MoM रैना बने मैन ऑफ द मैच
रैना को 104 गेंद पर 110 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Match over धोनी का छक्का, टीम इंडिया की लगातार छठी जीत
पहली गेंद डॉट और फिर रैना ने सिंगल लिया. पेनयंगारा ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने दो रन लिए. बाउंड्री लाइन पर अच्छी फील्डिंग. धोनी ने छक्के के साथ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 196 रन जोड़े. भारत की लगातार छठी और वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत. रैना 110 रन पर नाबाद लौटे. और धोनी 85 रन.
48th over भारत-279/4, रैना-109, धोनी-77, चतारा-10-1-59-0
चतारा की पहली गेंद वाइड अगली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. फिर रैना ने सिंगल लिया. धोनी ने 2 रन के लिए गेंद खेली. फिर एक वाइड गेंद. सिंगल लेकर धोनी ने रैना को स्ट्राइक दी. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं और आखिरी गेंद पर सिंगल. भारत जीत से 9 रन दूर.
47th over भारत-271/4, सुरेश रैना-107, धोनी-73, मुपाविरा-10-0-61-0
रैना ने कहा था कि वो वही करना चाहते हैं जो युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में किया था और वैसा ही कुछ वो करते हुए. मुपाविरा के ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया लेकिन कैच होते होते बचे. फिर धोनी ने हवा में शॉट खेला और गेंद दो फील्डरों के बीच गिरी, 2 रन और. अगली गेंद धोनी ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार पहुंचाया. धोनी का सेमीहेलिकॉप्टर शॉट. फाइन लेग बाउंड्री पर धोनी का एक और चौका. भारत जीत से 18 रन दूर. और फिर सिंगल धोनी अगले ओवर में भी धोनी रहेंगे स्ट्राइक पर.
46th over भारत-256/4, रैना-106, धोनी-59, चतारा-9-1-51-0
चतारा की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया और अगली गेंद पर रैना ने जड़ा चौका. टीम इंडिया और जीत के बीच का फासला 34 रन और. अगली गेंद पर सिंगल. अच्छी गेंद और धोनी पूरी तरह बीट हुए. अगली गेंद स्लोअर और डॉट. अगली गेंद पर सिंगल लेकिन अच्छा ओवर.
45th over भारत-248/4, रैना-101, धोनी-56, मुपाविरा-9-0-46-0
मुपारिवा की पहली ही गेंद पर चार रन जड़कर रैना 99 रनों पर पहुंच गए. मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रैना ने शतक पूरा कर लिया है.
रैना ने 94 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी लगाई. वनडे
क्रिकेट में रैना का पांचवां और वर्ल्ड कप में पहला शतक है. फिर धोनी ने सिंगल लिया और फिर एक और एक्स्ट्रा रन वाइड का. अगली गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
Raina 100 सुरेश रैना ने जड़ा शतक
मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रैना ने शतक पूरा कर लिया है. रैना ने 94 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी लगाई. वनडे क्रिकेट में रैना का पांचवां और वर्ल्ड कप में पहला शतक है.
44th over भारत-240/4, रैना-95, धोनी-55, चतारा-8-1-44-0
चतारा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली ही गेंद वाइड. अगली गेंद पर रैना ने जड़ा चौका. नाइंटीज में पहुंच गए हैं रैना. अगली गेंद पर कोई रन नहीं और फिर सिंगल. पहली तीन गेंद पर 6 रन भारत के खाते में जुड़ चुके हैं. धोनी ने सिंगल लेकर रैना को वापस स्ट्राइक दी. फिर रैना ने सिंगल लिया और मौका मिलते ही धोनी ने चौका जड़ दिया. अंपायर ने नोबॉल दी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.
43rd over भारत-227/4, रैना-89, धोनी-50, मुपाविरा-8-0-37-0
गेंदबाजी के लिए मुपाविरा को बुलाया गया. पहली गेंद पर सिंगल लेकर धोनी 49 पर पहुंचे और अगली गेंद पर चौका जड़कर रैना 86 पर. अगली गेंद पर लेग बाई का एक रन. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर धोनी ने फिफ्टी पूरी की. 56 गेंद पर 6 चौके की मदद से धोनी ने पचासा जड़ा. धोनी के करियर की 57वीं हाफसेंचुरी. पांचवीं गेंद पर रैना ने दो रन लिए और आखिरी गेंद पर सिंगल. रैना 89 पर पहुंच गए हैं.
42nd over भारत-217/4, रैना-82, धोनी-48, मासकाद्जा-2-0-15-0
मासकाद्जा को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर रैना स्टंपिंग होते होते बचे. और अगली गेंद चार रन के लिए बाउंड्री से बाहर. अगली गेंद पर छक्का. गेंद सीधे बाउंड्री लाइन पर गिरी. अगली गेंद पर सिंगल. इस ओवर से अभी तक 12 रन आ चुके हैं. धोनी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. धोनी 48 रनों पर पहुंच गए हैं.
41st over भारत-204/4, रैना-71, धोनी-46, सिकंदर-8-0-37-1
सिकंदर रजा को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. धोनी ने चौके से किया इस गेंदबाज का स्वागत. फिर सिंगल. अगली गेंद डॉट. अच्छी गेंद और रैना पूरी तरह से बीट हुए. एक और सिंगल भारत के खाते में. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल धोनी अपने पास रखेंगे स्ट्राइक.
40th over भारत-197/4, रैना-70, धोनी-40, पेनयंगारा-8-1-44-2
पेनयंगारा के इस ओवर में आते ही रैना नेे उनका स्वागत छक्के से किया है. अगली गेंद पर सिंगल. धोनी ने सिंगल लेकर रैना को स्ट्राइक वापस दी. दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी. 66 में से 9वीं बार इन दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई है. फिर वाइड गेंद के साथ भारत के खाते में एक एक्स्ट्रा रन और एक एक्स्ट्रा गेंद. रैना ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद को धोनी ने 2 रनों के लिए खेला और आखिरी गेंद पर एक रन.
39th over भारत-184/4, रैना-62, धोनी-36, मुपारिवा-7-0-28-0
मुपारिवा को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली चार गेंद पर धोनी कोई रन नहीं बना सके हैं. मुपारिवा ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है और धोनी को बांधे रखा है. पांचवीं गेंद पर सिंगल. मीर ने बाउंड्री लाइन पर अच्छी फील्डिंग करके चार रन बचाए. सिंगल के साथ ओवर खत्म. इस ओवर से महज 2 रन.
