scorecardresearch
 

क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच की कमेंट्री

भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी के मैच में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान धोनी के नाबाद 45 रनों की मदद से 39.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर. अश्विन ने धोनी का अच्छा साथ निभाया और 16 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

Advertisement
X
Team India
Team India

Advertisement

MoM मोहम्मद शमी का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
मोहम्मद शमी का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, शमी ने महत्वपूर्ण तीन विकेट झटक कर विंडीज को 182 रन समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

40 ओवर भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है. कप्तान धोनी ने शानदार चौका जड़कर टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई है. यह वर्ल्ड कप मैचों में भारत की लगातार आठवीं (पिछले संस्करण को भी जोड़ने के बाद) जीत है. भारत को 40वें ओवर में सिर्फ 2 रन चाहिए थे. और कप्तान ने चौका जड़कर मुकाबला खत्म कर दिया. धोनी ने नाबाद 45 रन बनाए, इसके लिए उन्होंने 56 गेंदे खेली और 3 चौके के साथ एक छक्का जड़ा. वहीं अश्विन ने धैर्यपूर्व अपने कप्तान का शानदार साथ निभाया, 32 गेंदों पर 16 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने पूल-बी में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.

Advertisement

39 ओवर 39वें ओवर में धोनी ने एक चौके के साथ महत्वपूर्ण 7 रन बटोरे
39वें ओवर में धोनी ने एक चौके के साथ महत्वपूर्ण 7 रन बटोरे.

38 ओवर भारत को जीत के लिए 71 गेंदों में सिर्फ नौ रन चाहिए
टीम इंडिया के लिए अब परिस्थितियां आसान लग रही है. 71 गेंदों में सिर्फ नौ रन चाहिए. कप्तान धोनी क्रीज पर. स्कोर- 173/6

37 ओवर भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 12 रन
स्मिथ गेंदबाजी के मोर्च पर दोबारा लौटे, एक वाइड सहित कुल पांच रन लुटाए, भारत का स्कोर 171/6, जीतने के लिए 12 रन, धोनी 34 रन बनाकर क्रीज पर. अश्विन ने भी महत्वपूर्ण 13 रन जोड़े हैं.

36 ओवर टीम इंडिया को जीतने के लिए चाहिए 17 रन
सिर्फ दो रन, घबराने की कोई बात नहीं, बहुत ओवर बचे हैं टीम इंडिया के पास. 17 रन चाहिए जीत के लिए, स्कोर 166/6. सैमुअल्स का ये दूसरा ओवर था, अब तक चार लुटाए हैं.

35 ओवर टीम इंडिया ने बेहद कीमती 9 रन बटोरे
बढ़िया ओवर, टीम इंडिया ने 9 रन बटोरे, बेहद कीमती रन, धोनी और अश्विन ने विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाई है. दौड़कर 9 नौ रन जुटाए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 164/6, जीत के चाहिए 19 रन, मैदान पर धोनी और अश्विन.

Advertisement

34 ओवर गेंदबाजी के मोर्चे पर सैमुअल्स
गेंदबाजी में परिवर्तन कर कप्तान होल्डर ने सैमुअल्स को मोर्च पर लगाया. कुल 2 रन आए इस ओवर में. भारत का स्कोर 155/6, जीत के लिए चाहिए 28 रन, 16 ओवर बाकी. धोनी और अश्विन क्रीज पर.

33 ओवर टीम इंडिया के 153 रन, जीत के लिए चाहिए 30 रन
गेंदबाजी में परिवर्तन, विंडीज कप्तान ने केमार को मोर्च पर लगाया. इस ओवर में भारत ने 5 रन बटोरे, जीत के लिए भारत को चाहिए 30 रन, धोनी 25 बनाकर क्रीज पर.

