडिन
ने लपका कैच. 13 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट विराट कोहली. मैच देखने पहुंची
अनुष्का शर्मा की शक्ल भी बाकी क्रिकेट फैन्स के साथ लटक गई. बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आए. सिंगल लेकर उन्होंने अपना खाता खोला. पांचवीं गेंद डॉट. आखिरी गेंद पर सिंगल.
2nd Wicket विराट कोहली आउट
मिशेल जॉनसन की गेंद पर विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट. 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में और ब्रैड हैडिन ने लपका कैच. 13 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट विराट कोहली. मैच देखने पहुंची अनुष्का शर्मा की शक्ल भी बाकी क्रिकेट फैन्स के साथ लटक गई.
15th over भारत-77/1, रोहित-24, विराट-1, हेजलवुड-6-1-18-1
हेजलवुड गेंदबाजी जारी रखते हुए. अपने पिछले ओवर में ब्रेकथ्रू दिलाने वाले हेजलवुड ने पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं दिया है. विराट कोहली ने 11 गेंद पर 1 रन बनाया है. मेडन ओवर.
14th over भारत-77/1, रोहित-24, विराट-1, जॉनसन-4-0-17-0
मिशेल जॉनसन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली पांच गेंद पर विराट कोई रन नहीं बना सके, आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने खाता खोला.
12th over भारत-76/1, रोहित-24, विराट-0, हेजलवुड-5-0-18-1
हेजलवुड ने पांचवें ओवर में तीन रन दिए और एक विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुड ने दिलाई पहली सफलता. 76 रनों पर भारत को पहला झटका
लगा. 41 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से धवन ने 45 रनों की पारी
खेली. हेजलवुड के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर ग्लेन
मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए.
1st Wicket शिखर धवन 45 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुड ने दिलाई पहली सफलता. 76 रनों पर भारत को पहला झटका लगा. 41 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से धवन ने 45 रनों की पारी खेली. हेजलवुड के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए.
12th over भारत-73/0, रोहित-21, धवन-45, फॉकनर-2-0-29-0
टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद रनों की रफ्तार बढ़ाई. धवन और धवन ने जेम्स फॉकनर को निशाना बनाया और उनके 2 ओवर में 29 रन जड़े डाले.
7th over भारत-30/0, रोहित-17, धवन-10, जॉनसन-1-0-6-0
गेंदबाजी में पहला बदलाव. मिशेल जॉनसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद ऑफ स्टंप से बाहर रोहित ने इसे जाने दिया. अगली गेंद पर छक्का. फाइनल लेग पर छक्का. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर भी रोहित ने बल्ला नहीं अड़ाया. चौथी गेंद पर रोहित ने स्ट्रेट खेला लेकिन कोई रन नहीं. छक्के के बाद मिशेल जॉनसन का अच्छा कमबैक. चार गेंद डॉट फेंकी.
6th over भारत-24/0, रोहित-11, धवन-10, हेजलवुड-3-0-12-0
हेजलवुड गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं दूसरी गेंद पर धवन सिंगल लिया. एक और सिंगल. अगली गेंद पर दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छा तालमेल. सिंगल लेकर छोर बदला. डॉट गेंद. डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से महज 3 रन.
5th over भारत-20/0, रोहित-11, धवन-7, स्टार्क-3-0-9-0
स्टार्क का तीसरा ओवर पहली गेंद पर सिंगल अगली गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर शर्मा ने तीन रन के लिए शॉट खेला. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील 1 रन लेगबाई से. अंपायर ने अपील ठुकराई. ओवर का अंत डॉट गेंद से.
4th over भारत-15/0, रोहित-8, शिखर धवन-6, हेजलवुड-2-0-9-0
हेजलवुड का ओवर. पहली बॉल डॉट, अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर धवन के बल्ले से निकला चौका. ओवर की चौथी गेंद पर ब्रैड हैडिन ने कैच ड्रॉप किया. भारतीय फैन्स ने चैन की सांस ली. अगली गेंद पर सिंगल.
3rd over भारत-9/0, रोहित-7, धवन-1, स्टार्क-2-0-5-0
स्टार्क गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से एक लेगबाई और सिंगल के जरिए 2 रन.
2nd over भारत-7/0, रोहित-6, धवन-1, हेजलवुड-1-0-3-0
दूसरा ओवर करने आए पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट झटकने वाले जोश हेजलवुड. इस ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने सिंगल से खाता खोला. पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने 2 रन लिए. इस ओवर से तीन रन.