38th over भारत-182/4, रैना-61, धोनी-35, चतारा-7-1-31-0
चतारा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर बाई का एक रन भारत के खाते में जुड़ा. दूसरी गेंद धोनी ने चार रन के लिए खेली. शॉर्ट थर्ड मैन पर दो फील्डरों की मिसफील्ड और भारत के खाते में 4 रन और. अगली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. फिर डॉट के बाद रैना ने शॉर्टपिच गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. आखिरी गेंद पर 2 रन और. भारत को ऐसे ही कुछ बड़े ओवरों की जरूरत है. दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
37th over भारत-149/4, रैना-55, धोनी-30, पेनयंगारा-7-1-31-2
पेनयंगारा को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. रैना पहली ही गेंद पर चौका जड़कर पचास रन पर पहुंचे. 67 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरे किए फिफ्टी रन. अगली गेंद पर कोई रन नहीं और फिर सिंगल. धोनी को स्ट्राइक मिल गई है. एक और रन भारत के खाते में जुड़ा. फिर रैना ने थर्ड मैन पर खेलकर सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से भारत के खाते में 7 रन जुड़े.
36th over भारत-163/4, रैना-49, धोनी-30, मुपारिवा-6-0-26-0
टीम इंडिया ने बैटिंग पावरप्ले ले लिया है. जिंबाब्वे ने गेंदबाजी के लिए मुपारिवा को वापस बुलाया. पहली गेंद पर सिंगल, फिर तीन गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर रैना रनआउट होते होते बचे. आखिरी गेंद पर धोनी जड़ा शानदार चौका. इस ओवर से पांच रन.
35th over भारत-158/4, रैना-48, धोनी-26, सिकंदर-7-0-30-1
सिकंदर रजा गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर धोनी ने बाहर निकलकर एक रन के लिए ढकेला. फिर रैना ने भी सिंगल लिया. तीसरी गेंद को तेजी से मारना चाहते थे धोनी लेकिन गेंद सीधे बॉलर के हाथ में. फिर वाइड गेंद. अगली गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद रैना ने बाहर निकलकर खेली. भारत के खाते में 2 रन और जुड़े. ओवर की आखिरी गेंद पर रैना ने शॉट हवा में खेला. मासकाद्जा ने आसान सा कैच टपकाया. एक रन और रैना को जीवनदान भी.
34th over भारत-151/4, रैना-44, धोनी-24, मासकाद्जा-1-0-2-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव पूर्व कप्तान मासकाद्जा को गेंद थमाई गई. पहली गेंद पर कोई रन नहीं दूसरी गेंद पर सिंगल. इसके साथ ही भारत के 150 रन पूरे. इसके बाद तीन गेंद डॉट. मासकाद्जा अच्छी गेंदबाजी करते हुए. वाइड गेंद, भारत के खाते में एक्स्ट्रा गेंद और एकस्ट्रा रन. लेग साइड पर सिंगल लेना चाहते थे रैना लेकिन धोनी ने वापस भेजा. अच्छा ओवर जिंबाब्वे के लिए.
33rd over भारत-149/4, रैना-44, धोनी-23, सिकंदर-6-0-23-1
सिकंदर रजा की पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. इसके साथ ही दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी. दूसरी गेंद धोनी ने जड़ा चौका. दोनों बल्लेबाजों को पता है कि रनरेट बढ़ाना बहुत जरूरी. अगली गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर रैना को मौका दिया. रैना ने डॉट गेंद खेलने के बाद पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर धोनी ने स्ट्रेट शॉट खेलकर सिंगल लिया.
32nd over भारत-141/4, रैना-42, धोनी-17, मीर-5-0-29-0
मीर को गेंदबाजी अटैक में वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. डॉट गेंद खेलकर धोनी लगातार दो गेंद पर दो चौके जड़े. पहला लॉन्ग लेग पर दूसरा थर्ड मैन पर. अगली गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद भी सिंगल. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 11 रन.
31st over भारत-130/4, रैना-40, धोनी-8, सिकंदर-5-0-15-1
सिकंदर रजा की पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया, अगली गेंद डॉट फिर सिंगल. चौथी गेंद भी सिंगल के लिए गई. फिर धोनी ने खेली दो डॉट गेंद.
30th over भारत-127/4, रैना-38, धोनी-7, विलियम्स-5-0-31-0
विलियम्स के ओवर की पहली दो गेंद पर दो छक्के. पहला मिडविकेट पर फिर लॉन्ग ऑन पर. तीसरी गेंद डॉट और चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर धोनी ने भी सिंगल लेकर रैना को वापस स्ट्राइक दी. रैना ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
29th over भारत-112/4, रैना-24, धोनी-6, सिकंदर-4-0-12-1
सिकंदर के ओवर की पहली दो गेंद पर सिंगल. फिर डॉट गेंद और सिंगल. पांचवीं गेंद पर दो रन. और आखिरी गेंद डॉट.
28th over भारत-107/4, रैना-21, धोनी-4, विलियम्स-4-0-16-0
विलियम्स की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर रैना ने दो रन लिए. फिर दो गेंद डॉट. रन बनाना टीम इंडिया के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. जिस पिच पर जिंबाब्वे के बल्लेबाजों ने छक्के चौके की लड़ी लगाई उसी पर टीम इंडिया को सिंगल लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. ओवर से तीन रन.
27th over भारत-104/4, रैना-18, धोनी-4, सिकंदर-3-0-7-1
सिकंदर रजा एक छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद डॉट के बाद चौथी गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. इस ओवर से महज एक रन.
26th over भारत-103/4, रैना-17, धोनी-4, विलियम्स-3-0-13-0
विलियम्स के ओवर की शुरुआत रैना ने चौके के साथ किया. फिर डॉट गेंद के बाद रैना ने एक रन लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. आखिरी तीन गेंद पर कोई रन नहीं. भारत के खाते में इस ओवर से पांच रन. इन दोनों को रनरेट बढ़ाने की बहुत जरूरत. इस ओवर में भारत के 100 रन पूरे.
25th over भारत-98/4, रैना-12, धोनी-4, सिकंदर-2-0-6-1
सिकंदर के ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने दो रन लिए, फिर तीसरी गेंद पर सिंगल. चौथी, पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं और आखिरी गेंद से 1 रन.
24th over भारत-94/4, रैना-11, धोनी-1, विलियम्स-2-0-8-0
विलियम्स के ओवर से 2 रन. भारत के लिए रिक्वायर्ड रनरेट 7.46 तक पहुंच चुका है. हालत खस्ता.
23rd over भारत-92/4, रैना-3, धोनी-0, सिकंदर-1-0-2-1
गेंदबाजी में एक और बदलाव सिकंदर रजा को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई. पहली ही गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. रैना ने डॉट खेलकर एक रन लिया. पहली तीन गेंदों से 2 रन. चौथी गेंद और विराट कोहली क्लीन बोल्ड. भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. रैना का साथ निभाने क्रीज पर आए कैप्टन कूल एम एस धोनी. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
4th Wicket सिकंदर रजा ने कोहली को किया क्लीन बोल्ड
गेंदबाजी में एक और बदलाव सिकंदर रजा ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करके भारत को बड़ा झटका दिया. विराट 48 गेंद पर 38 रन बनाकर ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
22nd over भारत-89/3, विराट कोहली-37, रैना-9, विलियम्स-1-0-6-0
गेंदबाजी में बदलाव विलियम्स को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है. पहली तीन गेंद पर रैना कोई रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर रैना के बल्ले से निकला पहला चौका. पांचवीं गेंद पर सिंगल. और आखिरी गेंद पर भी सिंगल. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 6 रन.
