टेस्ट सीरीज में हार, टी20 में हार के बाद पहले वनडे में जोरदार वापसी करते हुए मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस जीत के हीरो ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मैथ्यू वेड ने नाबाद 71 रन की पारी और बाद में कंगारू गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 59 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया ने बीच में 29 रन के अंदर चार विकेट गंवाए और 37वें ओवर में उसका स्कोर छह विकेट पर 193 रन था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और आलराउंडर मिशेल मार्श (नाबाद 40) ने 13 ओवर में 112 रन की अटूट साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया छह विकेट पर 305 रन बनाने में सफल रहा.
इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 59 रन देकर चार विकेट लिए. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 111 रन से हारने वाले इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 194 रन था लेकिन इसी स्कोर पर तीन विकेट गंवाने से वह उबर नहीं पाया और आखिर में 45.3 ओवर में 246 रन पर आउट हो गया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैसन राय ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस बल्लेबाज का वनडे में यह पहला अर्धशतक है. जेम्स टेलर ने 49 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 38 रन का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वाटसन, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिन्स और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया. मोर्गन ने बाद में कहा, ‘हमने बीच के 10-15 ओवरों में मैच गंवाया जब ऑस्ट्रेलिया ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमारी शुरुआत बहुत अच्छी रही. हमें वैसी शुरुआत मिली थी जैसी 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिये चाहिए थी.’
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को वार्नर (59) और जो बर्न्स (44) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. वार्नर ने इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. वार्नर और स्मिथ की साझेदारी टूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेट धड़ाधड़ गिरने लगे. बर्न्स के रूप में पारी का अपना पहला विकेट लेने वाले राशिद ने वार्नर को भी पवेलियन भेजा और फिर स्मिथ और जार्ज बेली (23) को भी आउट किया. ग्लेन मैक्सवेल (15) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. वाटसन की खराब फार्म जारी रही. वह केवल छह रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात थी कि उसके पास आठवें नंबर तक मंझे हुए बल्लेबाज थे. वेड और मार्श ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन बाद में बड़े शॉट भी खेले. वेड ने विशेष रूप से तेजी दिखाई और 40 गेंदों पर वनडे में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. वेड ने अपनी पारी में 50 गेंद खेली और 12 चौके लगाए. मार्श ने स्ट्राइक रोटेट करने की भूमिका अच्छी तरह से निभाई. उनकी 34 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल है. मार्श ने यह छक्का पारी के आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स पर लगाया जिससे कि टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को लॉर्डस में खेला जाएगा.