scorecardresearch
 

क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत बनाम यूएई के बीच मैच की कमेंट्री

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया. आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा ने भारत की ओर से पचासा जड़ा.

Advertisement
X
आर अश्विन ने झटके 4 विकेट
आर अश्विन ने झटके 4 विकेट

Advertisement

MoM आर अश्विन बने मैन ऑफ द मैच
10 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लेने वाले आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Match over भारत ने मैच 9 विकेट से जीता
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़कर टीम इंडिया को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. 57 रन बनाकर नाबाद लौटे रोहित. भारत की ये वनडे में 440वीं जीत है और वर्ल्ड कप में 7वीं लगातार जीत है. इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया. अपने पूल से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है भारत.

18th over भारत-100/1, रोहित शर्मा-53, विराट कोहली-33, चंद्रन- 3-0-17-0
चंद्रन के इस ओवर की पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. फैन्स के साथ रोहित और कोहली भी मैच को जल्द निपटाना चाहते हैं. तीसरी गेंद पर सिंगल चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने भी सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर कोहली का चौका. जीत के लिए तीन रन और आखिरी गेंद पर जीत पाएगी टीम इंडिया? आखिरी गेंद डॉट जीत के लिए एक ओवर का और करना पड़ेगा इंतजार.

Advertisement

17th over भारत-94/1, रोहित शर्मा-52, विराट कोहली-28, तौकीर- 2-0-17-0
डिनर ब्रेक के बाद पहला ओवर फेंकने के लिए मोहम्मद तौकीर आए. पहली ही गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने जीत से फासला एक रन और कम कर दिया. फिर कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर चौका. रोहित शर्मा की हाफसेंचुरी. वनडे में रोहित की ये 24वीं हाफसेंचुरी है. 48 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के के साथ पूरी की हाफसेंचुरी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

16th over भारत-88/1, रोहित शर्मा-47, विराट कोहली-27, चंद्रन- 2-0-11-0
चंद्रन के ओवर की पहली गेंद पर शर्मा ने एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक दी. कोहली ने 2 रन लिए. फिर 1 रन. चौथी गेंद पर एक और सिंगल. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इसके साथ ही डिनर ब्रेक. जीत से 15 रन दूर है टीम इंडिया.

15th over भारत-83/1, रोहित शर्मा-45, विराट कोहली-24, तौकीर- 1-0-11-0
मोहम्मद तौकीर गेंदबाजी के लिए आए. पहली दो गेंदों पर शर्मा और कोहली ने एक-एक रन लिए. चौथी और पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने दो लगातार चौके जड़ डाले. आखिरी गेंद पर शर्मा ने 1 रन लिया. इसके साथ ही जीत से महज 20 रन दूर है टीम इंडिया. इस ओवर से 11 रन भारत के खाते में जुड़े.

Advertisement

14th over भारत-72/1, रोहित शर्मा-35, विराट कोहली-23, चंद्रन- 1-0-6-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव कृष्णा चंद्रन गेंदबाजी के लिए आए हैं. पहली दो गेंद डॉट और तीसरी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. शर्मा ने सिंगल लेकर कोहली को फिर से स्ट्राइक दी. ओवर की 5वीं गेंद पर कोहली ने जड़ा चौका. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से 6 रन.

13th over भारत-66/1, रोहित शर्मा-34, विराट कोहली-18, अमजद जावेद- 2-0-12-0
अमजद जावेद के इस ओवर की शुरुआत कोहली ने चौके के साथ की. फिर चौथी गेंद पर 1 रन. इस ओवर से कुल पांच रन. भारत और जीत के बीच 37 रनों का फासला.

12th over भारत-61/1, रोहित शर्मा-34, विराट कोहली-13, अमजद जावेद- 1-0-7-0
गुरुज दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद डॉट फिर रोहित शर्मा ने सिंगल लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दी. कोहली गुरुज के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. आखिरी गेंद पर सिंगल. इस ओवर से महज 2 रन.

11th over भारत-59/1, रोहित शर्मा-33, विराट कोहली-12, अमजद जावेद- 1-0-7-0
गेंदबाजी में पहला चेंज. अमजद जावेद मोहम्मद नावेद की जगह गेंदबाजी के लिए आ गए हैं. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने 1 रन लिया. दूसरी गेंद डॉट और फिर कोहली ने सिंगल लिया. चौथी गेंद डॉट और पांचवीं गेंद को रोहित शर्मा ने मिड ऑफ के ऊपर से चार रन के लिए भेज दिया. आखिरी गेंद पर सिंगल इस ओवर से कुल 7 रन.

Advertisement

10th over भारत-52/1, रोहित शर्मा-27, विराट कोहली-11, मंजुला गुरुज-5-1-17-0
गुरुज के इस ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़ा. इसके साथ ही भारत के 50 रन भी पूरे हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन और. भारत के खाते में इस ओवर से 6 रन.

9th over भारत-46/1, रोहित शर्मा-27, विराट कोहली-5, मोहम्मद नावेद-5-0-35-1
मोहम्मद नावेद ने पिछले ओवर में विकेट झटका था. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. उसके बाद रोहित शर्मा ने लगातार 2 चौके जड़े. रोहित को लग रहा है भूख ज्यादा लग रही है और वो मैच जल्द से जल्द निबटाने के मूड में हैं. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं और आखिरी गेंद पर फिर चौका. इस ओवर से 12 रन.

8th over भारत-34/1, रोहित शर्मा-15, विराट कोहली-4, मंजुला गुरुज-4-1-11-0
गुरुज दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. ओवर की चौथी गेंद को कोहली ने चार रन के लिए भेजा. कोहली के बल्ले से निकला यह पहला चौका. टीम इंडिया लंच ब्रेक से पहले मैच निबटाने के बारे में सोच रही है.

7th over भारत-30/1, रोहित शर्मा-15, विराट कोहली-1, मोहम्मद नावेद-4-0-23-1
मोहम्मद नावेद दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं और दूसरी गेंद पर चौका. धवन इस चौके के साथ 14 रन पर पहुंच गए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर धवन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहन मुस्तफा को कैच थमा बैठे. 17 गेंद पर 14 रन बनाकर धवन आउट. रोहित का साथ देने क्रीज पर विराट कोहली पहुंचे हैं. अंदर आती हुई गेंद विराट ने छोड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर विराट ने खाता खोला. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

Advertisement

1st Wicket शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट
ओवर की तीसरी गेंद पर धवन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहन मुस्तफा को कैच थमा बैठे. 17 गेंद पर 14 रन बनाकर धवन आउट. रोहित का साथ देने क्रीज पर विराट कोहली पहुंचे हैं.

6th over भारत-25/0, रोहित शर्मा-15, शिखर धवन-10, मंजुला गुरुज-3-1-7-0
गुरुज के सामने रोहित शर्मा पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद भी डॉट... ओवर की चौथी गेंद पर शर्मा ने जड़ा मैच का दूसरा और भारतीय पारी का पहला छक्का. स्क्वायर लेग पर रोहित ने शानदार छक्का जड़ा. अगली गेंद पर विकेटकीपर की अपील. गेंदबाज और विकेटकीपर दोनों ने कैच आउट की अपील की. रोहित वहीं खड़े रहे अंपायर ने भी नॉटआउट दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद भी डॉट. इस ओवर से 6 रन.

5th over भारत-19/0, रोहित शर्मा-9, शिखर धवन-10, मोहम्मद नावेद-3-0-18-0
मोहम्मद नावेद दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लेकर धवन को मौका दिया. और धवन के बल्ले से निकला पहला चौका. मिड ऑन मिड विकेट के बीच से धवन का शानदार ड्राइव और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर. फिर एक डॉट गेंद और आखिरी गेंद पर धवन के बल्ले से निकला एक और चौका. एक और खूबसूरत ड्राइव.

Advertisement

4th over भारत-10/0, रोहित शर्मा-8, शिखर धवन-2, मंजुला गुरुज-2-1-1-0
गुरुज अपना दूसरा ओवर फेंकने आ गए हैं. एक बार फिर उनके सामने शिखर धवन. धवन किसी तरह की जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं. इस ओवर से कोई रन नहीं. यूएई की ओर से पहला मेडन ओवर. भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 10 रन.

3rd over भारत-10/0, रोहित शर्मा-8, शिखर धवन-2, मोहम्मद नावेद-2-0-9-0
पहली ही गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर रोहित शर्मा को स्ट्राइक दी. तीन गेंद डॉट खेलने के बाद रोहित ने एक और चौका जड़ा. शॉर्ट गेंद को रोहित ने तेजी से हिट किया और भारत के खाते में 4 रन और जुड़े. आखिरी गेंद डॉट. इस ओवर से 5 रन.

2nd over भारत-5/0, रोहित शर्मा-4, शिखर धवन-1, मंजुला गुरुज-1-0-1-0
आखिरी विकेट के लिए शैमन के साथ मिलकर यूएई को 100 रनों के पार पहुंचाने वाले मंजुला गुरुज गेंदबाजी करने के लिए आ गए हैं. गुरुज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर शिखर धवन ने खाता खोला. इस ओवर से महज एक रन.

1st over भारत-4/0, रोहित शर्मा-4, शिखर धवन-0, मोहम्मद नावेद-1-0-4-0
103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर चुकी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे. यूएई की ओर से मोहम्मद नावेद पहला ओवर फेंक रहे हैं. पहली तीन गेंद कोई रन नहीं. चौथी गेंद और रोहित के बल्ले से निकला शानदार चौका. कवर प्वॉइंट पर बाउंड्री के साथ ही रोहित ने अपना और टीम इंडिया दोनों का खाता खोला. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

Advertisement

31.3 over यूएई- 102/2, गुरुगे-10, उमेश यादव- 6.3-2-15-2
उमेश यादव के इस ओवर का स्वागत शैमन ने चौके के साथ किया. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर शैमन अनवर को उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर यूएई को 102 रनों पर समेट दिया. शैमन यूएई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके बल्ले से 35 रन निकले. 49 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से शैमन ने बनाए इतने रन. आखिरी विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई.

10 Wicket उमेश यादव ने लिया आखिरी विकेट
32वें ओवर की तीसरी गेंद पर शैमन अनवर को उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर यूएई को 102 रनों पर समेट दिया. शैमन यूएई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके बल्ले से 35 रन निकले. 49 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से शैमन ने बनाए इतने रन. आखिरी विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई.

31st over यूएई- 98/9, शैमन अनवर-31, गुरुगे-10, जडेजा- 5-0-23-2
पहली पांच गेंद डॉट फेंकने के बाद आखिरी गेंद को गुरुगे ने चार रन के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा. एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री और इस तरह 10वें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

30th over यूएई- 94/9, शैमन अनवर-31, गुरुगे-6, उमेश यादव- 6-2-11-1
उमेश यादव को बॉलिंग अटैक में वापस लाया गया है. पहली गेंद पर उनके सामने शैमन और कोई रन नहीं. पहली तीन गेंद डॉट. चौथी गेंद को शैमन ने बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया. 4 रन के साथ वो 31 रन पर पहुंच गए हैं और यूएई भी 100 रन के करीब पहुंच गई है. आखिरी गेंद डॉट. इस ओवर से 4 रन.

29th over यूएई- 90/9, शैमन अनवर-27, गुरुगे-6, अश्विन- 10-1-25-4
आर अश्विन अपना 10वां ओवर फेंकने आ गए हैं. वनडे क्रिकेट में पांच विकेट झटकने का अश्विन के लिए मौका. क्या अश्विन एक विकेट और लेकर वो कारनामा कर पाएंगे. ओवर की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं. फिर गुरुगे ने एक रन लिया और फिर शैमन ने भी सिंगल लिया. ओवर की आखिरी गेंद. अश्विन को 4 विकेट से ही संतोष करना पड़ा. 10 ओवर 1 मेडन 25 रन देकर 4 विकेट. शानदार प्रदर्शन. इन दोनों ने इस मैच की अभी तक की बेस्ट साझेदारी निभा ली है.

28th over यूएई- 88/9, शैमन अनवर-26, गुरुगे-5, जडेजा- 4-0-19-2
जडेजा ने इस ओवर में पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. आखिरी गेंद पर चौका. यूएई के बेस्ट स्कोरर बन गए हैं शैमन.

27th over यूएई- 84/9, शैमन अनवर-22, गुरुगे-5, अश्विन- 9-1-23-4
अश्विन की पहली गेंद पर तीन रन लेकर गुरुगे ने खाता खोला. अगली गेंद पर शैमन ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर गुरुगे के खाते में 2 रन और. इस ओवर से 6 रन. दोनों बल्लेबाज स्कोर कम से कम 100 रन तक तो ले ही जाना चाहेंगे.

26th over यूएई- 78/9, शैमन अनवर-21, गुरुगे-0, जडेजा- 3-0-15-2
जडेजा के इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका. इसके बाद चौथी गेंद पर दो रन. इस ओवर से यूएई के खाते में 6 रन.

25th over यूएई- 72/9, शैमन अनवर-15, गुरुगे-0, अश्विन- 8-1-17-4
ओवर की पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं आखिरी गेंद पर शैमन ने सिंगल लेकर अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रखी है.

24th over यूएई- 71/9, शैमन अनवर-14, गुरुगे-0, जडेजा- 2-0-9-2
इस ओवर से यूएई ने 3 रन बटोरे और एक और विकेट गंवाया. 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा की गेंद पर मोहम्मद तौकीर क्लीन बोल्ड. 5 गेंद पर 1 रन बनाकर लौटे तौकीर. जडेजा के लगातार दूसरे ओवर में विकेट. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने लिया था विकेट. यूएई का 100 रन तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल. शैमन का साथ देने मंजुला गुरुगे पहुंच गए हैं.

9th Wicket सर जडेजा को एक और विकेट, UAE को 9वां झटका
24वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा की गेंद पर मोहम्मद तौकीर क्लीन बोल्ड. 5 गेंद पर 1 रन बनाकर लौटे तौकीर. जडेजा के लगातार दूसरे ओवर में विकेट. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने लिया था विकेट. यूएई का 100 रन तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल. शैमन का साथ देने मंजुला गुरुगे पहुंच गए हैं.

23rd over यूएई- 68/8, शैमन अनवर-12, मोहम्मद तौकीर-0, अश्विन- 7-1-16-4
पहली ही गेंद पर शैमन ने एक रन लिया. आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले मोहम्मद नावेद आर अश्विन का चौथा शिकार बने. ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने नावेद को क्लीन बोल्ड किया. वनडे क्रिकेट में यह अश्विन का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी हो गया है. इससे पहले उन्होंने कभी 4 विकेट नहीं लिए थे. नावेद 7 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट. फिर कोई रन नहीं. इस ओवर से एक रन और एक विकेट.

8th Wicket अश्विन ने झटका चौथा विकेट, UAE को 8वां झटका
आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले मोहम्मद नावेद आर अश्विन का चौथा शिकार बने. ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने नावेद को क्लीन बोल्ड किया. वनडे क्रिकेट में यह अश्विन का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी हो गया है. इससे पहले उन्होंने कभी 4 विकेट नहीं लिए थे. नावेद 7 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट.

22nd over यूएई- 67/7, शैमन अनवर-11, मोहम्मद नावेद-6, जडेजा- 1-0-6-1
गेंदबाजी में एक और बदलाव गेंदबाजी के लिए आ गए हैं सर रविंद्र जडेजा. अमजद उनके सामने और पहली ही गेंद पर OUT... राउंड आर्म एक्शन और अमजद ने डिफेंसिव शॉट खेला. गेंद स्लिप में रैना के पास गई और भारत को मिली 7वीं सफलता. जडेजा ने आते ही विकेट झटका. मोहम्मद नावेद बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही छक्का. पारी का पहला छक्का. ओवर की आखिरी गेंद पर रैना ने कैच ड्रॉप किया. इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर ये पहला ड्रॉप कैच है.

7th Wicket जडेजा ने आते ही लिया विकेट, UAE को 7वां झटका
गेंदबाजी में एक और बदलाव गेंदबाजी के लिए आ गए हैं सर रविंद्र जडेजा. अमजद उनके सामने और पहली ही गेंद पर OUT... राउंड आर्म एक्शन और अमजद ने डिफेंसिव शॉट खेला. गेंद स्लिप में रैना के पास गई और भारत को मिली 7वीं सफलता. जडेजा ने आते ही विकेट झटका.

21st over यूएई- 61/6, शैमन अनवर-11, अमजद जावेद-2, अश्विन- 6-1-15-3
आर अश्विन दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर शैमन ने 1 रन लेकर अमजद को मौका दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद भी डॉट. वाइड गेंद धोनी की शानदार विकेटकीपिंग. अपील स्टंपिंग की लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर शैमन ने चौका जड़ा.

20th over यूएई- 54/6, शैमन अनवर-5, अमजद जावेद-2, मोहित- 5-1-16-1
मोहित के ओवर की पहली गेंद पर शैमन ने लिया एक रन. अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद रोहन मुस्तफा के पैड पर जा लगी. एलबीडब्ल्यू की अपील. और अंपायर ने भी आउट दिया. रोहन ने रेफरल का सहारा लिया और रिप्ले में विकेट के सामने ही पाए गए. अंपायर ने फैसला नहीं बदला 52 रन पर यूएई को छठा झटका. रोहन 2 रन बनाकर आउट. अमजद जावेद ने आते ही 2 रन लेकर खाता खोला.

6th Wicket मोहित शर्मा को पहली सफलता, यूएई का छठा विकेट गिरा
मोहित शर्मा के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद रोहन मुस्तफा के पैड पर जा लगी. एलबीडब्ल्यू की अपील. और अंपायर ने भी आउट दिया. रोहन ने रेफरल का सहारा लिया और रिप्ले में विकेट के सामने ही पाए गए. अंपायर ने फैसला नहीं बदला 52 रन पर यूएई को छठा झटका. रोहन 2 रन बनाकर आउट.

19th over यूएई- 51/5, शैमन अनवर-5, रोहन मुस्तफा-2, अश्विन- 5-1-9-3
अश्विन के ओवर में बचकर खेल रहे हैं यूएई के बल्लेबाज. पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं. ऐसा लगा कि एक और मेडन ओवर जाएगा लेकिन आखिरी गेंद पर मुस्तफा ने 2 रन लेकर अपना खाता खोला. इसके साथ ही यूएई ने 19वें ओवर में 50 रन भी पूरे.

18th over यूएई- 49/5, शैमन अनवर-5, रोहन मुस्तफा-0, मोहित- 4-1-13-0
मोहित के इस ओवर की शुरुआत शैमन ने चौके के साथ की. डॉट गेंद देने के बाद दिशा भटके मोहित और एक रन वाइड का जुड़ा यूएई के खाते में. खुर्रम खान के बाद यूएई के लिए सेकेंड बेस्ट स्कोर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिया यानी कि एक्स्ट्रा रन. भारत ने अभी तक 11 रन एक्स्ट्रा दे दिए हैं. बाकी गेंदों पर कोई रन नहीं. इस ओवर से यूएई के खाते में पांच रन.

17th over यूएई- 44/5, शैमन अनवर-1, रोहन मुस्तफा-0, अश्विन- 4-1-7-3
आर अश्विन फिर से ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. खुर्रम खान रनगति बढ़ना चाहते हैं. 17वें ओवर की चौथी गेंद. OUT... अश्विन के खाते में तीसरा विकेट. अश्विन की गेंद को स्वीप करना चाहते थे खुर्रम और गेंद गई सुरेश रैना के हाथों में. 28 गेंद पर 14 रन बनाकर खुर्रम आउट. यूएई को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत. बल्लेबाजी के लिए रोहन मुस्तफा क्रीज पर आए. आखिरी की दो गेंद पर भी कोई रन नहीं. विकेट मेडन ओवर.

5th Wicket खुर्रम खान 14 रन बनाकर आउट, अश्विन को तीसरा विकेट
17वें ओवर की चौथी गेंद. OUT... अश्विन के खाते में तीसरा विकेट. अश्विन की गेंद को स्वीप करना चाहते थे खुर्रम और गेंद गई सुरेश रैना के हाथों में. 28 गेंद पर 14 रन बनाकर खुर्रम आउट. यूएई को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत.

16th over यूएई- 44/4, खुर्रम खान-14, शैमन अनवर-1, मोहित- 3-1-8-0
पिछला ओवर मेडन फेंकने वाले मोहित ने इस ओवर में तीन रन दिए.

15th over यूएई- 41/4, खुर्रम खान-12, शैमन अनवर-0, अश्विन- 3-0-7-2
आर अश्विन अपना तीसरा ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद पर खुर्रम ने दो रन लिए और अगली गेंद पर लेग बाई से एक रन. पाटिल ने अगली गेंद पर एक रन लिया. फिर खुर्रम ने भी एक रन लिया. दोनों बल्लेबाज सूझबूझ के साथ सिंगल लेकर स्कोरकार्ड आगे बढ़ा रहे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद आर अश्विन ने पाटिल को गेंद की. OUT... 19 गेंद पर 7 रन बनाकर पाटिल शिखर धवन को कैच थमा बैठे. यूएई मुश्किल में नजर आ रही है. आर अश्विन के खाते में यह दूसरा विकेट. अश्विन ने आर्म गेंद फेंकी और पाटिल इसे समझ नहीं सके. धवन ने अपनी दाईं ओवर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. शैमन अनवर आ गए हैं. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

4th Wicket पाटिल आउट, यूएई की हालत खस्ता
ओवर की पांचवीं गेंद आर अश्विन ने पाटिल को गेंद की. OUT... 19 गेंद पर 7 रन बनाकर पाटिल शिखर धवन को कैच थमा बैठे. यूएई मुश्किल में नजर आ रही है. आर अश्विन के खाते में यह दूसरा विकेट. अश्विन ने आर्म गेंद फेंकी और पाटिल इसे समझ नहीं सके. धवन ने अपनी दाईं ओवर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.

14th over यूएई- 36/3, खुर्रम खान-9, पाटिल-6, मोहित शर्मा-2-1-5-0
अपने पहले ओवर में पांच रन खर्चने वाले मोहित शर्मा दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. मोहित के सामने पाटिल हैं. मोहित के पास भले ही बहुत गति ना हो लेकिन वो अपनी लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं. इस ओवर में उन्होंंने पाटिल को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. पारी का एक और मेडन ओवर.

13th over यूएई- 36/3, खुर्रम खान-9, पाटिल-6, अश्विन-2-0-3-1
आर अश्विन ने पहले ओवर में विकेट के साथ शुरुआत की. दूसरे ओवर में उनके सामने खुर्रम खान हैं. अश्विन अच्छी दिशा में गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर से यूएई ने 2 सिंगल के जरिए 2 रन ही बटोरे. 13 ओवर के बाद यूएई का रनरेट 2.76.

12th over यूएई- 34/3, खुर्रम खान-8, पाटिल-5, मोहित शर्मा- 1-0-5-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव. धोनी ने मोहित शर्मा को गेंद थमाई है. मोहित ने वाइड से शुरुआत की और दूसरी गेंद पर पाटिल ने चौका जड़ा. इसके बाद मोहित ने कोई रन नहीं दिया. इस ओवर से यूएई के खाते में जुड़े 5 रन.

11th over यूएई- 29/3, खुर्रम खान-8, पाटिल-1, अश्विन- 1-0-1-1
गेंदबाजी में पहला चेंज. धोनी ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी आर अश्विन को सौंपी. पहली गेंद चंद्रन को और कोई रन नहीं. ओवर की दूसरी गेंद धीमी गेंद फेंकी. स्लो आउटसाइड ऑफ गेंद चंद्रन ने डिफेंसिव शॉट खेला और लेग स्लिप में सुरेश रैना को कैच थमा बैठे. चंद्रन 27 गेंद पर महज 4 रन बनाकर आउट यूएई मुश्किल मेंं. स्वप्निल पाटिल बल्लेबाजी के लिए उतरे. ओवर की पांचवीं गेंद पर पाटिल ने खाता खोला. इस ओवर से एक रन और एक विकेट भी.

3rd Wicket अश्विन की गेंद पर चंद्रन हुए आउट
गेंदबाजी में परिवर्तन और धोनी ने आर अश्विन को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी, ओवर की दूसरी गेंद धीमी गेंद फेंकी. स्लो आउटसाइड ऑफ गेंद चंद्रन ने डिफेंसिव शॉट खेला और लेग स्लिप में सुरेश रैना को कैच थमा बैठे.

10th over यूएई- 28/2, चंद्रन-4, खुर्रम खान-8, उमेश- 5-2-7-1
इस ओवर में उमेश यादव दिशा से थोड़े भटके नजर आए. 2 वाइड गेंद फेंकी, हालांकि अभी भी खुर्रम खान और चंद्रन को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी जा रही है. उमेश ने नकेल कसी हुई है.

9th over यूएई- 24/2, चंद्रन-3, खुर्रम खान-7, भुवनेश्वर- 5-0-19-1
भुवी के इस ओवर का स्वागत खुर्रम खान ने चौके के साथ किया. इस ओवर में एक वाइड और सिंगल के जरिए यूएई ने छह रन बटोरे.

8th over यूएई- 18/2, चंद्रन-3, खुर्रम खान-1, उमेश- 4-2-3-1
उमेश यादव पहली गेंद पर दिशा भटके और अंपायर ने इसे वाइड करार दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर खुर्रम खान 1 रन लिया. उमेश यादव की कसी हुई गेंदबाजी और शायद अभी तक का सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर भी.

7th over यूएई- 16/2, चंद्रन-3, खुर्रम खान-1, भुवनेश्वर- 4-0-13-1
भुवी के इस ओवर से यूएई ने तीन रन बटोरे. दोनों ही तेज गेंदबाज रनों के लिए काफी संघर्ष करवा रहे हैं. खुर्रम खान ने इस ओवर में एक रन लेकर खाता खोला जबकि चंद्रन ने दो रन लेकर अपना स्कोर 3 पहुंचाया.

6th over यूएई- 13/2, चंद्रन-1, खुर्रम खान-0, उमेश यादव- 3-2-1-1
उमेश यादव का एक और शानदार ओवर. अभी तक उमेश ने तीन ओवर फेंके हैं और इनमें महज एक रन खर्चा है. अच्छी लाइन और लेंथ से गेंद फेंक रहे हैं उमेश. पूरे ओवर में चंद्रन संघर्ष करते नजर आए.

5th over यूएई- 13/1, चंद्रन-1, खुर्रम खान-0, भुवनेश्वर कुमार- 3-0-10-1
दो ओवर के बाद तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार बेहतर रंग में नजर आ रहे हैं. पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर चंद्रन ने अपना खाता खोला. आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बाउंसर गेंद फेंकी. OUT.... अमजद भी बेरेंगर की तरह इसे हुक करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे गई धोनी के दस्तानों में तेज अपील के बाद अंपायर ने आउट दिया और बिना रेफरल लिए अमजद पवेलियन लौट गए. खुर्रम खान क्रीज पर आते नजर आ रहे हैं.

2nd Wicket अमजद अली भी आउट, भुवी ने लिया विकेट
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बाउंसर गेंद फेंकी. अमजद भी बेरेंगर की तरह इसे हुक करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे गई धोनी के दस्तानों में तेज अपील के बाद अंपायर ने आउट दिया और बिना रेफरल लिए अमजद पवेलियन लौट गए. खुर्रम खान क्रीज पर आते नजर आ रहे हैं.

4th over यूएई- 12/1, अमजद अली-4, चंद्रन-0, उमेश यादव- 2-1-1-1
उमेश यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पहले ओवर में ही विकेट मिलने का असर उनके हाव भाव में नजर आ रहा है. मैच का चौथा ओवर उमेश ने मेडन फेंका. 2 ओवर के बाद उनका बॉलिंग फिगर शानदार नजर आ रहा है.  2-1-1-1.

3rd over यूएई- 12/1, अमजद अली-4, चंद्रन-0, भुवनेश्वर- 2-0-9-0
इस ओवर में दो रन लेग बाइ से आए जबकि अमजद अली ने दो सिंगल लिए. भुवनेश्वर थोड़ा संघर्ष करते नजर आ रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे अपनी दिशा हासिल कर रहे हैं.

2nd over यूएई- 7/1, अमजद अली-1, चंद्रन-0, उमेश यादव- 1-0-1-1
उमेश यादव ने पारी का दूसरा ओवर फेंका. उमेश ने बाउंसर से शुरुआत की जिसे अमजद हल्के हाथ से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में. रोहित शर्मा ने डाइव लगाई लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच सके. एक रन लेकिन उमेश की अच्छी शुरुआत. दूसरी और तीसरी गेंद पर बेरेंगर कोई रन नहीं बना सके. चौथी गेंद उमेश यादव ने बाउंसर फेंकी. OUT... बेरेंगर इस गेंद को हुक करना चाहते थे लेकिन थोड़ी जल्दबाजी के चक्कर में शॉट की टाइमिंग अच्छी नहीं रही और विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. 9 गेंद पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर बेरेंगर आउट. अमजद अली का साथ देने चंद्रन पहुंचे. ओवर की बाकी गेंदों पर कोई रन नहीं. शानदार ओवर एक रन और एक विकेट.

1st Wicket बेरेंगर 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन
दूसरे ओवर की चौथी गेंद उमेश यादव ने बाउंसर फेंकी. बेरेंगर इस गेंद को हुक करना चाहते थे लेकिन थोड़ी जल्दबाजी के चक्कर में शॉट की टाइमिंग अच्छी  नहीं रही और विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैैठे. 9 गेंद पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर बेरेंगर आउट.

1st over यूएई- 6/0, अमजद अली-0, बेरेंगर-4, भुवनेश्वर- 1-0-6-0
भारत की ओर से पहला ओवर फेंकने आए वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रहे भुवनेश्वर कुमार, उनके सामने अमजद अली. मैच की पहली ही गेंद पर दिशा से भटके भुवी और वाइड के साथ मैच की शुरुआत. एक रन लेकर यूएई ने बिना किसी गेंद के स्कोर 2 रन कर लिया. इसके बाद भुवी की अच्छी वापसी. बेरेंगर को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर चौका और पहले ओवर से यूएई ने बटोर लिए 6 रन.

Playing 11 चोटिल शमी टीम से बाहर, भुवी को मिली प्लेइंग 11 में जगह
प्लेइंग इलेवन-
भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव.
यूएई: अमजद अली, एंड्री बेरेंगर, कृष्णा चंद्रन, खुर्रम खान, स्पप्निल पाटिल, शैमन अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नावेद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर, मंजुला गुरुगे.

Toss result INDvsUAE- CWC 15: भारत के खिलाफ यूएई का पहले बल्लेबाजी का फैसला
आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल बी में टीम इंडिया और यूएई के बीच मैच खेला जा रहा है. यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है जबकि चोटिल मोहम्मद शमी बाहर हैं. वहीं यूएई ने अपने प्लेइंगि इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

Pitch report वर्ल्ड कप में अपने तीसरे मैच में यूएई से भिड़ेगी टीम इंडिया
पर्थ की WACA पिच पर हाल के वनडे मैचों में अनियमित उछाल देखा गया है. इसी मैदान पर इंग्लैंड ने हाल में खत्म हुई ट्राई सीरीज में भारत को 200 रनों पर समेट दिया था और मैच जीतने के लिए उसे भी 7 विकेट गंवाने पड़े थे. पिच गेंदबाजों की मददगार हो सकती है और बल्लेबाजों को इस पर संघर्ष करना पड़ सकता है.

Match details वर्ल्ड कप में अपने तीसरे मैच में यूएई से भिड़ेगी टीम इंडिया
टूर्नामेंटः वर्ल्ड कप
पूल बी
मैचः भारत बनाम यूएई
मैदानः वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, पर्थ
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी/भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव.
यूएई: अमजद अली, एंड्री बेरेंगर, कृष्णा चंद्रन, खुर्रम खान, स्पप्निल पाटिल, शैमन अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नावेद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर, मंजुला गुरुज.

Advertisement
Advertisement