32 ओवर धोनी का अपर कट, शानदार सिक्सर
रसेल का ये ओवर टीम इंडिया के लिए बढ़िया रहा. चौथी गेंद पर धोनी ने अपर कट से छक्का मारकर सचिन की याद दिला दी. कुल 10 रन बटोरे भारतीय टीम ने इस ओवर में. धोनी के साथ अश्विन क्रीज पर मौजूद, जीत के लिए चाहिए 35 रन. स्कोर- 148/6

31 ओवर जीत के लिए 19 ओवर में चाहिए 45 रन
टेलर का एक और कसा हुआ ओवर, कुल 3 रन आए इस ओवर में, जीत के लिए 19 ओवर में चाहिए 45 रन. धोनी ने बनाए है 16 रन.

30 ओवर पर्थ में डूबेगी टीम इंडिया की नैया? जडेजा भी पवेलियन लौटे
धोनी का ठीक साथ दे रहे थे जडेजा, लेकिन उठती हुई गेंद को मारने के चक्कर में गेंद हवा में खेल बैठे और इस तरह भारत को एक और नुकसान, जडेजा ने 13 रन बनाए. कुल 3 रन आए इस ओवर में, धोनी के साथ अश्विन मैदान पर.

Advertisement

29 ओवर भारत को जीतने के लिए चाहिए 51 रन
भारतीय टीम ने इस ओवर में सिर्फ चार बनाए. दूसरी से लेकर पांच गेंद तक एक-एक रन आए और बाकी दो गेंदे खाली गई. टीम इंडिया का स्कोर 132/5, भारत को जीतने के लिए चाहिए 51 रन. धोनी- 15 और जडेजा- 13 रन.

28 ओवर रसेल पर जडेजा का झन्नाटेदार चौका
आंद्रे रसेल एक और ओवर के साथ मोर्च पर, कुल 6 रन बने इस ओवर में. चौथी गेंद पर जडेजा ने चौका जड़कर स्कोर में महत्वपूर्ण रन जोड़े. भारत का स्कोर- 128/5

27 ओवर धोनी-जडेजा से बड़ी उम्मीदें
27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर, 5 विकेट पर 122 रन, स्मिथ के इस ओवर में टीम इंडिया ने चार रन बटोरे, पहली गेंद पर जडेजा ने जड़ा था चौका. 61 रन चाहिए जीत के लिए, भारत के सामने है 183 रन का लक्ष्य. धोनी 13 रन बनाकर क्रीज पर.

26 ओवर संभल कर खेल रहे धोनी और जडेजा
26 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 118/5, भारत को जीत के लिए 65 रन चाहिए. कुल चार रन आए इस ओवर में. संभल कर खेल रहे धोनी और जडेजा.

26 ओवर कप्तान धोनी पर टिका जीत का दारोमदार
पर्थ में मुश्किल में टीम इंडिया, कप्तान धोनी पर टिका जीत का दारोमदार

Advertisement

25 ओवर भारत का स्कोर- 114/5
स्मिथ के इस ओवर में केवल एक रन बना. भारत का स्कोर- 114/5, मैदान पर धोनी और जडेजा.

24 ओवर भारत को अब जीतने के लिए चाहिए 70 रन
कुल 6 रन आए इस ओवर में, चौथी गेंद पर धोनी ने चौका जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया. भारत को अब जीतने के लिए चाहिए 70 रन, स्कोर- 113/5.

23 ओवर धोनी के कंधों पर जीत का दारोमदार
टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है. पारी के 23वें ओवर में सुरेश रैना 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे, स्मिथ की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने कैच लपका. भारत का स्कोर 107/5, इस ओवर में बने सिर्फ 4 रन. अब मैदान पर रविंदर जडेजा.

22 ओवर रैना का चौका, भारत 100 के पार
एक बार फिर विंडीज कप्तान ने संभाली गेंदबाजी की जिम्मेदारी, कुल 6 रन आए इस ओवर में, आखिरी गेंद पर रैना ने चौका ठोंककर टीम का स्कोर 103 तक पहुंचाया. भारत को चाहिए 80 रन. रैना का स्कोर- 21.

21 ओवर रसेल का एक और कसा हुआ ओवर
रसेल का एक और कसा हुआ ओवर. कुल चार आए इस ओवर में, भारत का स्कोर- 97/4

20 ओवर जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 90 रन
रोच की पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी पर तीन रन मिले, चौथी गेंद को रैना ने सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. कुल 9 रन आए इस ओवर में. भारत का स्कोर- 93/4. जीत के लिए 90 रनों की जरुरत.

Advertisement

19 ओवर धोनी को मनानी होगी होली, तभी मिलेगी जीत?
टीम इंडिया के लिए 183 का लक्ष्य मुश्किल होता जा रहा है. इस ओवर में कुल 6 रन आए, स्कोर- 84/9, मैदान पर धोनी और रैना.

18 ओवर अंजिक्य रहाणे भी पवेलियन लौटे, संकट में टीम इंडिया
टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है. पर्थ में चार विकेट गिर गए हैं और भारत को जीत के लिए अभी 105 रन चाहिए. अजिक्य रहाणे 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. हालांकि रहाणे इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने तीसरे अंपायर का सहारा लिया. लेकिन कोई अंतर नहीं आया फैसले पर. अब धोनी मैदान पर. इस ओवर में कुल आठ रन आए और भारत का स्कोर- 83/4

18 ओवर अंजिक्य रहाणे भी पवेलियन लौटे
अंजिक्य रहाणे भी पवेलियन लौटे, कैरेबियाई गेंदबाजों ने इंडिया के पसीने छुड़ाए

17 ओवर भारत का स्कोर 70/3, रहाणे-10 रन और रैना-2 रन
रसेल ने इस ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए. भारत का स्कोर 70/3, रहाणे-10 रन और रैना-2 रन.

16 ओवर भारत का स्कोर 68/3, मैदान पर रहाणे और रैना
कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर सुरेश रैना, गेंद रोच के हाथ में. कुल 5 रन बने इस ओवर में. भारत का स्कोर 68/3, मैदान पर रहाणे और रैना.

Advertisement

15 ओवर जमे जमाए कोहली पवेलियन लौटे
रसेल ने टीम इंडिया का सबसे कीमती विकेट झटका. कोहली 33 रन बनाकर आउट, कुल 7 रन आए इस ओवर में. छोटी गेंद को पुल करने की कोशिश में लॉन्ग लेग पर पकड़े गए कोहली. भारत का स्कोर 63/3, अब भी जीतने के लिए चाहिए 120 रन.

14 ओवर रन बनाने की जल्दबाजी में नहीं रहाणे
भारतीय पारी का 14वां ओवर रोच ने मेडन फेंका. कोई रन नहीं, रोच के सामने थे रहाणे. भारतीय खिलाड़ी ने रन बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई.

13 ओवर गेंदबाजी के मोर्च पर आंद्रे रसेल
विंडीज कप्तान ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया. आंद्रे रसेल को गेंद थमाई. कुल 6 रन आए इस ओवर में. भारत का स्कोर- 56/2

12 ओवर रोच और रहाणे का मुकाबला
रोच के इस ओवर में पांचवीं गेंद पर रहाणे मे एक रन लिया. इसी के साथ रहाणे ने अपना खाता खोला. भारत का स्कोर 50-2.

11 ओवर कोहली ने डबल चौका जड़ दबाव हटाया
टेलर के खिलाफ कोहली ने हाथ खोले और आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़ दबाव हटाया. पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर पगबाधा की अपील अंपायर ने खारिज कर दी थी. हालांकि अनियमित उछाल से विंडीज के गेंदबाजों को फायदा मिल रहा है. भारत का स्कोर 49/2, कोहली-30 और रहाणे को खाता खोलना बाकी.

10 ओवर कोहली के खिलाफ कैच आउट की अपील खारिज
रोच के हाथ में नया ओवर, पहली गेंद वाइड रही, फिर तीन गेंदों पर कोई रन नहीं, पांचवीं गेंद पर आउट की अपील, खारिज, लेकिन थर्ड अंपायर का सहारा लिया विंडीज ने, कोई अंतर नहीं फैसले पर, अगली गेंद बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए. आखिरी गेंद पर कोहली-धवन ने दौड़कर तीन लिए. भारत का स्कोर-42/2, कोहली-22 रन पर पहुंचे.

09 ओवर 15 रन बनाकर कोहली क्रीज पर
कोहली के सामने टेलर, चौथी गेंद पर चौका, कुल सात रन आए इस ओवर में. भारत का स्कोर 32/2, कोहली का स्कोर 15 रन.

08 ओवर कोहली ने चौका जड़कर रोहित के आउट होने का गम भुलाया
होल्डर के इस ओवर में पहली गेंद पर कोहली ने चौका जड़कर रोहित के आउट होने का गम भुलाया, अगली गेंद पर एक रन लेकर छोर बदला, बाकी गेंदें रहाणे का किला भेद नहीं पाई. ओवर खत्म, कुल 5 रन बने, भारत का स्कोर- 25/2

07 ओवर टेलर को दूसरी कामयाबी
विंडीज के लिहाज से बढ़िया ओवर, टेलर ने टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई. रोहित शर्मा गेंद को ड्राइव करने गए थे, बाहरी किनारा लगा और रामदीन ने कोई गलती नहीं की. 3 रन आए इस ओवर में, भारत का स्कोर 20/2. अब मैदान पर अंजिक्य रहाणे.

07 ओवर रोहित शर्मा पवेलियन लौटे
पर्थ में खतरे की घंटी! टेलर का दूसरा वॉर, रोहित शर्मा पवेलियन लौटे.

06 ओवर होलडर पर रोहित ने जमाया चौका
होल्डर के सामने कोहली, पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं, तीसरी पर लेग बाई के साथ एक रन, चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को रन नहीं मिला. लेकिन पांचवीं गेंद को मुंबई के छोरे ने सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. कुल 5 रन बनाए टीम इंडिया ने इस ओवर में. स्कोर 17/1.

05 ओवर विकेट हासिल करने के बाद उत्साह में विंडीज
पहली गेंद पर एक विकेट हासिल करने के बाद उत्साहित टेलर ने इस ओवर में सिर्फ एक खर्च किए. भारत का स्कोर 12/1 विकेट, रोहित-2, कोहली- 1 रन बनाकर क्रीज पर.

04 ओवर भारत का स्कोर 11/0
होल्डर के इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए, भारत का स्कोर 11/0, भारत को चाहिए 172 रन

4.1 ओवर टेलर ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा
टेलर ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा, शिखर ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल.

03 ओवर भारत का स्कोर 8/0
शिखर और धवन ने पांच रन बटोरे इस ओवर में, तीसरी गेंद पर धवन ने चौका जमाया, भारत का स्कोर 8/0. विंडीज की ओर से टेलर और होल्डर गेंदबाजी संभाले हुए.

02.3 ओवर धवन के बल्ले से पहला चौका
शिखर धवन ने टेलर पर पहला चौका जड़कर कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ हमले की शुरुआत कर दी है.

02 ओवर मोर्च पर जेसन होल्डर
विंडीज कप्तान होल्डर दूसरा ओवर लेकर मोर्चे पर, पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया. बाकी गेंदों पर कोई रन नहीं, होल्डर ने लाइन और लेंग्थ बना रखी है.

01 ओवर टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत
टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत, दो रन आए इस ओवर में, दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक रन के साथ अपना खाता खोला. भारत के साथ 183 रन का लक्ष्य.

0.1 ओवर भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर
भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर एक रन के साथ रोहित ने टीम का खाता खोला.

00 ओवर पर्थ में अब बल्लेबाजों की बारी
पर्थ में टीम इंडिया के सामने 183 रन का लक्ष्य है. गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया है, अब बल्लेबाजों की बारी है कि वर्ल्ड कप में वे टीम को लगातार चौथी जीत दिलाएं.

44.2 ओवर गेंदबाजों ने अपना काम किया, अब बल्लेबाजों की बारीः जडेजा
विंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पेस और बाउंस का बेहतरीन उपयोग किया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर किया. हालांकि ज्यादातर बल्लेबाजों ने लंबे शॉट खेलने के चक्कर में गलती की. जडेजा ने पारी की समाप्ति के बाद कहा कि हमने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. अब बल्लेबाजों की बारी है कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी करे. खासकर शुरुआती 15 ओवरों में. जडेजा ने कहा कि पिच पर थोड़ी ग्रिप है और उछाल भी मिल रही है. हमारे बल्लेबाजों ने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है. उधर, विंडीज कप्तान होल्डर ने 64 गेंदों पर 57 रन बनाए और वेस्टइंडीज की पारी 182 रन पर सिमटी. भारत को जीतने के लिए 183 रन चाहिए. 1983 के फाइनल की यादें ताजा हो गई हैं. भारतीय टीम ने उस समय 183 रन बनाए थे. अब यही आंकड़ा चाहिए भारतीय टीम को जीतने के लिए.

44 ओवर जडेजा ने 8.2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए
रविंदर जडेजा एक बार फिर मोर्चे पर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद को होल्डर ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में ज्यादा ऊपर उठी और लॉन्ग ऑफ पर कोहली ने कैच लपक कर विंडीज की पारी का अंत किया. जडेजा ने 8.2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए.

44 ओवर वेस्टइंडीज 182 रन पर ढेर
विंडीज के 11वें नंबर के खिलाड़ी मैदान पर, मोहित शर्मा गेंदबाजी के मोर्च पर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं, पांचवीं गेंद पर होल्डर ने चौका जमाया. कुल 7 रन बने इस ओवर में, वेस्टइंडीज का स्कोर- 182/9

43 ओवर होल्डर 51 रन बनाकर क्रीज पर
उमेश यादव ने अपने कोटे की आखिरी गेंद पर विकेट निकाला, वेस्टइंडीज का स्कोर 175/9, कुल 3 रन बने इस ओवर में. होल्डर 51 रन बनाकर क्रीज पर

43 ओवर जेसन होल्डर का अर्धशतक, वेस्टइंडीज को नौंवा झटका
वेस्टइंडीज को नौंवा झटका, उमेश यादव को अपनी आखिरी गेंद पर मिला विकेट

42 ओवर अर्धशतक के करीब विंडीज कप्तान
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार बल्लेबाजी की है. 54 गेंदों पर 49 रन बनाए हैं और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले आए हैं. 42वें ओवर में जडेजा ने 4 रन खर्च किए, वेस्टइंडीज का स्कोर- 172/8

41 ओवर वेस्टइंडीज कप्तान ने 'होल्ड' पर रखा विकेटों का पतझड़, स्कोर-162/8
उमेश यादव की पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर होल्डर ने चौका जड़ा, हालांकि पांचवीं गेंद पर एक आसान कैच रोहित शर्मा ने टपकाया. कुल 6 रन बने इस ओवर में, होल्डर 48 रन बनाकर अपने अर्धशतक के करीब, वेस्टइंडीज का स्कोर 168/8

40 ओवर गेंदबाजी के मोर्च पर अश्विन दोबारा
गेंदबाजी में परिवर्तन, धोनी ने अश्विन को लगाया मोर्च पर, पहली गेंद पर होल्डर का शानदार सिक्सर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बेहतरीन शॉट, अगली गेंद पर एक रन, कुल 11 रन बने इस ओवर में, वेस्टइंडीज का स्कोर-162/8

39 ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर-158/8, होल्डर-34, टेलर-4 रन
यादव के सामने होल्डर, पहली गेंद पर सिंगल लेकर छोर बदला अब टेलर सामना करेंगे. दो गेंदों पर कोई रन नहीं, टेलर ने चौथी गेंदों पर जड़ा चौका. पांचवीं गेंद एक बार फिर वाइड, वेस्टइंडीज का स्कोर-158/8, कुल 6 रन बने इस ओवर में. होल्डर-34, टेलर-4 रन के साथ क्रीज पर.

38 ओवर होल्डर ने हाथ खोले, शमी की पिटाई
होल्डर ने हाथ खोलने शुरू किए, तीसरी गेंद पर चौके के बाद चौथी पर छक्का जड़ा. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने बाउंसर डाली, कोई रन नहीं. वेस्टइंडीज का स्कोर- 145 रन पर आठ विकेट, होल्डर- 33 रन के साथ क्रीज पर.

37 ओवर वेस्टइंडीज के लिहाज से बढ़िया ओवर, 9 रन मिले
वेस्टइंडीज के लिहाज से बढ़िया ओवर, जडेजा के इस ओवर में 9 रन बटोरे, वेस्टइंडीज का स्कोर- 134/8, होल्डर- 22 रन और टेलर को अभी खाता खोलना बाकी है.

36 ओवर पर्थ में तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों की जुगलबंदी, विंडीज-124/8
मोहम्मद शमी को एक और सफलता, ओवर की चौथी गेंद पर शमी आउट, इससे पहले शमी ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा था. शमी ने हिसाब पूरा किया. कुल 5 रन खर्च किए, वेस्टइंडीज का स्कोर- 125/8, होल्डर के साथ टेलर क्रीज पर

35 ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर- 120/7, सैमी-22, होल्डर-13 रन
जडेजा ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिए, पहली गेंद पर रन आउट की अपील को थर्ड अंपायर ने खारिज किया.

34 ओवर होल्डर-13 और सैमी-21 रन, वेस्टइंडीज का स्कोर 119/7
मोहित शर्मा के इस ओवर में सिर्फ दो रन, टीम इंडिया के लिहाज से बेहतर ओवर, होल्डर-13 और सैमी-21 रन, वेस्टइंडीज का स्कोर 119/7

33 ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर 117/7, होल्डर- 12 और सैमी- 20 रन
जडेजा के इस ओवर में कुल 2 रन बने, पहली और तीसरी गेंद पर एक-एक रन, चार गेंदों पर कोई रन नहीं, वेस्टइंडीज का स्कोर 117/7, होल्डर- 12 और सैमी- 20 रन बनाकर क्रीज पर.

32 ओवर होल्डर-सैमी की विंडीज को संभालने की कोशिश, स्कोर-115/7
मोहित शर्मा की पहली गेंद पर कोई रन नहीं, अब तक टीम इंडिया ने इस पारी में 14 वाइड गेंदे फेंकी है. दूसरी गेंद पर होल्डर ने चौका जमाया और तीसरी गेंद पर एक रन के साथ छोर बदल लिया. अब मोहित शर्मा के सामने सैमी, 1 रन, आखिरी दो गेंदों पर कोई रन नहीं.

31 ओवर जडेजा-अश्विन मोर्च पर, वेस्टइंडीज का स्कोर 109/7
होल्डर के सामने जडेजा, पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी पर एक रन के साथ होल्डर ने छोर बदला, कुल चार रन इस ओवर में बने और वेस्टइंडीज का स्कोर-109/7.

30 ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर 105/7
यादव के इस ओवर में वेस्टइंडीज ने 4 रन खर्च बटोरे, वेस्टइंडीज का स्कोर 105/7

29 ओवर जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी, वेस्टइंडीज का स्कोर-101/7
जडेजा ने मात्र एक दिया, पहली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं, आखिरी गेंद पर होल्डर ने एक रन लिया.

28 ओवर वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे
धोनी ने उमेश यादव को मोर्च पर वापस लगाया. 4 खर्च किए, वेस्टइंडीज का स्कोर 100/7

27 ओवर 100 रन के करीब विंडीज, स्कोर 96/7
जडेजा के इस ओवर में 3 रन बने, पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं और आखिरी तीन गेंदों पर तीन रन, विंडीज का स्कोर 96/7

26 ओवर अश्विन ने 5 रन खर्च किए, वेस्टइंडीज का स्कोर 93/7
अश्विन ने इस ओवर में 5 रन खर्च किए, इसमें एक चौका भी शामिल, वेस्टइंडीज का स्कोर 93/7, सैमी और होल्डर क्रीज पर

25 ओवर जडेजा ने दिलाई भारत को सातवीं कामयाबी

धोनी ने गेंदबाजी ने परिवर्तन किया, मोहित की जगह जडेजा को ले आए और टीम को 7वीं कामयाबी मिल गई. जडेजा ने इस ओवर में 3 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. रसेल 8 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए, वेस्टइंडीज का स्कोर 88/7.

24 ओवर 24 ओवर में अश्विन ने सिर्फ एक रन खर्च दिया
मोहित शर्मा के साथ एक छोर से अश्विन साथ निभा रहे हैं. 24 ओवर में अश्विन ने सिर्फ एक रन खर्च किया.

23 ओवर जडेजा ने कैच छोड़ा, भारत ने मौका गंवाया
मोहित शर्मा की पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर रसेल ने 6 रन बटोरे, रसेल कार्टर के स्थान पर बल्लेबाजी करने आए हैं. इस ओवर में मोहित ने दो वाइड डाली, तीसरी और पांचवीं गेंद के लिए उन्हें अतिरिक्त गेंद डालनी पड़ी. कुल 12 रन बने इस ओवर में, जिसमें एक छक्का भी शामिल. जडेजा ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर सैमी का कैच ड्राप किया.

22 ओवर अश्विन की गेंद पर कार्टर पवेलियन लौटे
अश्विन की पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना, पांचवीं गेंद को कार्टर ने उठाकर खेला. स्वीप करने की कोशिश, लेकिन टॉप एज लगकर गेंद हवा में हिचकोले खाते हुए लॉन्ग लेग बाउंड्री रेखा पर शमी के हाथों में जा समाई. वेस्टइंडीज का स्कोर 72/6, कुल रन बना इस ओवर में.

21 ओवर मोहित शर्मा ने फिर डाला मेडन ओवर
मेडन ओवर, 6 गेंदों पर कोई रन नहीं, मोहित शर्मा ने काफी प्रभावित किया है अब तक अपनी गेंदबाजी से, इस ओवर की तीसरी गेंद 134Kph की रफ्तार से डाली.

20 ओवर अश्विन की कसी हुई गेंदबाजी
अश्विन की कसी हुई गेंदबाजी, तीन रन दिए, वेस्टइंडीज का स्कोर 71/5. कार्टर के साथ डैरेन समी क्रीज पर.

19 ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर 68 रन 5 विकेट
19वें ओवर की पहली गेंद और मोहित शर्मा को विकेट, लेंडल सिमंस 9 रन बनाकर आउट, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सीमा रेखा के पास लपके गए. वेस्टइंडीज का स्कोर 68 रन 5 विकेट

18 ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर 67 रन पर 4 विकेट
18 ओवर में कुल 6 रन बने, वेस्टइंडीज का स्कोर 67 रन पर 4 विकेट

19 ओवर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी, लेंडल सिमंस आउट
CWC 15:19वें ओवर में वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी, लेंडल सिमंस आउट

17 ओवर मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी, मेडन ओवर
मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी, मेडन ओवर, सिमंस 6 गेंदों में कोई रन नहीं बना पाए.

16 ओवर कार्टर-सिमंस ने संभाली विंडीज की पारी, स्कोर- 61/4
अश्विन के इस ओवर में 7 रन आए, पहली चार गेंदों पर 3 रन बने, कार्टर ने पांचवीं गेंद को चौके के लिए सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. विंडीज का स्कोर- 61/4, रन रेट 3.81.

15 ओवर मोहित के दूसरे ओवर में 3 रन बने
चार झटके लगने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं. इस ओवर में 3 रन बने, मोहित शर्मा ने लाइन और लेंग्थ बना रखी है. वेस्टइंडीज का स्कोर 54 रन पर 4 विकेट, शर्मा ने अपने दो ओवर में अब तक 8 रन खर्च किए हैं.

14 ओवर वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे
अश्विन के इस ओवर में 2 रन आए, वेस्टइंडीज का स्कोर 51 रन पर चार विकेट, अब तक मोहम्मद शमी को 2 विकेट और उमेश यादव को एक विकेट, सैमुअल्स रन आउट हुए.

13 ओवर संभल कर खेल रहे हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
मोहित शर्मा के इस ओवर में वेस्टइंडीज ने एक चौके सहित 5 रन बटोरे, संभल कर खेल रहे हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

12 ओवर सिमंस और कार्टर पर बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय गेंदबाज चढ़ बैठे हैं कैरेबियाई टीम पर
सिर्फ दो रन बने इस ओवर में, भारतीय गेंदबाज चढ़ बैठे हैं कैरेबियाई टीम पर, सिमंस और कार्टर के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी.

11 ओवर वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, स्कोर- 42/4
11 ओवर शमी के हाथ में, दबाव में वेस्टइंडीज की टीम, कुल चार बने, वेस्टइंडीज का स्कोर 42 रन पर चार विकेट.

10 ओवर उमेश यादव ने भारत को दिलाई चौथी कामयाबी
यादव के इस ओवर में 3 रन बने, पहली गेंद पर रामदीन के रूप में चौथी कामयाबी, यादव को एक और विकेट, वेस्टइंडीज का स्कोर 38/4.

10 ओवर भारतीय रणबांकुरों के सामने ढेर हुई कैरेबियाई बल्लेबाजी
उमेश यादव 10वां ओवर लेकर तैयार, और पहली ही गेंद पर दिनेश रामदीन बोल्ड. भारत को चौथी सफलता.

09ओवर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, खतरनाक क्रिस गेल आउट
दो विकेट गिरने के बाद गेल ने शॉट खेलने शुरू किए लेकिन नौंवे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने पुल शॉट को नीचे रख पाए और गेंद हवा में ऊपर चली गई. डीप स्क्वॉयर लेग पर मोहित शर्मा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. इस ओवर में सात रन बने लेकिन टीम इंडिया के लिए बड़ा ओवर, वेस्टइंडीज का स्कोर 35/3.

08 ओवर गेल ने हाथ खोले, जड़ा पारी का पहला छक्का
यादव की पहली गेंद पर एक रन, दूसरी गेंद पर सैमुअल्स रन आउट, दबाव बढ़ता देख गेल ने हाथ खोले और तीसरी गेंद पर चौका जड़कर दबाव हटाने की कोशिश, चौथी गेंद पर 2 रन, पांचवीं गेंद पर सीमा रेखा के बाहर 6 रन के लिए. इस ओवर में कुल 14 रन बने, वेस्टइंडीज के लिए बढ़िया ओवर.

08 ओवर विराट के शानदार थ्रो पर सैमुअल्स रन आउट
CWC 15: वेस्टइंडीज को दूसरा झटका,  विराट के शानदार थ्रो पर सैमुअल्स रन आउट

07 ओवर CWC 15: उमेश यादव ने क्रिस गेल का कैच छोड़ा
गेल के सामने शमी, पहली गेंद वाइड, बाकी गेंदों पर कोई रन, पांचवीं पर उमेश यादव ने गेल का कैच छोड़ा, छठीं गेंद पर एक रन, भारत के हाथ से गेल को आउट करने का बड़ा मौका छूटा.

06 ओवर उमेश यादव की कसी हुई गेंदबाजी
6वां ओवर, उमेश यादव ने इस ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए, सैमुअल्स 5 गेंदे खेलने के बाद भी कोई रन नहीं बना सके.

05 ओवर ड्वेन स्मिथ आउट
5वां ओवर, ड्वेन स्मिथ आउट, वेस्टइंडडीज का स्कोर 8 रन पर एक विकेट, पहली गेंद पर लेग बाई से दो रन, चौथी गेंद पर स्मिथ को विकेट गिरा. शमी का सफलतम ओवर

05 ओवर CWC 15: वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी, गेल के खिलाफ गेंदबाजों की आक्रामक रणनीति
CWC 15: वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी, गेल के खिलाफ गेंदबाजों की आक्रामक रणनीति, पहला विकेट गिरा स्मिथ आउट

03 ओवर CWC 15: तीन ओवर बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 रन
CWC 15: तीन ओवर बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 रन

02 ओवर CWC 15: दूसरा ओवर, वेस्टइंडीज का स्कोर 6 रन
CWC 15: दूसरा ओवर, वेस्टइंडीज का स्कोर 6 रन

Toss result वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Advertisement
Advertisement