क्रिकेट में फिक्सिंग को लेकर सख्त बयान देने वाले इंग्लैंड टीम के कप्तान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का सामना करने को तैयार हैं. कुक ने कहा कि वो चाहते हैं मैच फिक्सिंग के दोषी सभी क्रिकेटरों को आजीवन प्रतिबंधित किया जाए.
वनडे क्रिकेट में वापसी के बाद मोहम्मद आमिर अगले महीने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. छह साल पहले लार्डस टेस्ट के दौरान ही आमिर और पाकिस्तान टीम के उनके दो साथियों को जानबूझकर नोबॉल फेंकने का दोषी पाया गया था. तब एक समाचार पत्र ने स्टिंग ऑपरेशन करके इन तीनों को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने पर राजी होने की इच्छा जताते हुए दिखाया था.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट से पहले कुक ने कहा, ‘यह विडंबना है कि उसका पहला टेस्ट मैच दोबारा यहां लॉर्ड्स पर ही होगा.’ उन्होंने कहा, ‘उसने अपनी सजा काट ली है. उसने जो किया उसके लिए उसे सजा मिली और यह सही हुआ क्योंकि हमें खेल की अखंडता को बचाना है. लेकिन उसके खिलाफ खेलने में मुझे कोई समस्या नहीं है.’
कुक ने कहा, ‘मुझे सिर्फ इतना कहना है कि अगर आप मैच फिक्सिंग में पकड़े जाते हो तो आपको आजीवन प्रतिबंधित कर देना चाहिए.’