scorecardresearch
 

NZvsSA: मैट हेनरी प्लेइंग 11 में शामिल होने के पीछे की 'कहानी'

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है. इस टीम में एक गेंदबाज को लेकर काफी चर्चा की जा रही है, जिसने अपने स्पेल में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और रनों के लिए तरसा दिया.

Advertisement
X
मैट हेनरी
मैट हेनरी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है. इस टीम में एक गेंदबाज को लेकर काफी चर्चा की जा रही है, जिसने अपने स्पेल में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और रनों के लिए तरसा दिया. मैट हेनरी के सेमीफाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के पीछे भी एक कहानी है.

Advertisement

एडम मिलने का रिप्लेसमेंट बने हेनरी
सेमीफाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड को झटका लगा. तेज गेंदबाज एडम मिलने को बाएं पैर की एड़ी में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. मिलने की जगह मैट हेनरी को कीवी टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने भी न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट को इसकी इजाजत दे दी.

आईसीसी के मुताबिक, 'मिलने ने क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान एड़ी में दर्द की शिकायत की थी. मैच के बाद एमआरआई जांच में साफ हुआ कि उनकी एड़ी में सूजन है और वह टूर्नामेंट में आगे खेलने के लिए फिट नहीं हैं.'

प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा
हेनरी ने मैच से पहले रविवार को टीम के साथ जुड़ गए और साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.

Advertisement

पिछले हफ्ते तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे हेनरी
हेनरी 17 से 20 मार्च तक प्लंकट शील्ड में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेल रहे थे. इस मैच में हेनरी ने 46 रनों की पारी खेली थी और साथ ही 2 विकेट भी लिए थे. हेनरी न्यूजीलैंड के लिए 9वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 21 विकेट झटके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ये गेंदबाज एक मैच में पांच विकेट भी ले चुका है.

हेनरी ने अपने पहले स्पेल में 4 ओवर फेंके थे जिसमें से 2 मेडन ओवर थे. इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन खर्चे थे.

Advertisement
Advertisement