MoM मार्टिन गुप्टिल मैन ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को उनकी नॉटआउट 237 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
10th Wicket होल्डर आउट, न्यूजीलैंड पहुंचा सेमीफाइनल में
विटोरी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान होल्डर छक्का मारने के चक्कर में कोरी एंडरसन को कैच थमा बैठे. 26 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए होल्डर. न्यूजीलैंड के 393 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज 30.3 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई.
30th over वेस्टइंडीज-250/9, होल्डर-42, बेन-9, साउदी-8-1-82-2
साउदी के आठवें ओवर की शुरुआत होल्डर के चौके के साथ. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर होल्डर सिंगल लिया. बेन ने डॉट गेंद खेलने के बाद चार रन जड़े. ओवर का अंत भी चौके से.
29th over वेस्टइंडीज-237/9, होल्डर-37, बेन-1, मिलनी-4-0-42-1
पहली गेंद पर होल्डर ने सिंगल लिया फिर वाइड गेंद, सुलेमान बेन ने सिंगल लेकर खाता खोला. फिर कप्तान होल्डर ने लगातार 3 चौके जड़े. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर होल्डर ने स्ट्राइक अपने पास रखी.
28th over वेस्टइंडीज-221/9, होल्डर-23, बेन-0, साउदी-7-1-69-2
साउदी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेरोम टेलर भी आउट. मार्टिन गुप्टिल ने लपका कैच. एक और विकेट टिम साउदी के नाम. साउदी के नाम विकेट मेडन ओवर.
9th Wicket जेरोम टेलर भी आउट, साउदी को मिला विकेट
साउदी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेरोम टेलर भी आउट. मार्टिन गुप्टिल ने लपका कैच. एक और विकेट टिम साउदी के नाम.
27th over वेस्टइंडीज-221/8, होल्डर-23, टेलर-11, विटोरी-6-0-58-1
26th over वेस्टइंडीज-217/8, होल्डर-21, टेलर-9, साउदी-6-0-69-1
टिम साउदी के छठे ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल क्लीन बोल्ड. रसेल 11 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. जेरोम टेलर ने आते ही दो लगातार चौके जड़े. टेलर ने सिंगल लेकर होल्डर को स्ट्राइक दी. होल्डर ने छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर सिंगल.
8th Wicket आंद्रे रसेल क्लीन बोल्ड
टिम साउदी के छठे ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल क्लीन बोल्ड. रसेल 11 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए.
25th over वेस्टइंडीज-201/7, रसेल-20, होल्डर-14, विटोरी-5-0-54-1
विटोरी के पांचवें ओवर की शुरुआत होल्डर ने छक्के के साथ शुरुआत की. अगली तीन गेंद पर 3 रन. आखिरी गेंद पर रसेल ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
24th over वेस्टइंडीज-191/7, रसेल-18, होल्डर-6, एंडरसन-2-0-24-1
कोरी एंडरसन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहले ओवर में विकेट झटकने वाले एंडरसन के इस ओवर से 17 रन. होल्डर ने चौके से ओवर की शुरुआत की तो रसेल ने लगातार 2 छक्के लगाकर ओवर का अंत किया.
23rd over वेस्टइंडीज-174/7, रसेल-6, होल्डर-1, विटोरी-4-0-44-1
अभी तक महंगे साबित हुए विटोरी गेेंदबाजी जारी रखते हुए. 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्टर विटोरी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
39 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए कार्टर. 173 रन पर वेस्टइंडीज को लगा
सातवां झटका. इस ओवर से 2 रन और एक विकेट.
7th Wicket कार्टर भी आउट, विटोरी को मिला विकेट
23वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्टर विटोरी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 39 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए कार्टर. 173 रन पर वेस्टइंडीज को लगा सातवां झटका.
22nd over वेस्टइंडीज-172/6, कार्टर-32, रसेल-5, एंडरसन-1-0-7-1
एंडरसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. वाइड से ओवर की शुरुआत. 22वें ओवर की पहली गेंद पर सैमी छक्का जड़ने के चक्कर में विकेटकीपर ल्यूक
रोंची को कैच थमा बैठे. सैमी 16 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. ओवर से एक चौका और सिंगल्स के साथ 7 रन गए.
6th Wicket कोरी एंडरसन ने सैमी को किया आउट
22वें ओवर की पहली गेंद पर सैमी छक्का जड़ने के चक्कर में विकेटकीपर ल्यूक रोंची को कैच थमा बैठे. सैमी 16 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए.
21st over वेस्टइंडीज-165/5, कार्टर-31, सैमी-27, विटोरी-3-0-42-0
20th over वेस्टइंडीज-161/5, कार्टर-29, सैमी-25, बाउल्ट-10-3-44-4
19th over वेस्टइंडीज-151/5, कार्टर-26, सैमी-18, विटोरी-2-0-38-0
18th over वेस्टइंडीज-134/5, कार्टर-15, सैमी-12, बाउल्ट-9-3-34-4
17th over वेस्टइंडीज-132/5, कार्टर-14, सैमी-11, मिलनी-3-0-26-1
16वें ओवर की पहली गेंद पर एडम मिलनी ने क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया.