21st over भारत-84/3, विराट कोहली-36, रैना-4, मुपारिवा-5-0-21-0
मुपारिवा के इस ओवर की पहली चार गेंद पर रैना कोई रन नहीं बना सके. जिंबाब्वे के कप्तान टेलर ने अच्छी फील्ड सजा रखी है. टीम इंडिया को सिंगल के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी रही है. पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद भी डॉट.
20th over भारत-83/3, विराट कोहली-36, रैना-3, मीर-4-0-18-0
मीर के इस ओवर की पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लेकर विराट को स्ट्राइक दी. डॉट गेंद के बाद बाउंड्री. टीम इंडिया के लिए लॉन्ग अवेटेड चौका. बैकवर्ड प्वॉइंट पर खेले गए इस चौके से भारत से प्रेशर कुछ कम हुआ. इस चौके की मदद से ओवर से 5 रन.
19th over भारत-78/3, विराट कोहली-32, रैना-2, मुपारिवा-4-0-20-0
मुपारिवा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया. रैना ने दो लगातार गेंद डॉट खेलीं. रिक्वायर्ड रनरेट 7 के करीब पहुंचता हुआ. हर डॉट गेंद के साथ भारत पर प्रेशर बढ़ता हुआ. पांचवीं गेंद पर रैना ने सिंगल लिया और आखिरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए.
18th over भारत-74/3, विराट कोहली-29, रैना-1, मीर-3-0-13-0
मीर की पहली गेंद पर कोहली ने सिंगल लेकर रैना को मौका दिया. रैना ने ये गेंद डॉट खेली. भारत को मैच जीतने के लिए विकेट बचाकर तेज रन बनाने होंगे. तीसरी गेंद पर कप्तान टेलर और मीर की अपील अंपायर ने ठुकराई. जिंबाब्वे ने नहीं लिया रेफरल. एक और डॉट गेंद और हर डॉट बॉल के साथ भारत पर दबाव बढ़ रहा है. एक और डॉट गेंद. इस ओवर से महज एक रन आया है. और आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.
17th over भारत-73/3, विराट कोहली-28, रैना-1, मुपारिवा-3-0-16-0
मुपारिवा की पहली गेंद पर रहाणे ने सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक थमाई. कोहली ने सीधे बल्ले से सिंगल के लिए गेंद को स्ट्रेट ढकेला. मुपारिवा के ओवर की तीसरी गेंद दोनों बल्लेबाजों में तालमेल बिगड़ा. खामियाजा भारत को विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा. रहाणे शॉट खेलते ही क्रीज छोड़कर दौड़ पड़े विराट ने उन्हें वापस भेजा. लेकिन तब तक कवर के फील्डर ने गेंद विकेटकीपर कप्तान टेलर तक पहुंचाई और भारत को एक और झटका लग गया. फैसला थर्ड अंपायर तक गया और फैसला जिंबाब्वे के हक में रहा. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही सिंगल लेकर रैना ने खाता खोला. फिर डॉट गेंद. ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
3rd Wicket अजिंक्य रहाणे रनआउट
मुपारिवा के ओवर की तीसरी गेंद दोनों बल्लेबाजों में तालमेल बिगड़ा. खामियाजा भारत को विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा. रहाणे शॉट खेलते ही क्रीज छोड़कर दौड़ पड़े विराट ने उन्हें वापस भेजा. लेकिन तब तक कवर के फील्डर ने गेंद विकेटकीपर कप्तान टेलर तक पहुंचाई और भारत को एक और झटका लग गया. फैसला थर्ड अंपायर तक गया और फैसला जिंबाब्वे के हक में रहा.
16th over भारत-69/2, विराट कोहली-26, अजिंक्य रहाणे-18, मीर-2-0-12-0
मीर की पहली दो गेंद पर कोहली को कोई रन बनाने का मौका नहीं मिला. तीसरी गेंद को कोहली ने दो रन के लिए खेला. मिसफील्ड और भारत के खाते में जुड़ा एक और रन. पांचवीं गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.
15th over भारत-65/2, विराट कोहली-23, अजिंक्य रहाणे-17, मुपारिवा-2-0-12-0
मुपारिवा की पहली दो गेंद पर कोहली ने कोई रन नहीं लिया. तीसरी गेंद पर 2 रन. चौथी गेंद पर चौका और फिर सिंगल. रहाणे ने ओवर की आखिरी गेंद खेली और कोई रन नहीं. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 7 रन.
14th over भारत-58/2, विराट कोहली-16, अजिंक्य रहाणे-17, मीर-1-0-8-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव सोलोमन मीर को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई. पहली ही गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ा. थर्ड मैन बाउंड्री पर गया चौका. फिर अगली ही गेंद पर सिंगल. अच्छी क्रिकेट बाउंड्री के बाद सिंगल. विराट ने तीसरी गेंद डॉट खेली. जिंबाब्वे की अच्छी फील्डिंग. कोहली को रन लेने का मौका नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल आखिरी गेंद पर रहाणे ने 2 रन लिए.
13th over भारत-50/2, विराट कोहली-15, अजिंक्य रहाणे-10, मुपारिवा-1-0-5-0
गेंदबाजी में पहला बदलाव. पेनयंगारा की जगह मुपारिवा को गेंदबाजी आक्रमण पर लाया गया, पहली ही गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. फिर रहाणे ने भी सिंगल लिया. पहली चार गेंद पर सिंगल्स के जरिए चार रन. पांचवीं गेंद कोहली ने डॉट खेली. ओवर की आखिरी गेंद वाइड फेंकी मुपारिवा ने. भारत को एक्स्ट्रा रन और एक्स्ट्रा गेंद मिली. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. वाइड गेंद के साथ भारत के 50 रन पूरे.
12th over भारत-45/2, विराट कोहली-13, अजिंक्य रहाणे-8, चतारा-6-1-20-0
चतारा अपना छठा ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली ही गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. रहाणे अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. भारत को रिक्वायर्ड रनरेट का भी ख्याल रखते हुए पारी को आगे बढ़ाना होगा. आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.
11th over भारत-44/2, विराट कोहली-12, अजिंक्य रहाणे-8, पेनयंगारा-6-1-25-2
पेनयंगारा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर कोहली ने रहाणे को स्ट्राइक दी. अगली गेंद डॉट. रहाणे के बल्ले से निकला पहला चौका. इसके साथ ही रहाणे ने अपना खाता भी खोला. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. रहाणे ने फ्रंट फुट पर आकर एक और शानदार चौका जड़ा. इन दोनों बल्लेबाजों का टिके रहना बहुत जरूरी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से 9 रन. भारत के लिए अच्छा ओवर.
