scorecardresearch
 

मैक्सवेल बने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ रांची टेस्ट में इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने इस टेस्ट में शतक लगाया और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए.

Advertisement
X
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ रांची टेस्ट में इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने इस टेस्ट में शतक लगाया और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए.

मैक्सवेल ने रांची टेस्ट में 104 रनों की पारी खेली. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है. वे इसी के साथ शेन वॉटसन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे तथा दुनिया के 13वें क्रिकेटर बन गए.

मैक्सवेल ने मार्च 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे में शतक लगाया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सितंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. अगले साल श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारतीय टीम

मैक्सवेल ने तीन वर्षों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और धमाकेदार अंदाज में शतक लगाकर इसका जश्न मनाया। यह उनका मात्र चौथा टेस्ट मैच है। क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक लगाने वालों में तीन भारतीय (सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल) शामिल है.

Advertisement

तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), फॉफ डु प्लेसिस (द. अफ्रीका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), तमिम इकबाल (बांग्लादेश), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), ब्रैंडन मॅक्कुलम (न्यूजीलैंड), केएल राहुल (भारत), सुरेश रैना (भारत), रोहित शर्मा (भारत), अहमद शहजाद (पाकिस्तान), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया).

Advertisement
Advertisement