scorecardresearch
 

IND vs BAN 2nd ODI: पल पल का अपडेट

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

Advertisement
X
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Advertisement

Dhoni said हमें पता है क्या गलत हुआ: धोनी
मैच प्रेजेंटेशन में धोनी बोले, 'बहुत आसान है ये देखना कि हमारे लिए क्या गलत गया. हमें रन बनाना चाहिए था. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जब भी साझेदारी हुई हमने विकेट गंवा दिया. ऐसे मैच में आपको रिस्क लेने की जरूरत होती है. लेकिन आप एक-दो विकेट साथ में गंवाते हैं तो मैच में वापसी मुश्किल हो जाती है. अगर बोर्ड पर महज 200 रन होते हैं तो विरोधी टीम के लिए इसे हासिल करना बहुत आसान हो जाता है.'

MoM मुस्तफिजुर बने मैन ऑफ द मैच
6 विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Big Win इस जीत के बड़े मायने
बांग्लादेश इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंच गया है. अब पाकिस्तान या वेस्टइंडीज में से किसी एक टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बैठना पड़ेगा. होमग्राउंड पर यह बांग्लादेश की लगातार 10वीं जीत है. भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती है.

Advertisement

Match over बांग्लादेश- 200/4 (38 over) शाकिब-51, शब्बीर-22, पटेल-7-0-48-1
36वां ओवर- बांग्लादेश ने बैटिंग पावरप्ले लिया. रविंद्र जडेजा का ओवर और पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर सिंगल. शाकिब के पास ही अगले ओवर में स्ट्राइक होगी.

37वां ओवर- कुलकर्णी की गेंद लेग पर और शाकिब ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद को शब्बीर ने चार रन के लिए भेजा. अगली गेंद बाउंसर, शब्बीर मैदान पर गिरे लेकिन स्टंप पर गिरने से खुद को बचाया. खूबसूरत चौका जीत के बेहद करीब बांग्लादेश. अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद वाइड. ओवर का अंत शाकिब के सिंगल के साथ.

38वां ओवर- अक्षर पटेल का ओवर, पहली गेंद पर चौका जड़कर शाकिब अल हसन ने पचासा पूरा किया. 58 बॉल पर 50 रनों की शानदार पारी. इसके बाद तीन गेंद डॉट और फिर दो सिंगल के साथ बांग्लादेश ने यह मैच जीत लिया. चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंच गई है बांग्लादेश. इसके साथ ही बांग्लादेश ने पहली बार भारत को वनडे सीरीज में हराया है. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

 

 

Shakib 50 शाकिब अल हसन का पचासा
38वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर शाकिब अल हसन ने पचासा पूरा किया. 58 बॉल पर 50 रनों की शानदार पारी.

Advertisement

35th Over बांग्लादेश-181/4, शाकिब-43, शब्बीर-12, कुलकर्णी-6-0-30-1
31वां ओवर- धवल कुलकर्णी की बॉलिंग अटैक में वापसी. पहली गेंद पर शाकिब का सिंगल फिर लेग बाई से 1 रन और बांग्लादेश के खाते में जुड़ा. अंपायर ने अगली गेंद वाइड करार दी. तीसरी लीगल डिलीवरी डॉट. शाकिब ने चौथी गेंद पर बल्ले का फेस खोलकर चौका जड़ डाला. अगली गेंद डीप में खेलकर सिंगल बांग्लादेश के खाते में जुड़ा. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

32वां ओवर- रविंद्र जडेजा का ओवर, पहली गेंद पर शब्बीर ने सिंगल लिया. अगली गेंद डॉट. फिर एक सिंगल. एक और सिंगल. जीत की ओर बढ़ता बांग्लादेश. शाकिब के आंख में कुछ गया उन्होंने बीच में मैच रोका, अंपायर से कुछ कहासुनी. मैच शुरू और शाकिब ने सिंगल लिया. शब्बीर ने भी सिंगल लिया और ओवर खत्म.