आउट होने से पहले गेल ने 33 गेंद पर 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 61 रनों
की एंटरटेनिंग पारी खेली. गेल के आउट होने के साथ वेस्टइंडीज की उम्मीद भी
खत्म होती नजर आ रही है. डेरेन सैमी बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही उन्होंने दो लगातार चौके जड़े. दो गेंद पर सिंगल्स. फिर आखिरी गेंद पर 2 रन. वेस्टइंडीज के लिए यहां से मैच जीतना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है.
5th Wicket क्रिस गेल 61 रन बनाकर आउट हुए
16वें ओवर की पहली गेंद पर एडम मिलनी ने क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. आउट होने से पहले गेल ने 33 गेंद पर 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 61 रनों की एंटरटेनिंग पारी खेली. गेल के आउट होने के साथ वेस्टइंडीज की उम्मीद भी खत्म होती नजर आ रही है.
16th over वेस्टइंडीज-120/4, गेल-61, कार्टर-13, बाउल्ट-8-3-32-4
15th over वेस्टइंडीज-115/4, गेल-60, कार्टर-9, मिलनी-2-0-14-0
मिलनी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद बाउंसर अगली गेंद पर गेल ने छक्के से जवाब दिया. अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद पर कार्टर ने डिफेंसिव शॉट खेला, कोई रन नहीं. एक और डॉट. पिछली आठ गेंद में कार्टर कोई रन नहीं बना सके हैं. आखिरी गेंद भी डॉट.
14th over वेस्टइंडीज-108/4, गेल-53, कार्टर-9, बाउल्ट-7-3-27-4
बाउल्ट गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कार्टर कोई रन नहीं बना सके हैं. अगली दो गेंद भी डॉट. पांच गेंद और कोई रन नहीं. बाउल्ट का बिना विकेट पहला मेडन ओवर है. आखिरी गेंद शानदार यॉर्कर.
13th over वेस्टइंडीज-108/4, गेल-53, कार्टर-9, मिलनी-1-0-7-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव. एडम मिलनी को गेंदबाजी अटैक पर लाया गया. पहली गेंद सिंगल फिर वाइड. कार्टर ने सिंगल लेकर गेल को स्ट्राइक दी. डॉट गेंद और फिर चौका जड़कर गेल ने 50 रन पूरे किए. 26 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से बनाए पचास रन. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
12th over वेस्टइंडीज-101/4, गेल-48, कार्टर-8, बाउल्ट-6-2-27-4
बाउल्ट गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर कार्टर ने चौका जड़कर खाता खोला. चौथी गेंद वाइड. फिर डॉट और फिर चौका. कार्टर ने अच्छा चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से 9 रन.
11th Over वेस्टइंडीज-92/4, गेल-48, कार्टर-0, साउदी-5-0-53-0
साउदी गेंदबाजी जारी रखते हुए. गेल स्ट्राइक पर पहली दो गेंद डॉट खेलने के बाद गेल के बल्ले से निकला छठा छक्का. एक डॉट गेंद फिर एक और छक्का. गेल का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा. ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.
10th over वेस्टइंडीज-80/4, गेल-36, कार्टर-0, बाउल्ट-5-2-18-4
10वें ओवर की पहली गेंद, सैमुअल्स छक्का जड़ना चाहते थे, अपर कट और डीप प्वॉइंट पर विटोरी ने स्टनिंग कैच लपका. विटोरी का बाउंड्री लाइन पर हवा में उछलकर एक हाथ से पकड़ा गया भयंकर कैच. 15 गेंद पर 27 रन बनाकर सैमुअल्स आउट. 80 रन पर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा. ओवर की पांचवीं गेंद पर बाउल्ट ने दिनेश रामदीन को पवेलियन का रास्ता
दिखाया. 4 गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हुए रामदीन. पॉवरप्ले के
अंदर बाउल्ट ने चार विकेट झटक लिए हैं. आखिरी गेंद पर कार्टर कोई रन नहीं बना सके. डबल विकेट मेडन ओवर.
4th wicket बाउल्ट के नाम एक और विकेट, रामदीन भी आउट
ओवर की पांचवीं गेंद पर बाउल्ट ने दिनेश रामदीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 4 गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हुए रामदीन. पॉवरप्ले के अंदर बाउल्ट ने चार विकेट झटक लिए हैं.
3rd Wicket विटोरी ने लपका शानदार कैच, सैमुअल्स आउट
10वें ओवर की पहली गेंद, सैमुअल्स छक्का जड़ना चाहते थे, अपर कट और डीप प्वॉइंट पर विटोरी ने स्टनिंग कैच लपका. विटोरी का बाउंड्री लाइन पर हवा में उछलकर एक हाथ से पकड़ा गया भयंकर कैच. 15 गेंद पर 27 रन बनाकर सैमुअल्स आउट. 80 रन पर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा.
9th over वेस्टइंडीज-80/2, गेल-36, सैमुअल्स-27, साउदी-4-0-41-0
विटोरी को हटाकर टिम साउदी को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर सैमुअल्स ने झन्नाटेदार चौका जड़ा. अगली गेंद पर एक और चौका. फिर सैमुअल्स ने 2 रन लिए. चौथी गेंद पर सैमुअल्स ने जड़ा छक्का. ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और सिंगल के साथ ओवर खत्म. 9 ओवर में 80 रन नॉट बैड.
