वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अलावा एक और चीज खूब हिट हुई है अभी तक, जी हां हम बात कर रहे हैं 'मौका मौका' विज्ञापन सीरीज की. इस सीरीज के विज्ञापनों ने लोगों का दिल जीता तो आलम ये हो गया कि भारत की जीत के साथ ही लोगों को 'मौका... मौका... ' के नए विज्ञापन का भी इंतजार रहने लगा.
अब भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से पहले एक विज्ञापन आया है, जिसमें एक ग्रीन मॉन्स्टर को पहले अफगानिस्तान और इंग्लैंड को तबाह करते दिखाया गया है. टीमों को एस्ट्रोनॉट के रूप में दिखाया गया है जिनके हाथ में अपने देश का झंडा है.
भारतीय झंडा लिए एक एस्ट्रोनॉट इस मॉन्स्टर से बचने के लिए चट्टान के पीछे छुप जाता है. लेकिन तभी एस्ट्रोनॉट एक फार्ट (पाद) मारता है और मॉन्स्टर का ध्यान उसकी तरफ चला जाता है. इसके बाद लिखकर आता है 'The rise of the tigers'
इस विज्ञापन को किसी बांग्लादेशी फैन ने बनाया है लेकिन भारतीय फैन इसे इस तरह सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं कि बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया की पाद ही काफी है.
देखें पूरा विज्ञापनः