33वां ओवर- कुलकर्णी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अगली गेंद लेग साइड पर और बांग्लादेश की जीत से दूरी एक रन और कम हुई. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर एक और सिंगल. स्लोअर बॉल, कोई रन नहीं. वाइड गेंद. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

34वां ओवर- जडेजा का ओवर, पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल. एक और सिंगल. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 30 से भी कम रन की जरूरत. एक और सिंगल.

Advertisement

35वां ओवर- धवल कुलकर्णी का ओवर, शाकिब ने सिंगल के लिए खेला शॉट. शब्बीर का खूबसूरत चौका. अगली गेंद सीधे फील्डर के पास, कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

 

30th Over बांग्लादेश-154/4, शाकिब-30, शब्बीर-1, जडेजा-4-0-19-0
26वां ओवर- अक्षर पटेल के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल, फिर चौका. अगली ही गेंद रहीम ने छक्के के लिए भेजी. फिर रहीम का सिंगल. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं तो ओवर का अंत शाकिब के चौके के साथ. इस ओवर से 16 रन.

27वां ओवर- सुरेश रैना को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर रहीम ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर शाकिब का शानदार चौका. फिर सिंगल. जीत के करीब पहुंचती बांग्लादेशी टीम. फिर एक सिंगल. अगली गेंद डॉट. एक और सिंगल के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से 8 रन.

28वां ओवर- रविंद्र जडेजा का ओवर. इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 4 रन जुड़े.

29वां ओवर- रैना का ओवर, पहली गेंद डॉट फिर सिंगल शाकिब के खाते में. तीसरी गेंद पर मुशफिकुर का शॉट और दो रन और मेजबान टीम के खाते में जुड़े. इसके बाद 2 गेंद डॉट और ओवर का अंत 3 रन के साथ. इस ओवर से 6 रन.

Advertisement

30वां ओवर- पहली गेंद पर मुशफिकुर रहीम दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए. रोहित शर्मा का शानदार थ्रो और एम एस धोनी के प्रजेंस ऑफ माइंड के चलते भारत को यह विकेट मिला. मुशफिकुर 34 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. 152 पर मेजबान टीम को चौथा झटका लगा. बल्लेबाजी के लिए शब्बीर रहमान आए. आते ही सिंगल से खाता खोला. इस ओवर से 1 विकेट और तीन रन.

 

4th Wicket मुशफिकुर रनआउट, भारत को चौथी सफलता
30वें ओवर की पहली गेंद पर मुशफिकुर रहीम दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए. रोहित शर्मा का शानदार थ्रो और एम एस धोनी के प्रजेंस ऑफ माइंड के चलते भारत को यह विकेट मिला. मुशफिकुर 34 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. 152 पर मेजबान टीम को चौथा झटका लगा.

25th Over बांग्लादेश-117/3, मुशफिकुर-12, शाकिब-14, अश्विन-10-2-32-1
21वां ओवर- अश्विन का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर शाकिब ने 2 रन के लिए शॉट खेला. तीसरी गेंद पर चौका, चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

22वां ओवर- पटेल का ओवर, पहली गेंद पर शाकिब ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने स्लिप में मुशफिकुर का कैच टपकाया, और बांग्लादेश के खाते में 2 रन और जुड़ गए. अगली चार गेंद पर कोई रन नहीं. रैना का यह कैच टपकाना टीम इंडिया को काफी महंगा पड़ सकता है.

Advertisement

23वां ओवर- अश्विन का ओवर पहली गेंद पर 2 रन फिर डॉट और तीसरी गेंद पर शाकिब ने हवा में शॉट खेला. गेंद विराट कोहली के पास गिरी, एक रन. फिर एक डॉट बॉल. ओवर से 3 रन.

24वां ओवर- अक्षर पटेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर लेग बाई से सिंगल, फिर डॉट गेंद. तीसरी गेंद पर भी सिंगल. चौथी गेंद क्रीज से बाहर निकल कर शाकिब ने सिंगल के लिए खेली. ओवर से 3 रन.