8th over वेस्टइंडीज-59/2, गेल-36, सैमुअल्स-6, बाउल्ट-4-1-18-2
बाउल्ट गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर सैमुअल्स कोई रन नहीं बना सके. अगली गेंद पर सिंगल. चौथी गेंद डॉट और पांचवीं गेंद पर गेल का पांचवां छक्का. अगली गेंद वाइड. आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया.
7th over वेस्टइंडीज-51/2, गेल-30, सैमुअल्स-5, विटोरी-1-0-21-0
गेंदबाजी में बदलाव और डेनियल विटोरी को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर सैमुअल्स ने सिंगल लिया. अगली दो गेंद पर दो सिंगल्स और. पहली तीन गेंद पर तीन सिंगल्स और अगली तीन गेंद पर तीन छक्के. क्रिस गेल ने पहला छक्का मिडविकेट पर जड़ा, दूसरा शॉर्ट बाउंड्री के ऊपर फिर एक और स्वीप शॉट से जड़ा तीसरा छक्का. 14 गेंद पर 30 रन गेल बना चुके हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के 50 रन भी पूरे.
6th over वेस्टइंडीज-30/2, गेल-11, सैमुअल्स-3, बाउल्ट-3-1-10-2
बाउल्ट का तीसरा ओवर. पहली गेंद दूसरी गेंद पर सिमंस ने जड़ा छक्का. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के तुरंत बाद सिमंस बाउल्ट की गेंद
पर सेकेंड स्लिप में कैच थमा बैठे. मार्टिन गुप्टिल ने लिया कैच. 27 रन पर
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा. नए बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स क्रीज पर आए. आते ही 2 रन लेकर खाता खोला. फिर डॉट गेंद और आखिरी गेंद पर सिंगल.
2nd Wicket सिमंस आउट, बाउल्ट ने लिया दूसरा विकेट
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के तुरंत बाद सिमंस बाउल्ट की गेंद पर सेकेंड स्लिप में कैच थमा बैठे. मार्टिन गुप्टिल ने लिया कैच. 27 रन पर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा.
5th over वेस्टइंडीज-21/1, गेल-11, सिमंस-6, साउदी-3-0-20-0
साउदी का तीसरा ओवर. पहली गेंद डॉट फिर सिमंस ने चार रन के लिए गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाई. अगली गेंद पर कोई रन नहीं फिर सिंगल लेकर सिमंस ने गेल को स्ट्राइक दी. गेल ने जड़ा छक्का. बढ़िया पुल शॉट और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर. ओवर की आखिरी गेंद पर गेल ने जड़ा चौका. इस ओवर से 15 रन.
4th over वेस्टइंडीज-6/1, गेल-1, सिमंस-1, बाउल्ट-2-1-1-1
बाउल्ट गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर सिमंस ने स्ट्राइक अपने पास रखी. और 10वीं गेंद खेलकर खाता भी खोला.
3rd over वेस्टइंडीज-5/1, गेल-1, सिमंस-0, साउदी-2-0-5-0
पहला विकेट झटकने के बाद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर दबाव बना लिया है. टिम साउदी अपने दूसरे ओवर में क्रिस गेल पर दबाव बनाते नजर आए. पहली पांच गेंद पर कोई रन नहीं. फिर वाइड गेंद से एक रन. आखिरी गेंद पर टिम साउदी ने कैच आउट की अपील की. अंपायर ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया. साउदी ने रेफरल ले लिया. तीसरे अंपायर ने रिव्यू के बाद नॉटआउट दिया.
2nd over वेस्टइंडीज-4/1, गेल-1, सिमंस-0, बाउल्ट-1-1-0-1
ट्रेंट बाउल्ट का पहला ओवर विकेट मेडन. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बाउल्ट ने जॉनसन चार्ल्स को क्लीन बोल्ड
किया. 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए चार्ल्स. 4 रन पर लगा वेस्टइंडीज को
पहला झटका. नए बल्लेबाज लेंड्ल सिमंस इस ओवर में कोई रन नहीं बना सके.
1st wicket वेस्टइंडीज को पहला झटका
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बाउल्ट ने जॉनसन चार्ल्स को क्लीन बोल्ड किया. 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए चार्ल्स. 4 रन पर लगा वेस्टइंडीज को पहला झटका.