1st over भारत-4/0, रोहित शर्मा-4, शिखर धवन-0, स्टार्क-1-0-4-0
329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान पर. रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क पहला ओवर फेंक रहे हैं. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद रोहित ने सीधे बल्ले से खेली लेकिन कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर कैच आउट की अपील. अंपायर धर्मसेना ने तीसरे अंपायर की मदद ली. शेन वाटसन कैच नहीं ले सके और तीसरे अंपायर ने भी नॉटआउट दिया. पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा का खूबसूरत स्क्वायर ड्राइव. चौके के साथ भारत का खाता भी खुला और रोहित का भी. आखिरी गेंद स्लिप में. इस ओवर से चार रन.
50 over ऑस्ट्रेलिया-328/7, हैडिन-7, जॉनसन-27, मोहित-10-0-75-2
मोहित शर्मा पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे हैं. पहली गेंद पर जॉनसन ने 2 रन लिए. अगली गेंद पर सिंगल. विराट कोहली ने कैच ड्रॉप किया. मोहित शर्मा की गेंद पर हैडिन ने मारा शॉट, बहुत कोशिश के बाद भी विराट कैच नहीं लपक सके. सिंगल और अगली गेंद पर मिशेल जॉनसन का चौका. दो गेंद अभी भी बची हैं. टीम इंडिया की हालत खस्ता. चौके के बाद छक्का. जॉनसन 8 गेंद पर 26 रन बना चुके हैं. पारी की आखिरी गेंद और सिंगल के साथ पारी खत्म. टीम इंडिया को 329 रनों की चुनौती.
49th over ऑस्ट्रेलिया-313/7, हैडिन-6, जॉनसन-13, शमी-10-0-68-0
मोहम्मद शमी का आखिरी ओवर. पहली गेंद पर कोई रन नहीं दूसरी गेंद पर हैडिन के सिंगल के साथ ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे. मिशेल जॉनसन ने चौके के साथ खाता खोला. शमी की शॉर्ट बॉल और जॉनसन ने इसे चार रन के लिए पहुंचाया. एक और चौका. जॉनसन ने दो बॉल पर दो चौके जड़े. अगली गेंद पर एक और चौका. अंतिम गेंद पर सिंगल. इस ओवर से 14 रन.
48th over ऑस्ट्रेलिया-299/7, हैडिन-5, जॉनसन-0, मोहित-9-0-60-2
मोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए वापस आए. चौके के साथ शेन वाटसन ने की ओवर की शुरुआत. अगली गेंद स्लोअर दो रन और ऑस्ट्रेलिया के खाते में. शॉर्ट बॉल डीप मिडविकेट और चार रन. वाटसन के बल्ले से निकला चौका. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. मोहित शर्मा के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शेन वाटसन आउट. शॉर्ट बॉल और बाउंड्री के चक्कर वाटसन रहाणे को कैच थमा बैठे. 30 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए वाटसन. मिशेल जॉनसन आए बल्लेबाजी के लिए. ओवर का अंत हैडिन के सिंगल के साथ.
7th Wicket शेन वाटसन आउट
मोहित शर्मा के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शेन वाटसन आउट. शॉर्ट बॉल और
बाउंड्री के चक्कर वाटसन रहाणे को कैच थमा बैठे. 30 गेंद पर 28 रन बनाकर
आउट हुए वाटसन. मिशेल जॉनसन आए बल्लेबाजी के लिए.
47th over ऑस्ट्रेलिया-288/6, वाटसन-18, हैडिन-4, यादव-9-0-72-4
उमेश यादव को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर सिंगल. डीप मिडविकेट पर सिंगल. फॉकनर को लेग साइड पर मिली गेंद और उन्होंने चौका जड़ा. उमेश यादव के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स फॉकनर क्लीन बोल्ड. 12 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए फॉकनर. ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों पर छठा झटका. ब्रैड हैडिन बल्लेबाजी के लिए आए. दो गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर का अंत चौके से.
6th Wicket उमेश यादव ने जेम्स फॉकनर क्लीन बोल्ड
उमेश यादव के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स फॉकनर क्लीन बोल्ड. 12 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए फॉकनर. ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों पर छठा झटका.
46th over ऑस्ट्रेलिया-279/5, वाटसन-17, फॉकनर-17, जडेजा-10-0-56-0
जडेजा गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर फॉकनर ने लगाया छक्का. अगली गेंद पर रैना की अच्छी फील्डिंग. अगली गेंद पर चूके वाटसन कोई रन नहीं. एक और डॉट गेंद. एक और डॉट बॉल. ओवर का अंत सिंगल के साथ.
45th over ऑस्ट्रेलिया-271/5, वाटसन-16, फॉकनर-10, शमी-9-0-54-0
शमी का ओवर पहली गेंद पर सिंगल फिर शॉट गेंद और वाटसन ने 3 रन पूरे किए. अगली गेंद धोनी के सिर के ऊपर से चार रन के लिए. एक और चौका. फॉकनर ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलाते हुए. अगली गेंद पर सिंगल. इस ओवर से 13 रन आ चुके हैं. अच्छी गेंद कोई रन नहीं.
44th over ऑस्ट्रेलिया-258/5, वाटसन-13, फॉकनर-1, अश्विन-10-0-42-1
आर अश्विन अपना आखिरी ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली तीन गेंद पर वाटसन कोई रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर 2 रन. पांचवीं गेंद भी डॉट. ओवर का अंत सिक्स के साथ. इस ओवर से 8 रन.
43rd over ऑस्ट्रेलिया-250/5, वाटसन-5, फॉकनर-1, मोहित-8-0-49-1
माइकल क्लार्क आउट. मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली ही
गेंद पर क्लार्क मिडविकेट के ऊपर से चौका मारना चाहते थे रोहित शर्मा ने
थोड़ा सा ऊंचा उठकर कैच लपका. 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए क्लार्क.
ऑस्ट्रेलिया को 248 रनों पर पांचवां झटका. जेम्स फॉकनर बल्लेबाजी के लिए आए. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर फॉकनर ने खाता खोला. पांचवीं गेंद पर भी सिंगल. डॉट के साथ ओवर खत्म.
5th Wicket माइकल क्लार्क आउट
माइकल क्लार्क आउट. मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली ही गेंद पर क्लार्क मिडविकेट के ऊपर से चौका मारना चाहते थे रोहित शर्मा ने थोड़ा सा ऊंचा उठकर कैच लपका. 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए क्लार्क. ऑस्ट्रेलिया को 248 रनों पर पांचवां झटका.
42nd over ऑस्ट्रेलिया-248/4, वाटसन-4, क्लार्क-10, जडेजा-9-0-48-0
रविंद्र जडेजा का ओवर पहली गेंद पर क्लार्क ने चौका जड़ा. अगली गेंद डॉट फिर सिंगल. इस ओवर से 5 रन आ चुके हैं. फिर एक डॉट गेंद. पांचवीं गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ.
41st over ऑस्ट्रेलिया-241/4, वाटसन-3, क्लार्क-4, शमी-8-0-42-0
मोहम्मद शमी को गेंदबाजी की कमान थमाई गई. पहली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर एक सिंगल और फिर डॉट गेंद. पांचवीं गेंद बाउंसर. शेन वाटसन के सामने बाउंसर टेकनीक अपनाते हुए शमी. आखिरी गेंद डॉट, इस ओवर से 2 रन.
40th over ऑस्ट्रेलिया-239/4, वाटसन-2, क्लार्क-3, जडेजा-8-0-41-0
गेंदबाजी के लिए रविंद्र जडेजा को वापस बुलाया गया. क्लार्क और वाटसन ने सिंगल्स के जरिए इस ओवर से 4 रन बटोरे.
39th over ऑस्ट्रेलिया-235/4, वाटसन-0, क्लार्क-1, यादव-8-0-63-3
उमेश यादव का ओवर पहली गेंद पर फिंच कोई रन नहीं बना सके, उमेश यादव का 8वां ओवर. दूसरी गेंद पर एरोन फिंच शॉर्ट गेंद के लपेटे में
आए, हवा में शॉट खेल बैठे. बल्ले का किनारा लेकर गेंद गई मिडविकेट में और
शिखर धवन ने अच्छा कैच लपका. माइकल क्लार्क बल्लेबाजी के लिए आए. इस ओवर से 2 रन और एक विकेट.
4th Wicket एरोन फिंच आउट
उमेश यादव का 8वां ओवर. दूसरी गेंद पर एरोन फिंच शॉर्ट गेंद के लपेटे में आए, हवा में शॉट खेल बैठे. बल्ले का किनारा लेकर गेंद गई मिडविकेट में और शिखर धवन ने अच्छा कैच लपका.
38th over ऑस्ट्रेलिया-233/3, फिंच-81, वाटसन-0, अश्विन-9-0-34-1
आर अश्विन की गेंदबाजी में वापसी. पहली गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया. मैक्सवेल के सामने आर अश्विन. आर अश्विन के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर
पर शॉट खेला बॉल सीधा गई अजिंक्य रहाणे के हाथ में. 232 रन पर गिरा तीसरा
विकेट. मैक्सवेल 14 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. शेन वाटसन बल्लेबाजी के लिए आए. इस ओवर से 2 रन और एक विकेट.
3rd Wicket मैक्सवेल आउट, अश्विन ने लिया विकेट
आर अश्विन के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर शॉट खेला बॉल सीधा गई अजिंक्य रहाणे के हाथ में. 232 रन पर गिरा तीसरा विकेट. मैक्सवेल 14 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए.
37th over ऑस्ट्रेलिया-231/2, फिंच-79, मैक्सवेल-23, उमेश-7-0-61-2
उमेश यादव की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. सिंगल. अगली गेंद पर मैक्सवेल ने शानदार चौका जड़ा. चौके के बाद मैक्सवेल का छक्का. अगली गेंद पर अच्छी फील्डिंग कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद और एक और चौका. मैक्सवेल इसीलिए आए हैं. वो अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. आखिरी गेंद पर रहाणे की अच्छी फील्डिंग कोई रन नहीं. पावरप्ले के 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन बटोरे और एक विकेट गंवाया.
36th over ऑस्ट्रेलिया-216/2, फिंच-79, मैक्सवेल-9, शमी-7-0-40-0
गेंदबाजी जारी रखते हुए शमी. पहली गेंद हवा में थर्डमैन की ओर दो रन ऑस्ट्रेलिया के खाते में. अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद लेग स्टंप पर और फिंच ने चौके के लिए गेंद भेजी. अगली गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ.
35th over ऑस्ट्रेलिया-206/2, फिंच-73, मैक्सवेल-5, उमेश-6-0-47-2
उमेश यादव को गेंदबाजी अटैक में वापस बुलाया गया. उमेश यादव ने आते ही
ब्रेकथ्रू दिलाया. उमेश यादव की बाउंसर और डीप स्क्वायर लेग पर रोहित शर्मा
ने लपका कैच. 93 गेंद पर 105 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ. बल्लेबाजी के लिए मैक्सवेल आए. अगली दो गेंद वाइड. फिर लेग बाई से एक रन. मैक्सवेल ने चौके से खाता खोला. इस ओवर की तीसरी वाइड. फिर डॉट गेंद. पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं. ओवर का अंत सिंगल के साथ.
2nd Wicket स्टीव स्मिथ आउट
उमेश यादव को गेंदबाजी अटैक में वापस बुलाया गया. उमेश यादव ने आते ही ब्रेकथ्रू दिलाया. उमेश यादव की बाउंसर और डीप स्क्वायर लेग पर रोहित शर्मा ने लपका कैच. 93 गेंद पर 105 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ.
34th over ऑस्ट्रेलिया-197/1, फिंच-73, स्मिथ-105, मोहित-7-0-47-0
मोहित शर्मा की गेंद और फिंच ने जड़ा छक्का. अगली गेंद पर सिंगल फिर डॉट गेंद. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. अगली गेंद पर चौका इस ओवर से 11 रन आ चुके हैं. अगली गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत चौके से.
33rd over ऑस्ट्रेलिया-181/1, फिंच-62, स्मिथ-100, शमी-6-0-30-0
गेंदबाजी के लिए शमी को बुलाया गया. पहली दो गेंद पर स्मिथ कोई रन नहीं बना सके. अगली गेंद पर चार रन. स्मिथ सेंचुरी के करीब बढ़ते हुए. अगली बॉल स्लोअर कोई रन नहीं फिर स्मिथ के बल्ले से निकला छक्का. स्मिथ ने चौके के साथ सेंचुरी पूरी की. वर्ल्ड कप में स्मिथ की पहली सेंचुरी.
32nd over ऑस्ट्रेलिया-167/1, फिंच-62, स्मिथ-86, अश्विन-8-0-32-0
अश्विन का आठवां ओवर. पहली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 रन और जुड़े. फिर रोहित की मिसफील्ड दो रन और ऑस्ट्रेलिया के खाते में. अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील. अंपायर ने ठुकराई. ओवर का अंत डॉट गेंद से.
31st over ऑस्ट्रेलिया-161/1, फिंच-57, स्मिथ-85, मोहित-6-0-31-0
मोहित शर्मा की पहली ही गेंद पर स्मिथ ने चौका जड़ा. अगली गेंद डॉट फिर सिंगल. चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील अंपायर ने ठुकराई अपील. अगली गेंद डॉट. ओवर का अंत सिंगल के साथ.
30th over ऑस्ट्रेलिया-155/1, फिंच-56, स्मिथ-80, अश्विन-7-0-26-0
अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं दूसरी गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया. सिंगल अगली गेंद पर. इस ओवर से दो सिंगल के साथ दो रन.
29th over ऑस्ट्रेलिया-153/1, फिंच-55, स्मिथ-79, मोहित-5-0-25-0
मोहित शर्मा को गेंदबाजी में वापस बुलाया गया. पहली दो गेंद पर स्मिथ कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर स्मिथ ने दो रन लिए. अगली गेंद पर सिंगल के साथ ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे. अगली गेंद पर तेज सिंगल. दोनों बल्लेबाज अच्छे रनरेट के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. ओवर का अंत 2 रन के साथ. इस ओवर से 6 रन जुड़े ऑस्ट्रेलिया के खाते में.
28th over ऑस्ट्रेलिया-147/1, फिंच-54, स्मिथ-74, अश्विन-6-0-24-0
अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर 2 रन फिर दो गेंद पर दो सिंगल. अगली गेंद डॉट. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ. इस ओवर से 4 रन.
27th over ऑस्ट्रेलिया-143/1, फिंच-51, स्मिथ-73, जडेजा-7-0-37-0
जडेजा का ओवर. पहली गेंद डॉट अगली गेंद पर स्मिथ का सिंगल. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर फिंच ने पचास रन पूरे किए. 82 गेंद पर बनाए 50 रन. फिंच के वनडे करियर की 7वीं हाफसेंचुरी. चौथी और पांचवीं गेंद पर सिंगल और ओवर का अंत 4 रन से.
26th over ऑस्ट्रेलिया-135/1, फिंच-49, स्मिथ-67, अश्विन-5-0-20-0
अश्विन की गेंदबाजी. पहली गेंद डॉट. दूसरी गेंद स्मिथ ने मारी और अश्विन के हाथ से लगकर गेंद स्टंप पर. रनआउट की अपील. अंपायर ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया लेकिन फिंच सेफ. अगली गेंद डॉट और फिर सिंगल. आखिरी गेंद पर 2 रन.
25th over ऑस्ट्रेलिया-132/1, फिंच-47, स्मिथ-66, जडेजा-6-0-29-0
रविंद्र जडेजा का ओवर पहली दो गेंद डॉट, अगली गेंद पर सिंगल. ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ का छक्का. और फिर सिंगल. इस ओवर से 8 रन.
24th over ऑस्ट्रेलिया-124/1, फिंच-46, स्मिथ-59, अश्विन-4-0-17-0
अश्विन के इस ओवर से 6 रन. पहली गेंद पर तीन रन उसके बाद तीन सिंगल्स.
23rd over ऑस्ट्रेलिया-118/1, फिंच-44, स्मिथ-55, जडेजा-5-0-21-0
जडेजा का पांचवां ओवर. पहली दो गेंद पर फिंच और स्मिथ ने सिंगल्स लिए. तीसरी गेंद डॉट. चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की तेज अपील. जडेजा ने रेफरल लिया. धोनी हालांकि बहुत कॉन्फिडेंट नजर नहीं आए लेकिन जडेजा ने रेफरल लिया. पांचवीं और आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ ओवर खत्म.
22nd over ऑस्ट्रेलिया-114/1, फिंच-42, स्मिथ-53, अश्विन-3-0-11-0
आर अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर फिंच कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद शॉर्ट और वाइड फिंच ने कट करके चार रन बटोरे. ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन फिर सिंगल के साथ ओवर खत्म.
21st over ऑस्ट्रेलिया-107/1, फिंच-35, स्मिथ-53, जडेजा-4-0-17-0
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया और फिर आखिरी गेंद पर फिंच ने. इस ओवर से महज दो रन. ऑस्ट्रेलिया का विकेट झटकने के लिए रनों पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी.
20th over ऑस्ट्रेलिया-105/1, फिंच-34, स्मिथ-52, अश्विन-2-0-4-0
आर अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर सिंगल चौथी गेंद पर लेगबाई से 3 रन. पांचवीं गेंद पर सिंगल और डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
19th over ऑस्ट्रेलिया-100/1, फिंच-34, स्मिथ-50, जडेजा-3-0-15-0
दूसरे छोर से भी स्पिन अटैक. रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करते हुए. पहली गेंद पर सिंगल. स्मिथ स्ट्राइक पर और 49 रन बना चुके हैं. अगली दो गेंद डॉट. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्मिथ ने पचास रन पूरे किए. वनडे क्रिकेट में उनका 7वां पचासा. जबकि वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा. 53 गेंद पर 6 चौकों की मदद से स्मिथ ने बनाए 50 रन. और इस सिंगल के साथ ऑस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हो गए.
18th over ऑस्ट्रेलिया-98/1, फिंच-33, स्मिथ-49, अश्विन-1-0-2-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव. धोनी ने आर अश्विन को गेंद थमाई. पहली गेंद पर सिंगल अगली गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद भी डॉट. चौथी गेंद पर भी फिंच को रन बनाने का मौका नहीं मिला. पांचवीं गेंद पर सिंगल और डॉट के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से 2 रन.
17th over ऑस्ट्रेलिया-96/1, फिंच-32, स्मिथ-48, मोहित-4-0-19-0
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर स्मिथ ने दो रन लिए. अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट. अगली बॉल डॉट. तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल. मोहित अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया को इस समय विकेट की सख्त जरूरत. दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑफस्टंप के बाहर रूम मिला और फिंच ने चौका जड़ा. डॉट के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से 7 रन.
16th over ऑस्ट्रेलिया-89/1, फिंच-28, स्मिथ-45, जडेजा-2-0-13-0
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर सिंगल और दूसरी गेंद पर चार रन. अगली गेंद डॉट. फिंच ने फिर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद डॉट और आखिरी गेंद पर सिंगल.
15th over ऑस्ट्रेलिया-82/1, फिंच-23, स्मिथ-43, मोहित-3-0-12-0
मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर भी सिंगल. तीसरी गेंद डॉट. चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर सिंगल, ओवर का अंत भी सिंगल से. इस ओवर से 5 रन.
14th over ऑस्ट्रेलिया-77/1, फिंच-21, स्मिथ-40, जडेजा-1-0-6-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव रविंद्र जडेजा को धोनी ने गेंद थमाई. पहली दो गेंद डॉट फिर सिंगल. चौथी गेंद पर भी सिंगल. विराट से थोड़ी सी मिसफील्ड और ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक रन और जुड़ गया. ओवर का अंत 3 रन के साथ. इस ओवर से 6 रन.
13th over ऑस्ट्रेलिया-71/1, फिंच-19, स्मिथ-36, मोहित-2-0-7-0
मोहित शर्मा की पहली ही गेंद पर फिंच ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर भी सिंगल, चौथी और पांचवीं गेंद डॉट. इस ओवर से 6 रन आ चुके हैं. ओवर का अंत लेगबाई रन से.
12th over ऑस्ट्रेलिया-64/1, फिंच-14, स्मिथ-35, विराट-1-0-7-0
गेंदबाजी में बदलाव विराट कोहली को गेंदबाजी थमाई गई, ऐसा धोनी ही कर सकते हैं. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया. चौथी गेंद विराट ने शॉर्ट फेंकी और स्मिथ ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ. इस ओवर से 7 रन.
11th over ऑस्ट्रेलिया-57/1, फिंच-12, स्मिथ-30, मोहित शर्मा-1-0-1-0
गेंदबाजी में पहला बदलाव. मोहिश शर्मा को धोनी ने गेंद थमाई. पहली गेंद पर फिंच ने सिंगल लेकर छोर बदला. फिंच ने डॉट गेंद खेली. स्लोअर बॉल कोई रन नहीं. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. मोहित अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पेस का अच्छा मिश्रण करते हुए. इस ओवर से महज एक रन.
10th over ऑस्ट्रेलिया-56/1, फिंच-11, स्मिथ-30, उमेश-5-0-39-1
उमेश यादव का ओवर और पहली दो गेंद पर स्मिथ ने दो चौके जड़े. पहला चौका प्वॉइंट और कवर प्वॉइंट के बीच में और दूसरा मिडविकेट पर. तीसरी गेंद डॉट. चौथी और पांचवीं गेंद पर फिर चौका. स्मिथ टीम इंडिया के खिलाफ काफी अच्छी फॉर्म में रहे हैं. ओवर का अंत डॉट गेंद से.
9th over ऑस्ट्रेलिया-40/1, फिंच-11, स्मिथ-14, शमी-5-0-16-0
शमी के इस ओवर की शुरुआत सिंगल के साथ. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लेकर फिंच को मौका दिया. पांचवीं गेंद डॉट. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.
8th over ऑस्ट्रेलिया-38/1, फिंच-10, स्मिथ-13, उमेश-4-0-23-1
उमेश यादव गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर फिंच ने सिंगल लेकर छोर बदला. तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा की अच्छी फील्डिंग, कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.
7th over ऑस्ट्रेलिया-34/1, फिंच-8, स्मिथ-11, शमी-4-0-14-0
शमी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद भी अच्छी लाइन लेंथ की, कोई रन नहीं. ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर भी शमी ने कोई रूम नहीं दिया. लेग साइड पर भटके शमी, अंपायर ने वाइड का इशारा किया. ओवर का अंत डॉट गेंद से.
6th over ऑस्ट्रेलिया-32/1, फिंच-8, स्मिथ-10, उमेश-3-0-19-1
उमेश यादव की गेंद पर स्मिथ और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. अंपायर ने ठुकराई. अगली गेंद आउटस्विंगर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लेकर छोर बदला. अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की पांचवीं गेंद पर फिंच आउट होते होते बचे. उमेश का अच्छा ओवर.
5th over ऑस्ट्रेलिया-31/1, फिंच-8, स्मिथ-9, शमी-3-0-12-0
शमी के इस ओवर की शुरुआत फिंच ने चौके से की. खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव. अगली गेंद पर दो रन और. तीसरी गेंद को फिंच ने विकेटकीपर के पास जाने देने में ही भलाई समझी. अगली गेंद सीधे प्वाइंट फील्डर के पास कोई रन नहीं. अगली गेंद थर्ड मैन पर खेलकर फिंच ने सिंगल लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने बाउंड्री पर अच्छी फील्डिंग करते हुए टीम के लिए एक रन बचाया. ऑस्ट्रेलिया के खाते में 3 रन और जुड़े.
4th over ऑस्ट्रेलिया-21/1, फिंच-1, स्मिथ-6, उमेश-2-0-18-1
उमेश यादव की पहली गेंद पर डेविड वार्नर आउट. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर
डेविड वार्नर छक्का जड़ने की कोशिश में विराट कोहली को कैच थमा बैठे.
ऑस्ट्रेलिया को 15 रन पर पहला विकेट मिला. वार्नर 7 गेंद पर 12 रन बनाकर
आउट. स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही दो रन लेकर खाता खोला. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर बढ़िया चौका और फिर दो गेंद डॉट. भारत के लिए अच्छा ओवर.
1st Wicket डेविड वार्नर आउट
उमेश यादव की पहली गेंद पर डेविड वार्नर आउट. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर छक्का जड़ने की कोशिश में विराट कोहली को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया को 15 रन पर पहला विकेट मिला. वार्नर 7 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट.
3rd over ऑस्ट्रेलिया-15/0, फिंच-1, वार्नर-12, शमी-2-0-2-0
शमी ने पहला ओवर काफी अच्छा किया था. दूसरे ओवर की शुरुआत वाइड से. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की दूसरी लीगल डिलीवरी पर एलबीडब्ल्यू की अपील अंपायर ने ठुकराई. गेंद की हाइट थोड़ी ज्यादा थी. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. शमी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं. इनसाइड एज लेकर गेंद लेग साइड में गई. एक और अच्छा ओवर.
2nd over ऑस्ट्रेलिया-14/0, फिंच-1, वार्नर-12, उमेश-1-0-12-0
उमेश यादव दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए आए. डेविड वार्नर ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा. ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला चौका. अगली गेंद विकेट टू विकेट. वार्नर ने सीधे बल्ले से शॉट खेला, कोई रन नहीं. अगली गेंद पर तेज सिंगल. गेंद को पुश करते ही दौड़ पड़े वार्नर. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद थोड़ी देर हवा में, गली में कोई फील्डर नहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक रन और जुड़ा. आखिरी गेंद पर छक्का. इस ओवर से 12 रन.
1st over ऑस्ट्रेलिया-2/0, फिंच-0, वार्नर-1, शमी-1-0-1-0
ऑस्ट्रेलिया की ओर एरोन फिंच पहली बॉल का सामना करेंगे. उनका साथ दूसरे छोर पर डेविड वार्नर देंगे. भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं. पहली गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर बीट हुए फिंच. अगली गेंद पर भी कोई रन नहीं. तीसरी गेंद लेग साइड पर. एलबीडब्ल्यू की अपील, लेग बाई से ऑस्ट्रेलिया को एक रन मिला. चार गेंद पर एक रन. शमी की एक और अच्छी गेंद. ओवर की पांचवीं गेंद पर वार्नर ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला. आखिरी बॉल डॉट. इस ओवर से दो रन.