25वां ओवर- अश्विन का ओवर पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. शाकिब स्ट्राइक पर हैं. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. अश्विन का आखिरी ओवर. पांचवीं गेंद पर सिंगल. अंपायर ने वाइड का इशारा दिया. डॉट बॉल के साथ अश्विन के 10 ओवर का कोटा पूरा. अश्विन ने 10 ओवर में 2 मेडन, 32 रन और 1 विकेट लिया.

 

20th Over बांग्लादेश-99/3, मुशफिकुर-9, शाकिब-1, पटेल-3-0-21-1
16वां ओवर- गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल को बुलाया गया. पहली गेंद डॉट तो अगली गेंद पर सौम्य सरकार ने शानदार छक्का जड़ा. फिर सिंगल और लिट्टन के बल्ले से निकला शानदार चौका. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. एक और चौके साथ ओवर खत्म. भारत की हालत खस्ता.

17वां ओवर- आर अश्विन का ओवर, पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर आर अश्विन को पहला विकेट मिला. अश्विन ने सौम्य सरकार को पवेलियन भेजा. 47 गेंद पर 34 रन बनाकर सौम्य एलबीडब्ल्यू आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम आए हैं. अश्विन का विकेट मेडन ओवर.

Advertisement

18वां ओवर- अक्षर का दूसरा ओवर. पहली 3 गेंद पर कोई रन नहीं. फिर सिंगल. एक और डॉट बॉल. ओवर का अंत मुशफिकुर के चौके के साथ.

19वां ओवर- अश्विन का 7वां ओवर, लिट्टन क्रीज के बाहर आकर शॉट खेलना चाहते थे चूके, कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर सिंगल. बढ़िया शॉट और चार रन. अगली गेंद पर सिंगल. एक और सिंगल. डॉट बॉल के साथ ओवर खत्म.

20वां ओवर- अक्षर का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान धोनी को कैच थमाकर आउट हुए. अक्षर पटेल के खाते में यह विकेट गया. लिट्टन 41 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए, धोनी को 98 रनों पर तीसरा झटका लगा. शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही सिंगल लेकर खाता खोला. इस ओवर से 1 रन और 1 विकेट.

 

3rd Wicket अक्षर पटेल ने लिट्टन को भेजा पवेलियन
लिट्टन दास 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान धोनी को कैच थमाकर आउट हुए. अक्षर पटेल के खाते में यह विकेट गया. लिट्टन 41 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए, धोनी को 98 रनों पर तीसरा झटका लगा.

2nd Wicket अश्विन ने सौम्य को भेजा पवेलियन
17वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन को पहला विकेट मिला. अश्विन ने सौम्य सरकार को पवेलियन भेजा. 47 गेंद पर 34 रन बनाकर सौम्य एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

15th Over बांग्लादेश-71/1, सौम्य-27, लिट्टन-27, अश्विन-5-1-13-0
11वां ओवर- आर अश्विन की गेंदबाजी में वापसी. पहली 3 गेंद पर पर कोई रन नहीं फिर लेग बाई से एक रन. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. ओवर से महज एक लेग बाई रन तो अश्विन के खाते में 1 मेडन ओवर.

12वां ओवर- रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. आते ही लेग साइड पर लिट्टन ने चौका जड़ डाला. दबाव अब जडेजा पर. अगली गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर धोनी की जोरदार अपील और चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत एक और सिंगल के साथ.

13वां ओवर- अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर सिंगल लेकर लिट्टन ने तमीम को स्ट्राइक दी. अगली गेंद डॉट फिर एक सिंगल. फिर 2 डॉट बॉल. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

14वां ओवर- जडेजा का ओवर पहली गेंद पर लिट्टन का सिंगल फिर एक और सिंगल. तीसरी गेंद पर भी सिंगल. फिर एक डॉट और फिर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

15वां ओवर- अश्विन के इस ओवर की शुरुआत चौके से फिर दो गेंद डॉट और फिर 2 सिंगल. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

 

10th Over बांग्लादेश-49/1, सौम्य-22, लिट्टन-9, भुवी-5-0-32-0
छठा ओवर- अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली पांच गेंद पर तमीम को रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला. ओवर का अंत तमीम के सिंगल के साथ.

सातवां ओवर- कुलकर्णी गेंदबाजी के लिए वापस बुलाए गए. पहली गेंद पर तमीम कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर धवल कुलकर्णी की गेंद पर तमीम शिखर धवन को कैच थमा बैठे. स्लिप में धवन के लिए आसान कैच. बांग्लादेश को 34 रन पर पहला झटका लगा. 21 गेंद पर 13 रन बनाकर तमीम पवेलियन लौटे और लिट्टन दास बल्लेबाजी के लिए आए. लिट्टन ने चौथी गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला. ओवर से एक रन और एक विकेट.

आठवां ओवर- कुमार को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. इस ओवर से लिट्टन के बल्ले से एक चौका निकला.

नौवां ओवर- कुलकर्णी गेंदबाजी के लिए आए. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं फिर सौम्य ने 2 रन के लिए शॉट खेला. इस ओवर से 2 रन.

10वां ओवर- भुवी का ओवर, पहली गेंद पर 3 रन. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. कैच की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा. धोनी खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न भी मनाने लगे थे. अगली गेंद वाइड करार दी गई. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सौम्य ने 2 रन लिए. फिर एक सिंगल. सिंगल के साथ ओवर का अंत.

 

1st Wicket तमीम इकबाल 13 रन बनाकर आउट
7वें ओवर की दूसरी गेंद पर धवल कुलकर्णी की गेंद पर तमीम शिखर धवन को कैच थमा बैठे. स्लिप में धवन के लिए आसान कैच. बांग्लादेश को 34 रन पर पहला झटका लगा. 21 गेंद पर 13 रन बनाकर तमीम पवेलियन लौटे और लिट्टन दास बल्लेबाजी के लिए आए.

5th Over बांग्लादेश- 33/0, तमीम-12, सौम्य-17, भुवनेश्वर-3-0-20-0
दूसरा ओवर- धवल कुलकर्णी का ओवर. पहली गेंद पर तमीम इकबाल कोई रन नहीं बना सके. अगली गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच लपका और भारत के खाते में पहला विकेट आया. लेकिन अंपायर ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया. और रिप्ले में तमीम को नॉटआउट दिया गया. फिर वाइड गेंद. ओवर की तीसरी लीगल डिलीवरी पर तमीम का शानदार चौका. फिर डॉट बॉल. लेग बाई से एक रन और ओवर का अंत चौके के साथ.

तीसरा ओवर- भुवी का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अगली गेंद स्लोअर और तमीम को रन लेने का कोई मौका नहीं. तीसरी गेंद पर तमीम इकबाल का शानदार चौका. फिर डॉट गेंद और फिर एकऔर चौका. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

चौथा ओवर- आर अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहला गेंदबाजी बदलाव. अश्विन के ओवर से तीन रन.

पांचवां ओवर- भुवी के इस ओवर से एक चौके के साथ बांग्लादेश के खाते में 6 रन जुड़े.

 

1st Over बांग्लादेश-6/0, तमीम-0, सौम्य-4, भुवनेश्वर-1-0-6-0

All out भारत-200, धवल कुलकर्णी-2, रूबेल हुसैन-7-0-26-2
45वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार रूबेल हुसैन की गेंद पर लिट्टन दास को कैच थमा बैठे. भुवी ने 10 गेंद पर 3 रन बनाए. टीम इंडिया 200 रनों पर सिमट गई है. बांग्लादेश को 47 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य मिला है.

9th Wicket रविंद्र जडेजा आउट, भारत का 9वां विकेट
मुस्तफिजुर रहमान ने अपने खाते के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह से इस गेंदबाज ने अपने दूसरे मैच में 6 विकेट झटक लिया. करियर के पहले दो मैच में 11 विकेट लेने वाले  मुस्तफिजुर दुनिया के पहले क्रिकेटर हो गए हैं.

