scorecardresearch
 

T20 वर्ल्ड कप के बाद घर लौटे मैथ्यू हेडन, उर्दू में ट्वीट कर लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन में मैथ्यू हेडन का भी अहम रोल रहा. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने मैथ्यू हेडन को इस विश्व कप के लिए बैटिंग सलाहकार बनाया था. अब वतन वापस लौटने के बाद भी हेडन को पाकिस्तान टीम की फ्रिक हो रही है.

Advertisement
X
Matthew Hayden (twitter)
Matthew Hayden (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैथ्यू हेडन को आई पाकिस्तान टीम की याद 
  • ट्विटर पर पाक टीम के नाम लिखा उर्दू में संदेश

हालिया टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि अहम मुकाबले में पाकिस्तान की किस्मत दगा दे गई और उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा. अब बाबर आजम की टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वह शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेलने जा रही है.

हेडन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्ते पाकिस्तान! मैं ब्रिस्बेन के क्वारंटीन सेंटर में अपना आइसोलेशन पूरा कर रहा हूं, लेकिन मेरा दिल ढाका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टाफ से जुड़ा है. मेरी शुभकामनाएं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हैं. वेल डन ब्वॉयज! कवर अप, पाकिस्तान जिंदाबाद.'

Advertisement

पाकिस्तान ने भारत को भी दी मात

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को भी हराया था. इससे पहले खेले गए सभी 12 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई थी. दुबई में ही खेले गए मुकाबले में भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में पाक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

शानदार रहा हेडन का करियर

50 साल के हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 50.73 की औसत से 8625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 29 अर्धशतक निकले. वहीं,161 वनडे इंटरनेशनल में हेडन के नाम 43.80 की औसत से 6133 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में हेडन ने 10 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए.

Advertisement

इसके अलावा 9 टी20 इंटरनेशनल में हेडन ने 51.33 की औसत से 308 रन बनाए. हेडन साल 2010 के सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा रहे. 

 

Advertisement
Advertisement