10th over भारत-35/2, विराट कोहली-11, अजिंक्य रहाणे-0, चतारा-5-1-19-0
चतारा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं, फिर वाइड गेंद. फिर डॉट गेंद और एक वाइड. भारत के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं जिंबाब्वे के गेंदबाज. पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर विराट कोहली ने रहाणे को मौका दिया. आखिरी गेंद डॉट.
9th over भारत-32/2, विराट कोहली-10, अजिंक्य रहाणे-0, पेनयंगारा-5-1-16-2
पेनयंगारा ने अपने पिछले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को बड़े झटके दिए थे. इस ओवर में भारत के खाते में महज एक सिंगल रन.
8th over भारत-21/2, विराट कोहली-9, अजिंक्य रहाणे-0, चतारा-4-1-16-0
चतारा के सामने विराट कोहली. चतारा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर एक वाइड गेंद. दूसरी लीगल डिलीवर पर कोई रन नहीं. फिर कोहली ने चौके के साथ खोला खाता. बड़ी देर बाद भारतीय फैन्स को खुश होने का मौका मिला. डॉट गेंद फिर एक और चौका. भारत के लिए अच्छा ओवर साबित हो रहा है ये. आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ इस ओवर से 10 रन.
7th over भारत-21/2, विराट कोहली-0, अजिंक्य रहाणे-0, पेनयंगारा-4-1-15-2
पेनयंगारा के चौथे ओवर की पहली गेंद. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर
में सिकंदर को कैच थमा बैठे. उन्होंने 21 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया.
भारत को 21 रन पर लगा पहला झटका. ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा फिर पांचवीं गेंद पर शिखर धवन. भारत को इस
ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. पेनयंगारा की खतरनाक गेंदबाजी और शिखर धवन
के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. 20 गेंद
पर 4 रन बनाकर धवन आउट. क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के रूप में दो नए बल्लेबाज. भारत की स्थिति खराब.
2nd Wicket धवन भी आउट, पेनयंगारा को दूसरा विकेट
ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा फिर पांचवीं गेंद पर शिखर धवन. भारत को इस ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. पेनयंगारा की खतरनाक गेंदबाजी और शिखर धवन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. 20 गेंद पर 4 रन बनाकर धवन आउट.
1st Wicket रोहित शर्मा आउट, पेनयंगारा ने लिया विकेट
पेनयंगारा के चौथे ओवर की पहली गेंद. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सिकंदर को कैच थमा बैठे. उन्होंने 21 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया. भारत को 21 रन पर लगा पहला झटका.
6th over भारत-21/0, रोहित शर्मा-15, शिखर धवन-4, चतारा-3-1-6-0
चतारा के इस ओवर से महज एक रन. टीम इंडिया को रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है.
5th over भारत-20/0, रोहित शर्मा-15, शिखर धवन-4, पेनयंगारा-3-0-15-0
इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लेकिन पहली दो गेंद पर दो रन लेकर रोहित ने चार और फिर चौथी गेंद पर सिंगल लेकर पांच रन बटोरे.
4th over भारत-15/0, रोहित शर्मा-10, शिखर धवन-4, चतारा-2-1-5-0
चतारा दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. उन्होंने मेडन ओवर के साथ आगाज किया. पहली गेंद डॉट, दूसरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लेकर धवन को मौका दिया. दो और गेंद धवन अभी भी अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़ धवन ने खाता खोला. भारत के लिए तीसरा चौका. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 5 रन.
3rd over भारत-10/0, रोहित शर्मा-9, शिखर धवन-0, पेनयंगारा-2-0-10-0
पेनयंगारा के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने दो शानदार चौके जड़े थे. इस ओवर की भी पहली दो गेंद डॉट. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने धवन को स्ट्राइक दी. इस ओवर में तीन और गेंद खेलने के बाद भी धवन खाता नहीं खोल पाए.
2nd over भारत-9/0, रोहित शर्मा-8, शिखर धवन-0, चतारा-1-1-0-0
जिंबाब्वे के लिए दूसरे छोर से गेंदबाजी की कमान संभालने आए हैं चतारा. शिखर धवन उनके सामने हैं. धवन को इस ओवर में खाता खोलने का मौका नहीं मिला. जिंबाब्वे के लिए मेडन ओवर.
1st over भारत-9/0, रोहित शर्मा-8, शिखर धवन-0, पेनयंगारा-1-0-9-0
जिंबाब्वे के लिए पहला ओवर फेंकने आ गए हैं पेनयंगारा और भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दो डॉट गेंद और तीसरी गेंद चार रन के लिए बाउंड्री से बाहर. थर्ड मैन पर शानदार चौका. पेनयंगारा ने वाइड गेंद फेंकी और भारत का स्कोर 4 गेंद पर 5 रन. फिर पांचवीं लीगल डिलीवरी पर एक और चौका. टीम इंडिया को इस ओवर से मिले 9 रन.
48.5 over जिंबाब्वे-287, मुपारिवा-1, उमेश यादव-9.5-1-43-3
एक बार फिर टीम इंडिया विपक्षी टीम को ऑल आउट करने में सफल रही. उमेश यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया है.
चकाब्वा 10 रन बनाकर बैकवर्ड स्क्वायर पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.
उमेश यादव के खाते में ये दूसरा विकेट. बल्लेबाजी के लिए आए चतारा. तीन गेंद पर कोई रन नहीं. 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव ने तेंदई चतारा को क्लीन बोल्ड कर
भारत का ट्रेंड नहीं टूटने दिया. लगातार छठे मैच में भारत ने विपक्षी टीम
को ऑलआउट किया है. चतारा 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए. जिंबाब्वे ने वो कर दिखाया है जो अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम नहीं कर सकी. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है जिंबाब्वे. भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 288 रन बनाने होंगे.
10th Wicket उमेश यादव ने चतारा को आउट कर समेटी जिंबाब्वे की पारी
49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव ने तेंदई चतारा को क्लीन बोल्ड कर भारत का ट्रेंड नहीं टूटने दिया. लगातार छठे मैच में भारत ने विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है. चतारा 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए.
9th over उमेश यादव ने चकाब्वा को किया आउट
उमेश यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया है. चकाब्वा 10 रन बनाकर बैकवर्ड स्क्वायर पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. उमेश यादव के खाते में ये दूसरा विकेट.
48th over जिंबाब्वे-284/8, चकाब्वा-10, मुपारिवा-0, शमी-9-2-48-3
शमी ने इस ओवर में 2 रन खर्चे और एक विकेट भी लिया. मोहम्मद शमी के खाते में एक और विकेट. ओवर की तीसरी गेंद पर पेनयंगारा लंबा
शॉट खेला. गेंद कॉउ कॉर्नर बाउंड्री पर गई और उमेश यादव ने कैच लपका.पेनयंगारा 6 रन बनाकर आउट.
8th Wicket मोहम्मद शमी ने पेनयंगारा को भेजा पवेलियन
मोहम्मद शमी के खाते में एक और विकेट. ओवर की तीसरी गेंद पर पेनयंगारा लंबा शॉट खेला. गेंद कॉउ कॉर्नर बाउंड्री पर गई और उमेश यादव ने कैच लपका.
47th over जिंबाब्वे-284/7, चकाब्वा-9, पन्यांगारा-6, उमेश-9-1-42-1
भारत ने अभी तक लगातार पांच मैचों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है. जिंबाब्वे के तीन विकेट बचे हैं और क्या भारत ये ट्रेंड जारी रख पाएगा? गेंदबाजी के लिए उमेश यादव आए हैं. पहली गेंद वाइड फिर चकाब्वा ने सिंगल लेकर पेनयंगारा को स्ट्राइक दी. पेनयंगारा ने जड़ा चौका. फिर डॉट गेंद और फिर दो रन. इस ओवर से कुल 8 रन.
46th over जिंबाब्वे-276/7, चकाब्वा-8, पेनयंगारा-0, शमी-8-2-47-2
मोहम्मद शमी को गेंदबाजी की कमान थमाई गई है. पहली गेंद पर चकाब्वा ने सिंगल लिया फिर डॉट गेंद. सिकंदर रजा ने शमी की तीसरी गेंद को चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा. फिर लगातार दो गेंदों पर छक्के. रजा ने एक्स्ट्रा कवर फिर मिडविकेट पर छक्का जड़ा. इस ओवर से अभी तक 17 रन आ चुके हैं. आखिरी गेंद और सिकंदर क्लीन बोल्ड. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 15 गेंदों पर 28 रनों की अच्छी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के निकले.
7th Wicket मोहम्मद शमी ने सिकंदर को भेजा पवेलियन
ओवर की आखिरी गेंद पर सिकंदर क्लीन बोल्ड. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 15 गेंदों पर 28 रनों की अच्छी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के निकले.
45th over जिंबाब्वे-259/6, सिकंदर रजा-12, चकाब्वा-7, जडेजा-10-0-71-0
जडेजा के इस ओवर में बाउंड्री भले नहीं पड़ी लेकिन सिंगल्स और तीन रन के जरिए इन दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 7 रन बटोरे.
44th over जिंबाब्वे-252/6, सिकंदर रजा-9, चकाब्वा-2, मोहित-10-1-43-3
मोहित शर्मा के इस ओवर की पहली ही गेंद पर क्रेग इरविन उन्हीं को कैच थमा
बैठे मोहित के खाते में ये तीसरा विकेट. स्लोअर गेंद को इरविन थोड़ा जल्दी
खेल बैठे और गेंद सीधे मोहित के हाथ में. चकाब्वा ने आते ही सिंगल लेकर खाता खोला. सिकंदर रजा ने मोहित शर्मा की गेंद पर जड़ डाला छक्का. इस ओवर पहली गेंद पर विकेट विकेट गिरने के बाद जिंबाब्वे ने 11 रन बटोरे.
6th Wicket इरविन आउट, मोहित शर्मा ने झटका विकेट
मोहित शर्मा के इस ओवर की पहली ही गेंद पर क्रेग इरविन उन्हीं को कैच थमा बैठे मोहित के खाते में ये तीसरा विकेट. स्लोअर गेंद को इरविन थोड़ा जल्दी खेल बैठे और गेंद सीधे मोहित के हाथ में.
43rd over जिंबाब्वे-241/5, क्रेग इरविन-27, सिकंदर रजा-1, अश्विन-10-0-75-1
आर अश्विन अपना आखिरी ओवर फेंकने आए. इस ओवर से दो सिंगल्स के साथ जिंबाब्वे का स्कोर 241 रनों तक पहुंचा.
42nd over जिंबाब्वे-239/5, क्रेग इरविन-26, सिकंदर रजा-0, मोहित-9-1-37-2
मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आ गए हैं. पहली गेंद पर इरविन कोई रन नहीं बना सके अगली गेंद फिर सिंगल लेकर टेलर को स्ट्राइक दी. टेलर ने सिंगल लिया. पहली चार गेंद पर सिंगल के बाद मोहित शर्मा के 9वें और पारी के 41नें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रेंडन टेलर ने ऊंचा शॉट खेला. गेंद लॉन्ग ऑन पर गई, इस बार ना छक्का ना ही चौका... गेंद सीधे शिखर धवन के हाथों में समाई. टेलर शानदार पारी खेलकर आउट हुए. 110 गेंद पर 15 चौके और 5 छक्के की मदद से उन्होंने 138 रन बनाए. मोहित शर्मा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. आखिरी गेंद पर इरविन ने जड़ा चौका. सिकंदर रजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
5th Wicket ब्रेंडन टेलर 138 रनों पर आउट, मोहित शर्मा ने लिया विकेट
मोहित शर्मा के 9वें और पारी के 41नें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रेंडन टेलर ने ऊंचा शॉट खेला. गेंद लॉन्ग ऑन पर गई, इस बार ना छक्का ना ही चौका... गेंद सीधे शिखर धवन के हाथों में समाई. टेलर शानदार पारी खेलकर आउट हुए. 110 गेंद पर 15 चौके और 5 छक्के की मदद से उन्होंने 138 रन बनाए. मोहित शर्मा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
41st over जिंबाब्वे-232/4, ब्रेंडन टेलर-137, क्रेग इरविन-20, मोहित-8-1-30-1
पावरप्ले खत्म होते ही धोनी ने रविंद्र जडेजा को गेंद थमा दी है. पहली गेंद पर सिंगल लेकर इरविन ने टेलर को मौका दिया. टेलर जितना बेखौफ होकर खेल रहे हैं टीम इंडिया के गेंदबाज उतना ही उनसे खौफ खा रहे होंगे. रविंद्र जडेजा की गेंद पर लगातार दो चौकों के साथ टेलर वर्ल्ड कप में 400 रन बनाने वाले एकमात्र जिंबाब्वे के बल्लेबाज बन गए हैं. चौथी गेंद पर छक्का और इसके साथ ही रनों के मामले में टेलर इस वर्ल्ड कप के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे अब बस कुमार संगकारा हैं. पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर एक और शानदार छक्का. टेलर ऐसे खेल रहे हैं जैसे ब्रेंडन मैकुलम खेलते हैं. टीम इंडिया के पास इस बल्लेबाज का कोई इलाज नहीं है.