1st over वेस्टइंडीज-4/0, गेल-1, चार्ल्स-3, साउदी-1-0-4-0
वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और जॉनसन चार्ल्स क्रीज पर आ चुके हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी पहला ओवर फेंक रहे हैं. गेल ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर छोर बदला. चार्ल्स ने तेज शॉट खेला लेकिन गेंद फील्डर के पास. अगली गेंद पर भी कोई रन नहीं. चार्ल्स ने दो लेकर खाता खोला. पांचवीं गेंद पर सिंगल और डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
50 over न्यूजीलैंड-393/6, गुप्टिल-237, विटोरी-8, रसेल-10-0-96-2
पहली गेंद पर छक्का. आंद्रे रसेल की गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया गुप्टिल ने. 110 मीटर का छक्का. अगली गेंद डॉट, फिर 2 रन. चौथी गेंद पर एक और छक्का. पांचवीं गेंद पर चौका. कीवी पारी की आखिरी गेंद. और आखिरी गेंद पर दो रन लेकर गुप्टिल 237 रनों पर नाबाद लौटे. 163 गेंद पर 24 चौके और 11 छक्के की मदद से गुप्टिल ने खेली शानदार ऐतिहासिक पारी. दर्शकों ने सिर झुका कर गुप्टिल का अभिवादन किया. वेस्टइंडीज के सामने 394 रनों का लक्ष्य.
49th over न्यूजीलैंड-373/6, गुप्टिल-217, विटोरी-8, टेलर-7-0-71-3
पहली दो गेंद पर रोंची ने चौका जड़ा. 49वें ओवर की चौथी गेंद पर जेरोम टेलर ने तीसरा विकेट लेते हुए ल्यूक रोंची को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेन ने ल्यूक का कैच लपका. विटोरी बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही लगातार दो चौके जड़ डाले.
6th Wicket ल्यूक रोंची 9 रन बनाकर आउट
49वें ओवर की चौथी गेंद पर जेरोम टेलर ने तीसरा विकेट लेते हुए ल्यूक रोंची को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेन ने ल्यूक का कैच लपका.
48th over न्यूजीलैंड-357/5, गुप्टिल-217, ल्यूक रोंची-1, रसेल-9-0-76-2
वर्ल्ड कप में दोहरा शतक. मार्टिन गुप्टिल ने 152 गेंद पर 22 चौके और 8
छक्कों की मदद से पूरे किए 200 रन. न्यूजीलैंड की ओर से पहला दोहरा शतक,
वर्ल्ड कप का दूसरा दोहरा शतक. वनडे क्रिकेट का पांचवां दोहरा शतक और
वर्ल्ड कप में नॉकआउट स्टेज का इकलौता दोहरा शतक. गुप्टिल छा गए. अगली गेंद पर छक्का फिर चौका, एक डॉट गेंद के बाद एक और चौका. इस ओवर से आए 18 रन.
Guptil 200 मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा वर्ल्ड कप का दूसरा दोहरा शतक
वर्ल्ड कप में दोहरा शतक. मार्टिन गुप्टिल ने 152 गेंद पर 22 चौके और 8 छक्कों की मदद से पूरे किए 200 रन. न्यूजीलैंड की ओर से पहला दोहरा शतक, वर्ल्ड कप का दूसरा दोहरा शतक. वनडे क्रिकेट का पांचवां दोहरा शतक और वर्ल्ड कप में नॉकआउट स्टेज का इकलौता दोहरा शतक. गुप्टिल छा गए.
47th over न्यूजीलैंड-339/5, गुप्टिल-199, ल्यूक रोंची-1, टेलर-6-0-55-2
जेरोम टेलर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर 194 रनों पर पहुंचे मार्टिन गुप्टिल. अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर इलियट के बल्ले से निकला चौका. तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील. अंपायर ने आउट दिया. इलियट ने रेफरल लिया. तीसरे अंपायर ने भी आउट दिया. 11 रन पर 27 रन बनाकर आउट हुए इलियट. ल्यूक रोंची आए बल्लेबाजी के लिए. आते ही सिंगल के साथ खाता खोला. गुप्टिल चौके के साथ 198 रनों पर पहुंचे. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
5th Wicket इलियट 27 रन बनाकर आउट
जेरोम टेलर के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील. अंपायर ने आउट दिया. इलियट ने रेफरल लिया. तीसरे अंपायर ने भी आउट दिया. 11 रन पर 27 रन बनाकर आउट हुए इलियट.
46th over न्यूजीलैंड-328/4, गुप्टिल-193, इलियट-23, रसेल-8-0-58-2
आंद्रे रसेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद वाइड, अगली गेंद पर सिंगल. और फिर गुप्टिल के बल्ले से निकला चौका. अपने बेस्ट निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं गुप्टिल. अगली गेंद पर सिंगल के साथ 193 पर पहुंचे गुप्टिल. इलियट ने जड़ा छक्का. कीवी बल्लेबाज जबर्दस्त शॉट्स खेल रहे हैं. एक और छक्का. डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
45th over न्यूजीलैंड-309/4, गुप्टिल-188, इलियट-10, होल्डर-8-0-76-0
होल्डर की पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने एक और छक्का जड़ा, इस छक्के के साथ गुप्टिल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से हाइएस्ट स्कोरर हो गए हैं. अगली गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर घटिया फील्डिंग और जॉनसन चार्ल्स की मिसफील्ड से न्यूजीलैंड के खाते में चार रन और जुड़े. अगली गेंद पर तीन रन. इलियट ने विकेटकीपर के ऊपर से खेला शॉट. अगली गेंद को गुप्टिल ने छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा. अगली गेंद वाइड. गुप्टिल दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का.
