इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीतने के लिए पूरे 300 रन बनाने हैं. लीड्स में खेले जा रहे सीरीज के चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन केवल चार मैच पुराने इंग्लैंड के खब्बू तेज गेंदबाज डेविड विली ने तीन विकेट चटका कर स्मिथ के फैसले को गलत साबित कर दिया. तीसरे ओवर में बर्न्स, सातवें ओवर में स्मिथ और नौवें ओवर में फिंच उनका शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तब तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन था.
9वें ओवर में ही बल्लेबाजी करने के लिए मैक्सी यानी ग्लेन मैक्सवेल को उतरना पड़ा. पहले चार गेंदों पर केवल दो रन बनाने के बाद उन्होंने अपने ही अंदाज में खेलना शुरू किया और जब तक क्रीज पर रहे, प्रत्येक ओवर में चौके-छक्के लगाते रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया. मैक्सवेल की तूफानी पारी से इंग्लैंड को 30वें ओवर में मोईन अली ने निजात दिलाई. आउट होने तक वो 10 चौके और दो छक्के की मदद से केवल 64 गेंदों पर 85 रन बना चुके थे.
मैक्सवेल ने जॉर्ज बेली के साथ मिलकर 137 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर के लिए मजबूत नींव रखी. जॉर्ज बेली ने भी शानदार 75 रन बनाए. यह उनके करियर का 17वां अर्धशतक है.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और खब्बू बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी धुंआधार पारी खेली और तीन छक्के और इतनी ही चौकों की मदद से केवल 26 गेंद पर अपने करियर का सातवां अर्धशतक जमाया. आठवें विकेट के लिए उन्होंने जॉन हैस्टिंग के साथ 84 रनों की अटूट साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों की समाप्ति पर सात विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से विली के अलावा अली और प्लंकेट ने दो दो विकेट लिए.