Mauka Mauka Ad: टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम के साथ है. वर्ल्डकप में होने वाले इस महामुकाबले से पहले हर बार की तरह स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ‘मौका-मौका’ ऐड बनाया गया है.
बुधवार को नया ऐड रिलीज़ हुआ और उसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, भारत के लोगों ने एक बार फिर पाकिस्तान को वर्ल्डकप में उसका रिकॉर्ड याद दिलाया है.
क्या है इस बार के नए एड में?
इस बार भी मौका-मौका ऐड में वही पुराने वाले पाकिस्तानी फैन को दिखाया गया है, इस बार वह दुबई के मॉल में टीवी खरीदने गया है. टीवी वाले से वह बड़ा टीवी मांगता है, ताकि पाकिस्तान की जीत उसपर देख सके. टीवी वाला एक की बजाय दो टीवी देता है और कहता है कि एक पर एक फ्री है, जो मैच के बाद तोड़ने के काम आएगा.
Naya #MaukaMauka, naya offer - #Buy1Break1Free! 😉
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2021
Are you ready to #LiveTheGame in #INDvPAK?
ICC Men's #T20WorldCup 2021 | Oct 24 | Broadcast starts: 7 PM, Match starts: 7:30 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/MNsOql9cjO
एड आते ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़
मौका-मौका ऐड के आने की देरी थी कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, लोगों को ये वाला ऐड भी पसंद आया. ऐसे में यूजर्स ने लिखा कि इस बार फिर से पाकिस्तान के घरों में टीवी टूटेगा. कुछ ने लिखा कि हमें तो कब से इस ऐड का इंतज़ार था.
Mauka Mauka is back 🔥🔥🔥 https://t.co/WGvsdDFVjJ
— Aman Mittal (@Amaniitr) October 13, 2021
Naya #MaukaMauka, naya offer - #Buy1Break1Free! 😉
— CS Jigar Shah (@FCSJigarShah) October 13, 2021
Always loved this ad, specifically after winning #INDvPAK game.
pic.twitter.com/owXAbGF7wY
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इसका इंतजार था, बाय वन-ब्रेक वन.. फ्री. हालांकि, कुछ यूज़र्स ने कहा कि ये वाला नहीं बल्कि साल 2015 वाला मौका-मौका ऐड ही सबसे बढ़िया था.
Aapane ghabarana nahi hai. #Buy1Break1Free ka mauka sabako milega! To bolo #MaukaMauka!! https://t.co/ytfHqydGLB
— Dnyanesh Thombre (@Dnyanesh_T) October 13, 2021
Missed this AD so so much 😍😍😍😍#MaukaMauka #IndVsPak #T20WorldCup https://t.co/8DJkDsmLgf
— Beny (@its_beny) October 13, 2021
क्या है टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच का रिकॉर्ड?
सिर्फ टी20 वर्ल्डकप ही नहीं बल्कि 50 ओवर वर्ल्डकप में भी भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी बढ़िया है. पाकिस्तान को अभी भी इंतज़ार है कि वह भारत को वर्ल्डकप में हराए. टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो भारत ने अभी तक खेले गए पांचों मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है.
hahah loved it . #indvspak #T20WorldCup #maukamauka #DCvsKKR
— Unknown (@KalHooNaaHooo) October 13, 2021
1st time on TV , mauka mauka campaign
TV tootega 😂😂😂 pic.twitter.com/YP7D9EQApa
Buy 1 break 1 free 😂😂#MaukaMauka https://t.co/RNRzgdxE92
— Prasad (@pkale_tweets) October 13, 2021