44th over न्यूजीलैंड-282/4, गुप्टिल-169, इलियट-3, रसेल-7-0-39-2
आंद्रे रसेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोरी एंडरसन ने स्लोअर बॉल पर शॉट खेला,
मिडविकेट के ऊपर से खेलना चाहते थे क्रिस गेल ने बढ़िया कैच लिया. 16 गेंद
पर 15 रन बनाकर आउट हुए एंडरसन. ग्रैंट इलियट बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही सिंगल से खाता खोला. अगली गेंद पर फिर सिंगल और फिर इलियट ने 2 रन लिए. आखिरी गेंद डॉट.
4th wicket एंडरसन 15 रन बनाकर आउट
44वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोरी एंडरसन ने स्लोअर बॉल पर शॉट खेला, मिडविकेट के ऊपर से खेलना चाहते थे क्रिस गेल ने बढ़िया कैच लिया. 16 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए एंडरसन.
43rd over न्यूजीलैंड-278/3, गुप्टिल-168, एंडरसन-15, होल्डर-7-0-49-0
होल्डर गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर गुप्टिल ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर एक सिंगल. अगली गेंद गुप्टिल ने छक्के के लिए बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाई. होल्डर खुद से नाखुश नजर आ रहे हैं. दो रन लेकर गुप्टिल 162 रनों पर पहुंच गए हैं. फुल टॉस और गुप्टिल ने जड़ा एक और छक्का.
42nd over न्यूजीलैंड-262/3, गुप्टिल-153, एंडरसन-14, रसेल-6-0-35-1
आंद्रे रसेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अगली गेंद को कोरी एंडरसन ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार पहुंचाया. हुक शॉट और शानदार छक्का. अगली गेंद लॉन्ग ऑन पर चार रन के लिए. अगली गेंद एक रन के लिए. अब गुप्टिल के पास स्ट्राइक. नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा निजी स्कोर का रिकॉर्ड गुप्टिल ने अपने नाम किया. इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर ये रिकॉर्ड था. अगली गेंद वाइड फिर गुप्टिल ने 2 रन लिए. सिंगल के साथ ओवर खत्म.
41st over न्यूजीलैंड-247/3, गुप्टिल-150, एंडरसन-3, बेन-10-1-66-0
बेन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर चौका. अगली गेंद पर सिंगल लेकर गुप्टिल ने 150 रन पूरे किए. वनडे करियर में दूसरी बार 150 रन बनाए गुप्टिल ने. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर एक वाइड गेंद. फिर एक सिंगल. डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
40th over न्यूजीलैंड-240/3, गुप्टिल-145, एंडरसन-2, होल्डर-6-0-33-0
होल्डर खुद गेंदबाजी करने आए. पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने कवर प्वॉइंट पर चौका जड़ा. अगली गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद डॉट. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. एक और डॉट गेंद. ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने दो रन लेकर खाता खोला. बैटिंग पावरप्ले से 53 रन और एक विकेट
39th over न्यूजीलैंड-233/3, गुप्टिल-140, एंडरसन-0, बेन-9-1-59-0
पावरप्ले का चौथा ओवर बेन की पहली गेंद पर टेलर ने सिंगल लिया और अगली गेंद गुप्टिल ने जड़ा छक्का. मिडऑफ के ऊपर से खेला गया शॉट. तीसरी गेंद पर टेलर रन आउट. टेलर 61 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. टेलर रन लेने के लिए भागे जब तक गुप्टिल ने मना किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हुई. कोरी एंडरसन गेंदबाजी के लिए आए. अगली गेंद पर गुप्टिल ने सिंगल लिया. आखिरी दो गेंद से कोई रन नहीं.
3r wicket रोस टेलर 42 रन बनाकर आउट
39वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर रन आउट. टेलर 61 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. टेलर रन लेने के लिए भागे जब तक गुप्टिल ने मना किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हुई.
38th over न्यूजीलैंड-225/2, गुप्टिल-134, रोस टेलर-41, टेलर-5-0-44-1
गेंदबाजी में बदलाव जेरोम टेलर को बॉलिंग अटैक पर वापस लाया गया. पहली गेंद सीधे फील्डर के हाथ में कोई रन नहीं. अगली गेंद पर गुप्टिल ने चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. लॉन्ग ऑन मिडविकेट के बीच गैप में खेला शॉट. अगली गेंद यॉर्कर, कोई रन नहीं. अगली गेंद पर दोनों बल्लेबाजों की शानदार रनिंग बिटवीन द विकेट और एक रन को दो रन में तब्दील कर दिया. अगली गेंद पर छक्का. गुप्टिल ने अचानक से फिफ्थ गीयर में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. एक और चौका लॉन्ग ऑन पर खेला गया एक और क्लासिक शॉट.
37th over न्यूजीलैंड-209/2, गुप्टिल-117, रोस टेलर-41, बेन-8-1-51-0
बेन को गेंदबाजी अटैक पर वापस बुलाया गया. पहली ही गेंद पर चौका. गुप्टिल के बल्ले से निकला चौका. स्वीप शॉट से बटोरे चार रन. अगली गेंद कट करना चाहते थे लेकिन पूरी तरह बीट हुए गुप्टिल. लेकिन अगली ही गेंद पर कट करके चार रन बटोर लिए. क्लासिकल शॉट. ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. सिंगल लेकर गुप्टिल ने टेलर को स्ट्राइक दी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.
36th over न्यूजीलैंड-200/2, गुप्टिल-108, रोस टेलर-41, सैमी-8-0-38-0
कीवी टीम ने बैटिंग पावरप्ले ले लिया है. सैमी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर गुप्टिल ने सिंगल लिया और अगली गेंद पर टेलर ने चौका जड़ा. इस चौके के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी. तीसरी गेंद पर एक और सिंगल. डॉट गेंद. गुप्टिल के बल्ले से निकला शानदार छक्का. 101 मीटर लंबा छक्का. गुप्टिल का पहला छक्का. ओवर का अंत सिंगल के साथ. इस ओवर से 13 रन.
35th over न्यूजीलैंड-187/2, गुप्टिल-100, रोस टेलर-36, सैमुअल्स-7-0-44-0
सैमुअल्स गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट के बाद दूसरी गेंद पर टेलर ने सिंगल लेकर गुप्टिल को स्ट्राइक दी. अगली गेंद पर दो रन लेकर गुप्टिल 99 रनों पर पहुंचे. फिर सिंगल लेकर उन्होंने शतक पूरा किया. 111 गेंद पर 12 चौकों की मदद से जड़ा शतक. इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी. वर्ल्ड कप में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने गुप्टिल. अगली गेंद पर टेलर ने चौका जड़ा.
34th over न्यूजीलैंड-179/2, गुप्टिल-97, रोस टेलर-31, सैमी-7-0-25-0
सैमी के इस ओवर से सिंगल्स के जरिए चार रन. टेलर 31 और गुप्टिल 97 रनों पर पहुंच चुके हैं.
33rd over न्यूजीलैंड-175/2, गुप्टिल-95, रोस टेलर-29, सैमुअल्स-6-0-36-0
सैमुअल्स के छठे ओवर का स्वागत गुप्टिल ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव से किया. चौके के साथ गुप्टिल 93 रन पर पहुंच गए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर गुप्टिल 94 रन पर. फिर एक सिंगल. गुप्टिल ने पिछले मैच में भी सेंचुरी जड़ी थी. आखिरी गेंद पर दो रन.
32nd over न्यूजीलैंड-166/2, गुप्टिल-89, रोस टेलर-26, सैमी-6-0-21-0
सैमी गेंदबाजी जारी पखते हुए और पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. सैमी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन वेस्टइंडीज के लिए विकेट लेना बहुत जरूरी है. लेग साइड पर भटके सैमी और अंपायर ने वाइड का इशारा किया. अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद पर गुप्टिल ने अच्छा एक रन चुराया. इस ओवर से महज 2 रन.
31st over न्यूजीलैंड-163/2, गुप्टिल-88, रोस टेलर-25, सैमुअल्स-5-0-27-0
सैमुअल्स के पांचवें ओवर की शुरुआत टेलर के सिंगल के साथ अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं. दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी. हो चुकी है. तीसरी गेंद गुप्टिल ने हवा में खेली. DROPPP जेरोम टेलर ने कैच ड्रॉप किया. ये कैच कैरेबियाई टीम को महंगा पड़ सकता है. गुप्टिल ने 2 रन पूरे किए और राहत की सांस ली. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
30th over न्यूजीलैंड-160/2, गुप्टिल-86, रोस टेलर-24, सैमी-5-0-18-0
सैमी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट फिर लेग बाई से एक रन. इसके बाद दो गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद भी अच्छी और गुप्टिल को रन बनाने का मौका नहीं मिला. ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार ऑन ड्राइव और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर. इस ओवर से पांच रन.
29th over न्यूजीलैंड-155/2, गुप्टिल-82, रोस टेलर-24, सैमुअल्स-4-0-24-0
पहली ही गेंद पर गुप्टिल का बढ़िया लेट कट और तीन रन उनके खाते में जुड़े. बाकी पांच गेंद से तीन सिंगल्स के साथ इस ओवर से 6 रन.
28th over न्यूजीलैंड-149/2, गुप्टिल-78, रोस टेलर-22, सैमी-4-0-14-0
इस ओवर से तीन रन. सैमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
27th over न्यूजीलैंड-146/2, गुप्टिल-76, रोस टेलर-21, सैमुअल्स-3-0-18-0
इस ओवर में हर गेंद पर सिंगल्स के जरिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन जोड़े. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी होती हुई.
26th over न्यूजीलैंड-140/2, गुप्टिल-73, रोस टेलर-18, सैमी-3-0-11-0
सैमी के इस ओवर से महज 2 रन.
25th over न्यूजीलैंड-138/2, गुप्टिल-72, रोस टेलर-17, सैमुअल्स-2-0-12-0
इस ओवर से कुल तीन रन. दोनों बल्लेबाज बहुत सूझबूझ से खेल रहे हैं.
24th over न्यूजीलैंड-135/2, गुप्टिल-71, रोस टेलर-15, सैमी-2-0-9-0
सैमी गेंदबाजी जारी रखते हुए. गुप्टिल और टेलर के बीच अच्छी साझेदारी होती नजर आ रही है. इस ओवर से 5 रन.
23rd over न्यूजीलैंड-130/2, गुप्टिल-69, रोस टेलर-12, सैमुअल्स-1-0-4-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव मार्लोन सैमुअल्स को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. इस ओवर से एक चौके समेत 9 रन आए. न्यूजीलैंड ने अचानक से रनरेट बढ़ाया है.
22nd over न्यूजीलैंड-121/2, गुप्टिल-61, रोस टेलर-11, सैमी-1-0-4-0
गेंदबाजी में बदलाव डेरेन सैमी को अटैक पर लाया गया. सिंगल्स के जरिए इस ओवर से चार रन.
21st over न्यूजीलैंड-117/2, गुप्टिल-59, रोस टेलर-9, बेन-7-1-42-0
बेन का काफी महंगा ओवर इस ओवर से सिंगल, तीन रन और दो चौकों की मदद से 12 रन.
20th over न्यूजीलैंड-105/2, गुप्टिल-50, रोस टेलर-6, रसेल-5-0-20-1
आंद्रे रसेल अपना चौथा ओवर फेंकने आ गए हैं. पहली तीन गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं खर्चा. रसेल अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए. इस ओवर में अभी तक कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर टेलर ने गुप्टिल को स्ट्राइक दी. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ गुप्टिल ने पचासा जड़ा. 64 गेंद पर 7 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए. वनडे क्रिकेट में गुप्टिल की 23वीं फिफ्टी.
19th over न्यूजीलैंड-103/2, गुप्टिल-49, रोस टेलर-5, बेन-6-1-30-0
बेन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर गुप्टिल ने सिंगल लिया और फिर पहली तीन गेंद से सिंगल्स के जरिए कीवी टीम ने रन बटोरे. टेलर ने एक डॉट गेंद खेली और फिर सिंगल लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर गुप्टिल ने चौका जड़ा. चौके के साथ कीवी टीम के 100 रन भी पूरे.
18th over न्यूजीलैंड-91/2, गुप्टिल-41, रोस टेलर-1, रसेल-4-0-18-1
पिछले ओवर में विकेट लेने वाले रसेल ने इस ओवर में चार रन खर्चे.
17th over न्यूजीलैंड-91/2, गुप्टिल-41, रोस टेलर-1, बेन-5-1-22-0
सुलेमान बेन गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से महज दो रन.
16th over न्यूजीलैंड-89/2, गुप्टिल-40, रोस टेलर-0, रसेल-3-0-14-1
आंद्रे रसेल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर विलियम्सन ने सिंगल लेकर गुप्टिल को स्ट्राइक दी. चौथी गेंद पर एक और सिंगल. ओवर में एक नोबॉल और कीवी टीम को मिला फ्री हिट. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियम्सन OUT... आंद्रे रसेल की शॉर्ट और
वाइड डिलीवरी और विलियम्सन इस ड्राइव कर बैठे. शॉर्ट कवर पर खड़े क्रिस गेल
ने कैच लपका. उनके हाथ से कैच टपका लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में कैच
ले लिया.
2nd Wicket रसेल ने विलियम्सन को भेजा पवेलियन
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियम्सन OUT... आंद्रे रसेल की शॉर्ट और वाइड डिलीवरी और विलियम्सन इस ड्राइव कर बैठे. शॉर्ट कवर पर खड़े क्रिस गेल ने कैच लपका. उनके हाथ से कैच टपका लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में कैच ले लिया.
15th over न्यूजीलैंड-86/1, विलियम्सन-32, गुप्टिल-39, बेन-4-1-20-0
14th over न्यूजीलैंड- 82/1, मार्टिन गुप्टिल-37, विलियमन-30, आंद्रे रसेल-2-0-11-0
14वें ओवर में रसेल की दूसरी और तीसरी गेंद पर विलियमसन और गुप्टिल ने एक-एक रन लिया.
13th over न्यूजीलैंड- 78/1, मार्टिन गुप्टिल-35, विलियमन-28, सुलेमन बेन-3-1-16-0
13वें ओवर में बेन ने मेडन ओवर डाला.
12th over न्यूजीलैंड- 78/1, मार्टिन गुप्टिल-35, विलियमन-28, आंद्रे रसेल-1-0-7-0
12वें ओवर में गेंदबाजी आंद्रे रसेल को थमाई गई. रसेल की चौथी गेंद पर विलियमसन ने एक रन लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ा.
11th Over न्यूजीलैंड- 71/1, मार्टिन गुप्टिल-34, विलियमन-22, सुलेमन बेन-2-0-16-0
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुप्टिल ने चौका जड़ा.
10th over न्यूजीलैंड- 63/1, मार्टिन गुप्टिल-29, विलियमन-21, जेसन होल्डर-5-0-26-0
दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन ने होल्डर की गेंद पर चौके जड़े.
9th over न्यूजीलैंड- 57/1, मार्टिन गुप्टिल-28, विलियमन-16, सुलेमन बेन-1-0-8-0
नौवें ओवर में बैन की पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने चौका जड़ा. दूसरे ओवर की गेंद पर गुप्टिल ने एक रन लिया. तीसरी और चौथी गेंद पर भी एक एक रव.
8th over न्यूजीलैंड- 49/1, मार्टिन गुप्टिल-22, विलियमन-14, जेसन होल्डर-4-0-20-0
आठवें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर न्यूजीलैंड बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. पांचवी गेंद रर चौके के लिए गुप्टिल ने शॉट जड़ा लेकिन वेस्टइंडीज की शानदार फील्डिंग की वजह से सिर्फ दो रन ले पाए.
7th over न्यूजीलैंड- 46/1, मार्टिन गुप्टिल-19, विलियमन-14, जेरोम टेलर-4-0-28-1
सातवें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ा. चौथी और पांचवी गेंद खाली रही. आखिरी गेंद में विलियनसन ने चौका जड़ा.
6th over न्यूजीलैंड- 34/1, मार्टिन गुप्टिल-19, विलियमन-1, मार्टिन गुप्टिल-14, जेसन होल्डर-3-0-16-0
छठे ओवर में होल्डर की पहली और तीसरी गेंद पर एक-एक रन. आखिरी गेंद पर विलियम सन रन आउट होने से बचे.
5th over न्यूजीलैंड- 31/1, मार्टिन गुप्टिल-18, विलियमन-0, जेरोम टेलर-3-0-16-1
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैकलम के आउट होने के बाद क्रीज पर विलिमयमसन आए.
1st wicket मैकुलम कैच आउट
पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर मैकुलम टेलर की गेंद पर कैच आउट हुए.
4th over न्यूजीलैंड-27 /0, ब्रेंडन मैकुलम-12, मार्टिन गुप्टिल-14, जेसन होल्डर-2-0-14-0
मैकलन ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. पांचवे देंग
3rd over न्यूजीलैंड- 16/0, ब्रेंडन मैकुलम-1, मार्टिन गुप्टिल-14, जेरोम टेलर-2-0-12-0
तीसरे ओवर की शुरु की दो गेंदों पर गुप्टिल ने दो चौके जड़े. तीसरी और चौथी गेंद खाली गई. पांचवी गेंद पर गुप्टिल ने बैट से बॉल को रोका.
2nd over न्यूजीलैंड- 7/0, ब्रेंडन मैकुलम-1, मार्टिन गुप्टिल-6, जेसन होल्डर-1-0-3-0
वेस्टइंडीज की तरह से दूसरा ओवर जेसन ने डाला. जेसन की चौथी गेंद पर गुप्टिल ने एक रन लेकर मैकुलम को स्टाइक दी. पांचवी गेंद पर तेजी से दौड़ते हुए मैकुलम ने एक रन लिया. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर थर्ड मैन की तरह गुप्टिल ने गेंद को भेजकर एक रन लिया.
1st over न्यूजीलैंड- 5/0, ब्रेंडन मैकुलम-0, मार्टिन गुप्टिल-5, जेरोम टेलर-1-0-5-0
मैच की पहली ही गेंद पर जेरोम टेलर की गेंद पर गुप्टिल ने चौका जड़ा. दूसरी बॉल खाली गई. टेलर की तीसरी गेंद पर कैच छूटने की वजह से गुप्टिल को जीवनदान मिला. पांचवी गेंद खाली गई. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गुप्टिल ने एक रन लिया. ये रन लेग बाय था.
National anthem दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर पहुंच गई हैं. पहले वेस्टइंडीज का नेशनल एंथम हुआ उसके बाद न्यूजीलैंड टीम का राष्ट्रीय गान हुआ.
Playing 11 वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को नहीं मिला मौका
प्लेइंग इलेवन-
न्यूजीलैंडःब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिलने
वेस्टइंडीजः
क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, मार्लोन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, लेंड्ल सिमंस, दिनेश रामदीन, डेरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, सुलेमन बेन.
Toss result न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
Pitch report बन सकते हैं मैच में रन
शनिवार को थोड़े बादल होने की संभावना, लेकिन धूप भी खिली रहेगी. बारिश होने की संभावना नहीं है. मैच में रन बरस सकते हैं. गेंदबाजों के लिए पिच में ज्यादा कुछ नहीं है.
Head to head 6 बार जीती है न्यूजीलैंड से जीती है वेस्टइंडीज
2012 से अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 9 वनडे मैचों में से 6 बार वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है जबकि तीन बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है.
वहीं बात अगर वर्ल्ड कप की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 मैच हुए हैं और दोनों टीमों ने तीन तीन मैच जीते हैं.
Match Details चौथा क्वार्टर फाइनल
टूर्नामेंटः वर्ल्ड कप 2015
चौथा क्वार्टर फाइनल
मैचः न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज
मैदानः वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन
संभावित प्लेइंग इलेवन-
न्यूजीलैंडःब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिलने
वेस्टइंडीजः
क्रिस गेल/ड्वेन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, मार्लोन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, लेंड्ल सिमंस, दिनेश रामदीन, डेरेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, सुलेमन बेन/कीमर रोच.