टीम इंडिया जीतती जा रही है और जलने वालों का जिगरा राख हुआ जा रहा है. इधर टीम इंडिया मैच जीत रही है, वहीं दूसरी तरफ स्टार स्पोर्ट्स वाले धांय से अगले मैच के लिए 'मौका मौका' सीरीज का एड टपका दे रहे हैं.
पहले पाकिस्तान, फिर दक्षिण अफ्रीका और अब यूएई. भारत के खिलाफ इन तीनों टीमों के प्रशंसकों की गोलबंदी की थीम पर नया विज्ञापन रिलीज किया गया है. वीडियो गौर से देखिए, मजाक पाकिस्तान का ही बना है. पहले पाकिस्तान टीम के फैन को दक्षिण अफ्रीका से आस थी कि वो भारत से बदला लेगा, जो पूरा नहीं हुआ. अब यूएई पर आस बांधने की नौबत आ गई है.
वैसे ये वही UAE है जिसने कभी भारत के खिलाफ एक मैच में सचिन का विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए स्पेशल अवार्ड की घोषणा की थी. 28 फरवरी, शनिवार को ही साफ होगा कि टीम इंडिया जीत का लय बरकरार रखेगी, या फिर चमत्कारी ढंग से यूएई मौके पर चौके लगा देगा.
देखें वीडियो...