40th over जिंबाब्वे-207/4, ब्रेंडन टेलर-113, क्रेग इरविन-19, मोहित-8-1-30-1
पावरप्ले का आखिरी ओवर. मोहित शर्मा को गेंदबाजी की कमान दी गई है. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर दो गेंदों पर इरविन और टेलर ने सिंगल सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद पर चार रन. इस ओवर से 7 रन. पावरप्ले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ जिंबाब्वे ने 49 रन बटोरे और कोई विकेट नहीं गंवाया. ब्रेंडन टेलर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
39th over जिंबाब्वे-200/4, ब्रेंडन टेलर-108, क्रेग इरविन-17, शमी-7-2-30-1
मोहम्मद शमी को एक बार फिर गेंदबाजी की कमान दी गई. पहली गेंद पर टेलर ने दो रन लिए फिर डॉट गेंद. मोहम्मद शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर टेलर ने सेंचुरी
पूरी की. टेलर के वनडे क्रिकेट की ये आठवीं सेंचुरी है. फ्लावर्स ब्रदर्स
के बाद जिंबाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर
ही हैं. जिंबाब्वे की ओर से वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी जड़ने वाले
टेलर पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का. इस ओवर से 17 रन. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ जिंबाब्वे के 200 रन पूरे.
Taylor 100 टेलर की सेंचुरी, छक्के से पूरा किया शतक
मोहम्मद शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर टेलर ने सेंचुरी पूरी की. टेलर के वनडे क्रिकेट की ये आठवीं सेंचुरी है. फ्लावर्स ब्रदर्स के बाद जिंबाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ही हैं. जिंबाब्वे की ओर से वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी जड़ने वाले टेलर पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
38th over जिंबाब्वे-183/4, ब्रेंडन टेलर-93, क्रेग इरविन-16, अश्विन-9-0-73-1
अश्विन को गेंदबाजी में वापस लाया गया. टेलर ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. अगली गेंद पर 2 रन. टेलर ने तीसरी गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा. फिर वाइड. इस ओवर से पांचवीं गेंद पर एक और चौका और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर टेलर स्ट्राइक अपने पास रखेंगे.
37th over जिंबाब्वे-171/4, ब्रेंडन टेलर-82, क्रेग इरविन-16, उमेश-8-1-34-1
आर अश्विन को हटाकर उमेश यादव को गेंद थमाई गई. इस ओवर में 1 रन फिर वाइड से एक एक्स्ट्रा रन. ओवर की पांचवीं गेंद पर इरविन के बल्ले से निकला शानदार छक्का. ऑकलैंड में आग उगल रहे हैं जिंबाब्वे के बल्लेबाजों के बल्ले.
36th over जिंबाब्वे-163/4, ब्रेंडन टेलर-81, क्रेग इरविन-10, शमी-6-2-13-1
जिंबाब्वे ने बैटिंग पावरप्ले लिया तो धोनी अपने स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को अटैक में वापस ले आए हैं. शमी के इस ओवर से सिंगल्स और 2 रन के साथ 5 रन.
35th over जिंबाब्वे-158/4, ब्रेंडन टेलर-79, क्रेग इरविन-7, अश्विन-8-0-61-1
आर अश्विन अपना आठवां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर टेलर ने स्वीप शॉट के जरिए चार रन बटोरे. टेलर इस मैच में सेंचुरी ठोंकने का मन बना चुके हैं लगता है. अगली गेंद और शानदार छक्का. अश्विन की इस तरह धुनाई पूरे वर्ल्ड कप में अभी तक कोई नहीं कर पाया है. जिंबाब्वे देखते देखते 150 के पार पहुंच चुकी है. पांचवीं गेंद पर सिंगल और इस ओवर से 11 रन.
34th over जिंबाब्वे-147/4, ब्रेंडन टेलर-68, क्रेग इरविन-7, मोहित-7-1-23-1
मोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए आए पहली गेंद पर कोई रन नहीं, अगली गेंद पर टेलर के बल्ले से निकला एक और चौका. कप्तान टेलर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ब्रेंडन टेलर का ये आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच है और वो इसे खास बनाने के लिए सब कुछ झोंकना चाहते हैं. इस ओवर से एक और सिंगल के साथ पांच रन.
33rd over जिंबाब्वे-142/4, ब्रेंडन टेलर-63, क्रेग इरविन-7, अश्विन-7-0-50-1
आर अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर सिंगल. फिर तीसरी गेंद पर टेलर ने शानदार चौका जड़ा. आखिरी तीन गेंद पर सिंगल्स के जरिए इस ओवर से 8 रन.
32nd over जिंबाब्वे-134/4, ब्रेंडन टेलर-57, क्रेग इरविन-5, मोहित-6-1-18-1
मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया है. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं तीसरी गेंद पर इरविन ने सिंगल लेकर टेलर को स्ट्राइक दी. टेलर ने भी सिंगल लिया. आखिर गेंद पर इरविन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
31st over जिंबाब्वे-126/4, ब्रेंडन टेलर-56, क्रेग इरविन-3, अश्विन-6-0-42-1
पिछले ओवर में विकेट लेने वाले आर अश्विन एक बार फिर गेंदबाजी करने आ गए हैं. पहली गेंद पर इरविन ने कोई रन नहीं लिया. अगली गेंद पर सिंगल. इस ओवर से दो और सिंगल्स के साथ तीन रन.
30th over जिंबाब्वे-128/4, ब्रेंडन टेलर-55, क्रेग इरविन-1, उमेश-7-1-26-1
विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर जिंबाब्वे पर शिकंजा कसने की कोशिश करेंगे. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक सिंगल लेकर 2 रन बटोरे.
29th over जिंबाब्वे-126/4, ब्रेंडन टेलर-54, क्रेग इरविन-0, अश्विन-5-0-39-1
आर अश्विन की पहली गेंद पर टेलर कोई रन नहीं ले सके अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर विलियम्स को मौका दिया. 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर OUT... टीम इंडिया को विलियम्स के रूप में बड़ी
सफलता मिली. आर अश्विन ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका. काफी करीबी
मामला गेंद जमीन से लगने से पहले ही अश्विन ने कैच लपक लिया. थर्ड अंपायर
देखेंगे कि आउट है या नहीं. थर्ड अंपायर ने दिया आउट. भारत को जिस विकेट की
तलाश थी वो आखिरकार मिला. विलियम्स ने 57 गेंदों पर 3 चौके 3 छक्कों की
मदद से 50 रन बनाए. आखिरी तीन गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से 1 रन और एक विकेट. महंगा साबित होने के बाद अश्विन ने अच्छी वापसी की.
4th Wicket विलियम्स आउट, अश्विन ने किया कॉट एंड बोल्ड
29वें ओवर की तीसरी गेंद पर OUT... टीम इंडिया को विलियम्स के रूप में बड़ी सफलता मिली. आर अश्विन ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका. काफी करीबी मामला गेंद जमीन से लगने से पहले ही अश्विन ने कैच लपक लिया. थर्ड अंपायर देखेंगे कि आउट है या नहीं. थर्ड अंपायर ने दिया आउट. भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो आखिरकार मिला. विलियम्स ने 57 गेंदों पर 3 चौके 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.