Match Details वार्नर और फिंच करेंगे पारी का आगाज
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच पारी का आगाज कर रहे हैं.
National anthem नेशनल एंथम के लिए दोनों टीमें मैदान पर
दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर पहुंची. पहले भारतीय राष्ट्रगान 'जन गण मन...' हुआ. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान हुआ. दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. और अब मैच शुरू होने जा रहा है.
Pick the balls शमी और उमेश यादव ने चुनी सेमीफाइनल के लिए बॉल
सेमीफाइनल की शुरुआत जिस बॉल से होगी उसे मोहम्मद शमी ने चुन लिया है. अब देखना होगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस पर कैसी शुरुआत करते हैं.
Yadav and Shami pick the balls for today! How many #AUS wickets will they pick up? http://t.co/ffMSSZHlls #INDvAUS pic.twitter.com/LhHQcvlG1u
— ICC (@ICC) March 26, 2015
Playing 11 दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं
दोनों टीमों के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं.
प्लेइंग इलेवन-
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
भारत
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी.
Toss result ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला.
Warm up मैच से पहले टीम इंडिया के गेंदबाज वार्म अप करते नजर आए
दूसरा सेमीफाइनल शुरू होने से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के गेंदबाज वार्म अप करते नजर आए.
The #Ind bowlers warming up here on the @SCG ahead of #INDvAUS #cwc15 https://t.co/YWhSTC9bUi
— ICC (@ICC) March 26, 2015
Fans mania सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट फैन्स पहुंचे
भारत ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तैयार है. क्रिकेट फैन्स भी मैदान पर पहुंच चुके हैं.
With a little more than an hour to go the fans are streaming into the @scg! #INDvAUS pic.twitter.com/27kGKK5dEu
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 26, 2015
Pitch report पिच धीमी होने की उम्मीद, स्पिनरों को मिल सकती है मदद
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 11 पिचें हैं, जिनमें से 1 रिटायर हो चुकी है. सेमीफाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिच पर घास की मांग की थी जिससे उसके तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और उछाल मिल सके लेकिन आईसीसी ने इससे साफ इनकार कर दिया. ऐसे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिच धीमी होने की संभावना है, जो स्पिन गेंदबाजों को भी मदद दे सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई विशेषज्ञ स्पिनर नहीं है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस भी बड़ा फैक्टर नहीं होगा. यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी जीत चुकी है और चेज करने वाली भी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पिच को लेकर भी निराशा ही हाथ लगी है.
Head to head रिकॉर्ड्स के आधार पर भारी ऑस्ट्रेलियाई टीम
अब तक हुए 11 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर भी इन दोनों टीमों में से पलड़ा कंगारुओं का ही भारी है. इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 10 मैच हुए हैं और टीम इंडिया केवल 3 बार ही जीती. इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने अब तक कुल 74 वर्ल्ड कप मैचों में से 46 जीती (62.16 फीसदी) है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 82 वर्ल्ड कप मैचों में से 60 जीत (73.17 फीसदी) कर कहीं आगे है. एक और फैक्ट, भले ही टीम इंडिया लगातार 12वीं जीत की तलाश में उतरेगी लेकिन लगातार जीत का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम पर ही है, वो भी 25 मैच लगातार जीतने का.
एससीजी पर टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 14 वनडे खेली चुकी है लेकिन पिछले 35 सालों के इतिहास में इस ग्राउंड पर सात साल पहले एकमात्र जीत मिली थी. वैसे इसी मैदान पर अन्य टीमों खिलाफ उसका रिकॉर्ड 100 फीसदी जीत का रहा है. इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को यहां वो एक-एक वनडे हरा चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां 125 वनडे में 82 जीत के आंकड़े के साथ उतरेगी. पिछले दो सालों से वो यहां एक भी वनडे नहीं हारा है. इस टूर्नामेंट में भी उसे इस मैदान पर एक मैच जीतने का अनुभव है. मैक्सवेल ने तो उस मैच में शतक भी जड़ा था. इस टूर्नामेंट में यहां चार मैच खेले गए हैं जिसमें 48,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमी अब तक 29 छक्के देख चुके हैं.
Match Details सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तैयार, भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और भारत
टूर्नामेंटः वर्ल्ड कप 2015
दूसरा सेमीफाइनल
मैचः ऑस्ट्रेलियाvsभारत
मैदानः सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऑस्ट्रेलियाएरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस/जोश हेजलवुड.
भारत
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी.