scorecardresearch
 

ट्राई सीरीजः प्रैक्टिस मैच में जीता इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे टीम इंडिया और मेजबान टीम के लिए खतरे की घंटी बज गई है. सलामी बल्लेबाज ईयान बेल ने 145 गेंदों पर 187 रन बनाए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके.

Advertisement
X
ईयान बेल
ईयान बेल

ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे टीम इंडिया और मेजबान टीम के लिए खतरे की घंटी बज गई है. सलामी बल्लेबाज ईयान बेल ने 145 गेंदों पर 187 रन बनाए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके.

Advertisement

इंग्लैंड ने बुधवार को सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 60 रन से हराया. बेल की शानदार पारी से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 391 रन ठोके. बेल पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की गेंद पर कप्तान क्रिस रोजर्स ने कैच किया. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मोईन अली और तीसरे नंबर पर उतरे जेम्स टेलर दोनों ने 71-71 रन का योगदान दिया.

इसके बाद इंग्लैंड ने पीएम इलेवन को 48.1 ओवर में 331 रन पर आउट कर दिया. पीएम इलेवन की ओर से मैक्सवेल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर 136 रन की तूफानी पारी खेली. तेज गेंदबाज ब्रॉड ने 8.1 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिए. इनमें से दो विकेट उन्होंने लगातार गेंदों पर लिए लेकिन वह हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए.

Advertisement

बेल ने अपनी पारी के दौरान मोईन के साथ पहले विकेट के लिये 113 और टेलर के साथ दूसरे विकेट के लिये 141 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण में वर्ल्ड कप टीम में चुने गए पैट कमिन्स और ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल थे.

पीएम इलेवन की तरफ से हालांकि वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ ने 79 रन देकर चार विकेट लिए. मैक्सवेल का फॉर्म में लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए सकारात्मक संकेत है, लेकिन उनके अलावा पीएम इलेवन का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाया. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर 18 वर्षीय जेक डोरान (37) का था.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement