भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया यानि रोमांच की पूरी गारंटी. मुकाबला है तो ग्रुप स्टेज का लेकिन दोनों के लिए ये मैच फाइनल से कम नहीं. जीत-हार के लिहाज से दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं. दोनों ने पाकिस्तान को पटखनी दी, फिर बांग्लादेश को पीटा और दोनों ही न्यूजीलैंड से पिट भी गईं.
लेकिन अब सवाल सेमीफाइनल में पहुंचने का है, यानि गलती की कोई भी गुंजाइश आगे का रास्ता स्थाई रूप से बंद कर देगी. इसलिए ये मैच क्वार्टर-फाइनल में तब्दील हो चुका है. रिकॉर्ड्स के लिहाज से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से कोसों आगे है लेकिन टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भारत से काफी बेहतर रहा है.
इतिहास तो इतिहास है
वर्ल्ड टी-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 बार आमने-सामने हुए हैं और दोनों ही 2-2 बार जीत दर्ज करके बराबरी पर खड़े हैं. लेकिन पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में भारत हर बार ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा है. भारत में दोनों टीमें 2 बार भिड़ीं और दोनों ही बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की. कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच 12 बार टी-20 में टक्कर हुई है जिनमें से भारत ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानि इतिहास हर तरह से टीम इंडिया को फेवरेट बता रहा है.
बल्लेबाजी बनी भारत की चिंता
विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अब तक टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है. रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह अभी तक कप्तान धोनी की चिंता का कारण बने हुए हैं. हालांकि भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी बार प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है, ऐसे में टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद कम ही है. ऑस्ट्रेलियाई खेमें में बल्लेबाजी को लेकर ज़्यादा चिंता नहीं है. उस्मान ख्वाजा, शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल और खुद कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं, हां वॉर्नर का इस मैच में चलना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ला सकता है. अपने 15 में से 14 खिलाड़ियों का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया अभी तक टूर्नामेंट में कर चुका है, ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन इस बार भी तय दिखाई नहीं दे रही.
धोनी बनाम स्मिथ
दोनों टीमों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है वो है महेंद्र सिंह धोनी. बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन लेने के बाद उनके हौंसले भी सातवें आसमान पर हैं. अनुभव के मामले में भी धोनी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से काफी आगे हैं. धोनी के पास 65 मैचों में कप्तानी का अनुभव है तो स्मिथ के पास सिर्फ 7 मैचों का. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके धोनी ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि स्मिथ ने भारत के खिलाफ कभी टी-20 में कप्तानी की ही नहीं.
मोहाली में होगी गेंदबाजों का परीक्षा
मोहाली की पिच रनों से भरी होगी ऐसी उम्मीद हर किसी को है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर 193 का स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में एक बार फिर धीमी विकेट पर गेंदबाज़ों की परीक्षा होगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले भारत और वेस्टइंडीज़ की महिला टीमें भी मोहाली में आमने-सामने होंगी यानि उस मैच से भी ये अंदाज़ा लगाया जा सकेगा कि ग्रुप ऑफ डेथ के सबसे बड़े मुकाबले में पिच किस करवट बैठेगी.
भारत
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या.
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एश्टन एगर, जेम्स फॉकनर, जॉन हेस्टिंग्स, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एंड्रयू टाई, एडम जांपा, शेन वॉटसन, पीटर नेविल, मिशेल मार्श, जोश हाजेलवुड, एरोन फिंच, नाथन कोल्टर नील और डेविड वॉर्नर.