आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है. इस टीम में एक गेंदबाज को लेकर काफी चर्चा की जा रही है, जिसने अपने स्पेल में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और रनों के लिए तरसा दिया. मैट हेनरी के सेमीफाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के पीछे भी एक कहानी है.
एडम मिलने का रिप्लेसमेंट बने हेनरी
सेमीफाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड को झटका लगा. तेज गेंदबाज एडम मिलने को बाएं पैर की एड़ी में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. मिलने की जगह मैट हेनरी को कीवी टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने भी न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट को इसकी इजाजत दे दी.
आईसीसी के मुताबिक, 'मिलने ने क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान एड़ी में दर्द की शिकायत की थी. मैच के बाद एमआरआई जांच में साफ हुआ कि उनकी एड़ी में सूजन है और वह टूर्नामेंट में आगे खेलने के लिए फिट नहीं हैं.'
प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा
हेनरी ने मैच से पहले रविवार को टीम के साथ जुड़ गए और साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
पिछले हफ्ते तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे हेनरी
हेनरी 17 से 20 मार्च तक प्लंकट शील्ड में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेल रहे थे. इस मैच में हेनरी ने 46 रनों की पारी खेली थी और साथ ही 2 विकेट भी लिए थे. हेनरी न्यूजीलैंड के लिए 9वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 21 विकेट झटके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ये गेंदबाज एक मैच में पांच विकेट भी ले चुका है.
हेनरी ने अपने पहले स्पेल में 4 ओवर फेंके थे जिसमें से 2 मेडन ओवर थे. इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन खर्चे थे.