28th over जिंबाब्वे-125/3, विलियम्स-50, ब्रेंडन टेलर-53, उमेश-6-1-24-1
पहली गेंद पर विलियम्स ने सिंगल लेकर टेलर को स्ट्राइक दी. अगली गेंद पर टेलर ने लेकर पचासा जड़ा. टेलर की कप्तानी पारी. अगली गेंद पर विलियम्स ने भी सिंगल लेकर पचासा पूरा किया. दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है.
28th over जिंबाब्वे-119/3, विलियम्स-48, ब्रेंडन टेलर-49, जडेजा-8-0-39-0
इस ओवर से आखिरी दो गेंद पर सिंगल्स के जरिए जिंबाब्वे के खाते में 2 रन जुड़े. धोनी ने विलियम्स का कैच टपकाया था और अब ये टीम इंडिया को काफी महंगा पड़ सकता है.
26th over जिंबाब्वे-117/3, विलियम्स-47, ब्रेंडन टेलर-48, अश्विन-4-0-38-0
अश्विन के इस ओवर की शुरुआत भी छक्के से. अगली गेंद डॉट फिर छक्का. तीन गेंद में 12 रन आ चुके हैं. विलियम्स ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार बल्लेबाजी की. फिर डॉट गेंद और फिर एक चौका. इस ओवर से 16 रन जिंबाब्वे के खाते में जुड़ गए.
25th over जिंबाब्वे-101/3, विलियम्स-31, ब्रेंडन टेलर-48, जडेजा-7-0-37-0
इस ओवर में तीन सिंगल्स. जिंबाब्वे ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. रनरेट 4.50 पहुंच गया है. भारत के लिए ये दोनों बल्लेबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं.
24th over जिंबाब्वे-98/3, विलियम्स-29, ब्रेंडन टेलर-47, अश्विन-3-0-22-0
अश्विन के इस ओवर की शुरुआत छक्के से. विलियम्स ने छक्का जड़कर इस ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन पर दबाव बना लिया है. इस ओवर से तीन और सिंगल्स के साथ 9 रन.
23rd over जिंबाब्वे-89/3, विलियम्स-21, ब्रेंडन टेलर-46, जडेजा-6-0-34-0
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल विलिम्स और टेलर ने मिलकर 50 रनों की साझेदारी कर ली है. सिंगल्स और एक चौके के जरिए इस ओवर से 7 रन.
22nd over जिंबाब्वे-82/3, विलियम्स-15, ब्रेंडन टेलर-45, अश्विन-2-0-13-0
आर अश्विन को फिर से अटैक में वापस लाया गया. धोनी को भी अहसास हो गया है कि इस साझेदारी को तोड़ना जरूरी हो रहा है. अश्विन का स्वागत टेलर ने चौके से किया. इस ओवर में दो सिंगल और आखिरी गेंद पर चौके के साथ जिंबाब्वे ने 10 रन जोड़े. रनरेट अचानक से बढ़ता हुआ.
21st over जिंबाब्वे-72/3, विलियम्स-14, ब्रेंडन टेलर-36, जडेजा-5-0-27-0
रविंद्र जडेजा का ओवर और विलियम्स ने दो रन लेकर इस ओवर की शुरुआत की. अगली गेंद पर सिंगल फिर डॉट गेंद. शानदार रिवर्स स्वीप ब्रेंडन टेलर का. जिंबाब्वे के खाते में जुड़े 4 रन और. डॉट के बाद आखिरी गेंद पर सिंगल इस ओवर से 8 रन.
20th over जिंबाब्वे-64/3, विलियम्स-11, ब्रेंडन टेलर-31, मोहित-5-1-15-1
मोहित शर्मा अपना पांचवां ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली गेंद डॉट खेलने के बाद विलियम्स सिंगल के लिए दौड़े. टेलर ने अगली ही गेंद पर 2 रन और खाते में जोड़ लिए. अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से तीन रन.
19th over जिंबाब्वे-61/3, विलियम्स-10, ब्रेंडन टेलर-29, जडेजा-4-0-19-0
रविंद्र जडेजा के पिछले ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे थे. एक बार फिर दोनों बल्लेबाज इस ओवर में कुछ रन बटोर कर स्कोरकार्ड आगे बढ़ाना चाहेंगे. पहली और आखिरी गेंद पर सिंगल्स के जरिए इस ओवर से 2 रन.
18th over जिंबाब्वे-59/3, विलियम्स-9, ब्रेंडन टेलर-28, मोहित-4-1-12-1
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर सिंगल्स के साथ इस ओवर से 3 रन आए.
17th over जिंबाब्वे-56/3, विलियम्स-8, ब्रेंडन टेलर-26, मोहित-3-0-17-0
टीम इंडिया बहुत अच्छे ओवर रेट से गेंदबाजी कर रही है. 17वां ओवर है और अभी तक मैदान पर ड्रिंक्स नहीं आई हैं. रविंद्र जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए... पहली ही गेंद पर विलियम्स ने चौका जड़कर जिंबाब्वे के 50 रन पूरे किए. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. विलियम्स ने सिंगल लेकर टेलर को स्ट्राइक दी. और मौका मिलते ही टेलर ने भी चौका जड़ डाला. जिंबाब्वे के लिए अच्छा ओवर साबित हो रहा है ये. और एक सिंगल के साथ इस ओवर से 10 रन. ड्रिंक्स मैदान पर आ चुकी हैं.
16th over जिंबाब्वे-46/3, विलियम्स-3, ब्रेंडन टेलर-21, मोहित-3-1-9-1
मोहित शर्मा के पिछले ओवर में एक कैच ड्रॉप हो चुका है. टीम इंडिया के गेंदबाज जिंबाब्वे पर शिकंजा कसे हुए हैं. इस ओवर से सिंगल्स के जरिए जिंबाब्वे के खाते में जुड़े 3 रन.
15th over जिंबाब्वे-43/3, विलियम्स-2, ब्रेंडन टेलर-20, जडेजा-2-0-7-0
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए और इस ओवर में महज एक रन खर्चा.
14th over जिंबाब्वे-42/3, विलियम्स-2, ब्रेंडन टेलर-19, मोहित-2-1-6-1
गेंदबाजी में बदलाव, मोहित शर्मा को फिर से गेंद थमाई गई. पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर Dropped... मोहित शर्मा अनलकी रहे, विलियम्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एमएस धोनी के पास गई, लेकिन वो पूरी तरह गेंद तक पहुंच नहीं सके वरना जिंबाब्वे को चौथा झटका भी लग गया होता.