Rain update 7:45 बजे मैच होगा शुरू
मीरपुर में बारिश रुक गई है. कवर भी हटा लिए गए हैं. अंपायरों ने इंस्पेक्शन के बाद बताया कि खेल 7 बजकर 45 मिनट पर दोबारा शुरू किया जाएगा. मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया है. भारतीय पारी खत्म होने के बाद लक्ष्य दोबारा निर्धारित किया जाएगा.

Rain update मीरपुर में लगातार बारिश
मीरपुर में लगातार बारिश जारी है. 6:30 बजे इंस्पेक्शन होना था लेकिन बारिश के चलते हो नहीं सका. मैच अगर शुरू हुआ तो ओवरों की कटौती होगी. अगर आज मैच नहीं शुरू हो पाया तो कल का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. मैच जहां से रुका है उससे आगे कल मैच खेला जाएगा.

5:50PM बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा
मैच के दौरान बारिश शुरू हुई. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से लौटे. बारिश तेज हो रही है लेकिन साथ ही हवा भी तेज है, उम्मीद की जा रही है कि बादल उड़ जाएंगे और मैच दोबारा शुरू हो सकेगा.

Rain भारत-196/8 (43.5), जडेजा-19, भुवी-2, मुस्तफिजुर-9.5-0-43-5
41वां ओवर- शाकिब अल हसन की वापसी. इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन जुड़े.

42वां ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर. पहली दो गेंद पर सिंगल फिर दो गेंद डॉट. कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर आर अश्विन को विकेटकीपर लिट्टन दास के हाथों कैच कराकर मुस्तफिजुर ने पांचवां विकेट झटका. ब्रायन विटोरी के बाद वनडे क्रिकेट इतिहास के मुस्तफिजुर दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले दो मैचों में 5-5 विकेट झटके हैं. 10 बॉल पर 4 रन बनाकर आश्विन आउट.

43वां ओवर- शाकिब का ओवर जडेजा ने पहली गेंद पर 2 रन लिए फिर चौका जड़ा. तीन गेंद पर तीन सिंगल और ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.

44वां ओवर- मुस्तफिजुर रहमान का आखिरी ओवर. पांच गेंद पर उन्होंने वाइड के साथ 3 रन दिए हैं.

 

8th Wicket मुस्तफिजुर ने लिया पांचवां विकेट
42वें ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन को विकेटकीपर लिट्टन दास के हाथों कैच कराकर मुस्तफिजुर ने पांचवां विकेट झटका. ब्रायन विटोरी के बाद वनडे क्रिकेट इतिहास के मुस्तफिजुर दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले दो मैचों में 5-5 विकेट झटके हैं. 10 बॉल पर 4 रन बनाकर आश्विन आउट.

40th Over भारत-182/7, जडेजा-8, अश्विन-1, मुस्तफिजुर-8-0-38-4
36वां ओवर- भारत ने बैटिंग पावरप्ले ले लिया है. गेंदबाजी के लिए मुस्तफिजुर को बुलाया गया. धोनी पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सके फिर सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर सुरेश रैना विकेटकीपर दास को कैच थमा बैठे. रैना 55 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए आए रविंद्र जडेजा और पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. फिर जडेजा ने सिंगल के साथ खाता खोला. पावरप्ले का पहला ओवर बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा रहा.

37वां ओवर- मशरफे दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी बॉल भी डॉट. इस ओवर से महज 3 रन.

38वां ओवर- मुस्तफिजुर गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर जडेजा कोई रन नहीं बना सके. इस ओवर से महज 2 रन.

39वां ओवर- मशरफे के इस ओवर से भारत को महज 4 रन मिले. टीम इंडिया के लिए बैटिंग पावरप्ले किसी अभिशाप से कम साबित नहीं हुआ.

40वां ओवर- मुस्तफिजुर की पहली गेंद पर जडेजा कोई रन नहीं बना सके फिर उन्होंने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर कप्तान धोनी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. धोनी 75 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. मुस्तफिजुर ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट झटके. आर अश्विन ने आते ही सिंगल से खाता खोला. ओवर की आखिरी गेंद पर लेगबाई के चार रन.

 

7th Wicket अक्षर पटेल आते ही लौटे पवेलियन
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. मुस्तफिजुर ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट झटके.

6th Wicket धोनी आउट, मुस्तफिजुर को मिला विकेट
पावरप्ले के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान धोनी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. धोनी 75 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए.

जोड़ी रैना-धोनी की सुपर जोड़ी
रैना और धोनी की जोड़ी ने 61.13 की औसत से 3546 रनों की साझेदारी की है. 68 वनडे पारियों में दोनों के बीच 9 शतकीय साझेदारियां हुई हैं. दोनों ने 3000 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के मामले में सबसे अच्छे औसत से अपनी टीम के लिए रन बनाए हैं. दोनों ने इस मामले में तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया. इन दोनों ने 108 पारियों में 53.67 की औसत से 5475 रन जोड़े हैं.

5th Wicket सुरेश रैना बने मुस्तफिजुर का शिकार
बैटिंग पावरप्ले के पहले और मैच के 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर रैना 55 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए.  रैना विकेटकीपर दास को कैच थमा बैठे. विकेट मुस्तफिजुर के खाते में गया.

35th Over भारत-162/4, धोनी-43, रैना-34, शाकिब-5-0-21-0
31वां ओवर- तस्किन अहमद के इस ओवर से भारत के खाते में 5 रन जुड़े. दोनों खिलाड़ी बाउंड्री नहीं आने के बावजूद स्कोरकार्ड को आगे बढ़ा रहे हैं.

32वां ओवर- नासिर का ओवर पहली 4 गेंद पर रैना को रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला, पांचवीं गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ. इसके साथ ही ड्रिंक्स ब्रेक.

33वां ओवर- शाकिब का ओवर. पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. फिर धोनी ने भी सिंगल लिया. तीसरी चौथी गेंद पर कोई रन नहीं और ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो सिंगल.

34वां ओवर- नासिर का ओवर पहली दो गेंद पर 2 रन. फिर तीन गेंद पर कोई रन नहीं और ओवर का अंत धोनी के सिंगल के साथ. इसके साथ ही नासिर के 10 ओवर का शानदार स्पेल भी खत्म. इस गेंदबाज ने 33 रन खर्च के 2 अहम विकेट झटके.

35वां ओवर- शाकिब का ओवर. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर धोनी ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर रैना के बल्ले से चौका निकला. चौथी गेंद डॉट तो पांचवीं गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत धोनी के सिंगल के साथ. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी हो चुकी है.

 

30th Over भारत-142/4, धोनी-34, रैना-23, नासिर-8-0-29-2
26वां ओवर- रूबेल हुसैन का ओवर. पहली तीन गेंद पर रैना को रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला. कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं रूबेल. चौथी गेंद को थर्ड मैन एरिया में खेलकर रैना ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं. ओवर से महज 1 रन.

27वां ओवर- मशरफे की पहली गेंद वाइड. फिर 2 डॉट गेंद. तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से रैना ने चौका जड़ा. ओवर से भारत के खाते में पांच रन जुड़े.

28वां ओवर- रूबेल के इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. फिर चार गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

29वां ओवर- तस्किन अहमद को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर रैना ने दो रन लिए. दूसरी गेंद पर कप्तान मशरफे की बढ़िया फील्डिंग लेकिन उनके ओवरथ्रो से भारत को एक की जगह दो रन मिल गए. तीसरी गेंद पर सिंगल और फिर चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर धोनी का पुल शॉट और भारत के खाते में 1 रन और जुड़ा. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

30वां ओवर- नासिर हुसैन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर धोनी का सिंगल. फिर डॉट गेंद और फिर एक सिंगल. इस ओवर से भारत के खाते में 2 रन जुड़े.

 

25th Over भारत-124/4, धोनी-29, रैना-11, मशरफे-4-0-23-0
21वां ओवर- नासिर हुसैन का ओवर. पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर लिट्टन दास ने धोनी का कैच टपकाया. अगली गेंद धोनी ने चौके के लिए सीमारेखा के पार पहुंचाई, फिर सिंगल. पांचवीं गेंद पर नासिर हुसैन ने बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई. विकेटकीपर लिट्टन दास धवन का कैच लपका. धवन 53 रन बनाकर आउट. भारत को 109 रन पर तीसरा झटका लगा. बल्लेबाजी के लिए रायडू आए और ओवर का अंत डॉट के साथ.

22वां ओवर- रूबेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट फिर धोनी ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर अंबाती रायडू बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. नासिर हुसैन ने रूबेल हुसैन की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका. 3 गेंद का सामना करके रायडू आउट हुए. सुरेश रैना फिलहाल कप्तान धोनी का साथ देने पहुंचे हैं. इस ओवर से 1 रन और एक विकेट.

23वां ओवर- नासिर का ओवर भारत इस ओवर से चार रन निकाल सका. धोनी और रैना पर बड़ी जिम्मेदारी.

24वां ओवर- रूबेल का ओवर पहली गेंद बाउंसर और रैना ने लेट पुल से चौका बटोरा. दूसरी गेंद कीपर के हाथ में कीपर ने कैच की अपील की लेकिन गेंदबाज की ओर से कोई अपील नहीं. तीसरी गेंद पर सिंगल. फिर डॉट गेंद. पांचवीं गेंद पर दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट. दो रन धोनी और भारत के खाते में जुड़े. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

25वां ओवर- गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान मशरफे मुर्तजा ने खुद कमान संभाली. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद लेग साइड पर और दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से दौड़कर दो रन पूरे किए. मशरफे की एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील को अंपायर ने ठुकराया. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर भी रैना को रन बनाने का कोई मौका नहीं मिला. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

 

 

4th Wicket रूबेल ने रायडू को किया आउट
22वें ओवर की चौथी गेंद पर अंबाती रायडू बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. नासिर हुसैन ने रूबेल हुसैन की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका. 3 गेंद का सामना करके रायडू आउट हुए. सुरेश रैना फिलहाल कप्तान धोनी का साथ देने पहुंचे हैं.

जोड़ी धवन-धोनी की अनोखी जोड़ी
इससे पहले वनडे क्रिकेट में एक ही बार ऐसा हुआ है जब धोनी और धवन ने साथ में बल्लेबाजी की है. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई.

3rd Wicket शिखर धवन लौटे पवेलियन
21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नासिर हुसैन ने बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई. विकेटकीपर लिट्टन दास धवन का कैच लपका. धवन 53 रन बनाकर आउट. भारत को 109 रन पर तीसरा झटका लगा.

20th Over भारत-104/2, धोनी-21, धवन-53, शाकिब-3-0-11-0
16वां ओवर- शाकिब अल हसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. शाकिब ने पिछले मैच में धोनी को आउट किया था. शाकिब के इस ओवर से सिंगल्स के जरिए भारत ने चार रन बटोरे.

17वां ओवर- नासिर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से भारत ने महज 3 रन बटोरे.

18वां ओवर- शाकिब के इस ओवर की पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर धोनी ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर धवन ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए वनडे करियर का 13वां पचासा जड़ा. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. ओवर का अंत धोनी के सिंगल के साथ.

19वां ओवर- नासिर के इस ओवर से महज 2 रन. स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधा हुआ है.

20वां ओवर- शाकिब का ओवर पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर धवन ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर धोनी का सिंगल. चौथी गेंद पर सिंगल फिर पांचवीं गेंद डॉट. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

 

धवन 50 शिखर धवन का पचासा
18वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर धवन ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए वनडे करियर का 13वां पचासा जड़ा. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए.

15th Over भारत-88/2, धोनी-11, धवन-47, हुसैन-3-0-11-1
11वां ओवर- नासिर हुसैन का ओवर भारत के खाते में इस ओवर से तीन रन जुड़े. दोनों खिलाड़ी पारी संभालने में जुटे हैं.

12वां ओवर- रूबेल हुसैन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली चार गेंद पर कोई रन नहीं, पांचवीं गेंद को धवन ने चार रन के लिए बाउंड्री पार पहुंचाया. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

13वां ओवर- नासिर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर धवन का सिंगल फिर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर नासिर हुसैन ने विराट कोहली को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. कोहली लौटते हुए खुश नजर नहीं आए. शायद किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी की ओर से उन्हें फब्ती कसी गई. लौटने से पहले विराट ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को घूर कर देखा. मैदान का माहौल थोड़ा गरमाया. विराट 27 गेंद पर 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत को 74 रन पर दूसरा झटका लगा. कोहली के बाद धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए. आखिरी तीन गेंद पर कोई रन नहीं.

14वां ओवर- रूबेल का ओवर पहली गेंद पर धवन का सिंगल. अगली दो गेंद डॉट फिर धोनी के बल्ले से निकला चौका. इस ओवर से पांच रन भारत के खाते में जुड़े.

15वां ओवर- नासिर के इस ओवर में धोनी के चौके के साथ तीन सिंगल्स ने भारत ने 7 रन जोड़े.

 

2nd Wicket विराट कोहली आउट भारत को दूसरा झटका
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर नासिर हुसैन ने विराट कोहली को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. कोहली लौटते हुए खुश नजर नहीं आए. शायद किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी की ओर से उन्हें फब्ती कसी गई. लौटने से पहले विराट ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को घूर कर देखा. मैदान का माहौल थोड़ा गरमाया. विराट 27 गेंद पर 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. भारत को 74 रन पर दूसरा झटका लगा. कोहली के बाद धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए.

10 Over पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद संभला भारत
छठें ओवर की पहली दो डॉट बॉल्स के बाद तीसरी गेंद पर धवन ने लगाया शानदार चौका. सातवें ओवर में एक वाइड समेत कुल 5 रन आए. आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने लगाया चौका, ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 42 रन. 9वां ओवर लेकर आए मुस्तफिजुर रहमान की पहली गेंद डॉट दूसरी गेंद पर धवन ने लिया सिंगल तीसरी गेंद वाइड और चौथी गेंद पर कोहली ने लगाया शानदार छक्का. पांचवी गेंद डॉट और अगली ही गेंद पर लगा शानदार चौका. 9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 54 रन एक विकेट के नुकसान पर. कोहली और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी. बारिश के चलते थोड़ी रुकावट के बाद मैच फिर से शुरू. दसवें ओवर की पहली गेंद पर दो रन दूसरी डॉट के बाद धवन ने तीसरी गेंद पर प्वाइंट के पास कट के जरिए जमाया शानदार चौका. अगली गेंद पर धवन का एक और चौका. 10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन. कोहली 22, धवन 36 बनाकर खेल रहे हैं.

15:22 हल्की बारिश के बाद मैच शुरु
हल्की बारिश के बाद मैच शुरु

9th Over बारिश ने मैच में डाला खलल

5 Overs पांच ओवरों के बाद भारत का स्कोर 28-1
पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. मुस्तफिकुर रहमान के पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बने और भारत ने रोहित शर्मा का कीमती विकेट खोया. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर धवन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील. इसी ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने पुल शॉट के जरिए पारी का पहला चौका जमाया. तीसरे ओवर की पहली गेंद वाइड, दूसरी पर धवन ने लगाया पारी का अपना दूसरा चौका. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने दमदार चौका लगाया. आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी तस्किन ने, अंपायर ने दी फ्री हिट लेकिन विराट कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं. पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर धवन का शानदार चौका. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन. धवन (16) विराट (7)

1st Wicket रोहित शर्मा 0 पर आउट
भारत को लगा पहला झटका, पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को मुस्तफिजुर की गेंद पर नासिर हुसैन ने लपका.

1st Over भारत की बैटिंग शुरु
भारत की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर.

14:22 तीन बदलावों के साथ उतर रही भारतीय टीम
दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, अजिंक्य रहाणें, उमेश यादव और मोहित शर्मा की जगह अंबाती रायुडु, अक्षर पटेल और धवल कुलकर्णी को मिला मौका. बांग्लादेशी टीम में कोई परिवर्तन नहीं.

14:05 2nd ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, करेंगे पहले बैटिंग
ढाका वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement