गाले टेस्ट में मुश्किल में घिरी नजर आ रही मेजबान श्रीलंकाई टीम को दूसरे दिन गुरुवार को एक और झटका तब लगा जब कप्तान एंजलो मैथ्यूज फ्लू के चलते मैदान पर नहीं उतर सके.
मैथ्यूज भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. श्रीलंकाई मैनेजर जेरी वोटर्ज ने इसकी पुष्टि की. सुबह जब मैथ्यूज उठे तो उन्हें बुखार था. डॉक्टर के कहने पर श्रीलंकाई कप्तान को पहले सेशन में फील्ड पर नहीं उतारा गया.
श्रीलंका के उप-कप्तान लहिरु थिरिमने ने उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली. टीम मैनेजर ने बताया कि मैथ्यूज की हालत में सुधार हो रहा है. मैथ्यूज ने पहली पारी में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली थी.
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 2 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं. श्रीलंका पर भारत को बढ़त मिल चुकी है.