14th Over ZIM: 42/3, टेलर: 19, विलियम्स: 2, मोहित: 2-1-6-1
फिर से मोहित शर्मा को गेंद. यानी मोहित का छोर बदलना चाहते थे धोनी. बैटिंग छोर पर विलियम्स लगातार मोहित की गेंदों से जूझ रहे हैं. मोहित अब डोमेस्टिक गेंदबाज नजर नहीं आते. पांचवीं गेंद पर विलियम्स का एक संभव कैच धोनी ने छोड़ दिया. मेडन ओवर.
13th ZIM: 42/3, टेलर: 19, विलियम्स: 2, अश्विन: 1-0-3-0
धोनी ने फिर गेंदबाजी में बदलाव किया. जडेजा के हाथों में गेद, दोनो छोर से स्पिन. ओवर से 6 रन.
12th ZIM: 36/3, टेलर: 14, विलियम्स: 1, अश्विन: 1-0-3-1
दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव. अश्विन को गेंद. इस ओवर से तीन रन.
11th Over ZIM: 33/3, टेलर: 12, विलियम्स: 0, मोहित: 1-0-6-1
गेंदबाजी में परिवर्तन और सफल परिवर्तन. मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका. सोलोमन मिरे को उन्होंने विकेटों के पीछे धोनी के हाथों लपकवा दिया. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर टूट गई है. 11 ओवर में महज 33 रन हैं और तीन विकेट गिर चुके हैं.
10th over ZIM: 27/2, टेलर: 12, मायर: 3, यादव: 5-1-18-1
इस ओवर में काफी समय बाद जिम्बाब्वे को बाउंड्री नसीब हुई. शमी की गेंद पर अनुभवी टेलर ने पूरे हक से गेंद को लॉन्ग ऑफ पर सीमा रेखा के पार भेज दिया. ओवर से 8 रन आए.
9th Over ZIM: 19/2, टेलर: 4, मायर: 3, शमी: 5-2-8-1
मोहम्मद शमी बिल्कुल कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज बंधे हुए हैं. इस ओवर से सिर्फ एक रन.
8th Over ZIM: 18/2, टेलर: 4, सोलोमन मायर: 3, यादव: 4-1-10-1
उमेश यादव अपना चौथा लगातार ओवर फेंक रहे हैं. पहली गेंद पर मायर ने सिंगल लेकर मेडन का सिलसिला खत्म किया. इस ओवर से पांच रन आए.
7th Over ZIM: 13/2, टेलर: 0, सोलोमन मिरे: 2, शमी: 4-2-7-1
सातवां ओवर फेंका मोहम्मद शमी ने. बल्लेबाजी छोर पर थे टेलर. पूरे ओवर में एक भी रन नहीं बना. भारतीय गेंदबाजी जिम्बाब्वे पर पूरी तरह हावी, शमी-उमेश की जोड़ी का तीसरा लगातार मेडन.
6th Over ZIM: 13/2, टेलर: 0, सोलोमन मिरे: 2, यादव: 3-1-5-1
जिम्बाब्वे के दोनों ओपनर आउट हो चुके हैं और अब वह दबाव में है. अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे टेलर क्रीज पर हैं, पर स्ट्राइक पर हैं मिरे. उमेश यादव इस ओवर में ज्यादा कंट्रोल में दिखाई दिए. भारतीय टीम की ओर से लगातार दूसरा मेडन, 6 ओवर के बाद जिम्बाब्वे 13/2.
5th Over ZIM: 13/2, टेलर: 0, सोलोमन मिरे: 2, शमी: 3-1-7-1
जिम्बाब्वे को दूसरा झटका. शमी की बैक ऑफ द लेंथ गेंद, चिभाभा ने अधूरे मन से खेला शॉट, गेंद स्लिप की ओर हवा में और शिखर धवन ने लिया शानदार कैच. मोहम्मद शमी इस ओवर में पूरी लय में दिखाई दिए. शानदार ओवर! विकेट मेडन!
4th over ZIM: 13/1, चिभाभा: 7, सोलोमन मिरे: 2, यादव: 2-0-5-1
आउट! जो काम शमी नहीं कर पाए, वह उमेश ने किया. गेंद को थोड़ा ऊपर खिलाया, मसाकाद्जा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधे धोनी के हाथों में. जिम्बाब्वे को पहला झटका. भारतीय गेंदबाज लगातार नई गेंद से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के रास्ते में यह एक शुभ लक्षण है.
3rd Over ZIM: 11/0, चिभाभा: 7, मसाकाद्जा: 2, मो. शमी: 2-0-7-0
शमी अभी सही लाइन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर. चिभाभा के
बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद विकेटों के पीछे से बाउंड्री लाइन पर. अगली ही गेंद पर शमी ने वापसी
की और एलबीडब्ल्यू की अपील की. पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद तो है, लेकिन शमी और उमेश को
लाइन-लेंथ ठीक पकड़नी होगी. पांच रन इस ओवर से.
2nd over ZIM: 6/0, चिभाभा: 03, मसाकाद्जा: 01, उमेश यादव: 1-0-3-0
दूसरा ओवर उमेश यादव को. दो स्लिप और एक गली मौजूद. उमेश अच्छा उछाल ले रहे हैं. ओवर से एक डबल और एक सिंगल, कुल तीन रन.
1st Over ZIM: 3/0, चिभाभा: 01, मसाकाद्जा: 0, मो. शमी: 1-0-2-0
पहला ओवर धोनी ने भरोसेमंद मोहम्मद शमी को थमाया. क्रीज पर मौजूद हैं जिम्बाब्वे के ओपनर्स हैमिल्टन मसाकाद्जा और चामू चिभाभा. ओवर से दो एक्स्ट्रा और एक बल्ले से रन. गेंद अच्छी स्विंग और सीम हो रही है.
TOSS भारत की पहले गेंदबाजी
आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में शनिवार को भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से होना है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच होगा और टूर्नामेंट के लिहाज से इसका ज्यादा महत्व नहीं रह गया है. भारत ग्रुप-बी में शीर्ष पर है और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुका है. भारतीय टीम अगर हार भी जाती है तो भी वह शीर्ष पर बनी रहेगी.
वहीं, जिम्बाब्वे को पांच मैचों में एक जीत मिली और उसके केवल दो अंक हैं. यह टीम पहले ही नॉकआउट दौर से बाहर हो चुकी है. वैसे, जिम्बाब्वे के लिए यह मैच फिर भी खास होगा.
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर घोषणा कर चुके हैं कि वह जिम्बाब्वे के लिए आखिरी बार इस मैच में खेलेंगे. ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी इसे एक यादगार मैच बनाने की कोशिश जरूर करेंगे.
नियमित कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा पैर में चोट के कारण इस मैच से भी बाहर रह सकते हैं. ऐसे में यहां भी टीम की कमान टेलर के हाथों में होगी.