scorecardresearch
 

ग्लेन मैक्सवेल का 53 गेंदों में धुआंधार शतक, पारी के दौरान 15 गेंद में बनाए 55 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर पहला अभ्यास मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए. ओपनर डेविड वार्नर ने 104 (83 गेंद) और कप्तान जॉर्ज बेली ने 44 रन बनाए. लेकिन इस मैच का आकर्षण रहे ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने धुंआधार पारी खेली. मैक्सवेल ने केवल 57 गेंदों का सामना किया और 122 रन बनाए.

Advertisement
X
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर पहला अभ्यास मैच एडिलेड में खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए. ओपनर डेविड वार्नर ने 104 (83 गेंद) और कप्तान जॉर्ज बेली ने 44 रन बनाए. लेकिन इस मैच का आकर्षण रहे ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने धुंआधार पारी खेली. मैक्सवेल ने केवल 57 गेंदों का सामना किया और 122 रन बनाए.

मैक्सवेल ने 19 बार बॉल सीमा के बाहर भेजे. उनका शतक केवल 53 गेंदों पर बना. मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान यह दिखा दिया कि वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे खतरनाक वनडे क्रिकेटर क्यों हैं.

Advertisement

26वें ओवर की तीसरी बॉल पर वार्नर 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर मैक्सवेल आए. वे 31वें ओवर तक बहुत शांत होकर खेलते रहे और इस दौरान 12 बॉल पर 11 रन बनाए. लेकिन 33वें ओवर में उन्होंने खतरनाक रुख अपना लिया. अक्षर पटेल के इस ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. 34वें से 38वें ओवर तक वो फिर शांत रहे और इस दौरान 10 गेंदों में 7 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद शमी के फेंके गए 39वें ओवर में मैक्सवेल ने एक छक्का और दो चौके जड़े. 40वें और 41वें ओवर में उन्होंने एक-एक चौका लगाया. इसके बाद 42वें से 45वें ओवर के दौरान उन्होंने जो रनों की बरसात की, वो सिर्फ दिल थामकर देखने लायक था.

इस दौरान मैक्सवेल ने 15 गेंदों का सामना किया और उनका स्कोर रहा, 6 6 6 4 4 4 . 4 . 6 . 6 1 4 4. यानी तीन डॉट बॉल के साथ पांच छक्के और छह चौके. इन 15 गेंदों पर उन्होंने 55 बना डाले. मैक्सवेल को टीम इंडिया आउट नहीं कर सकी. दूसरे बल्लेबाज भी बैटिंग अभ्यास कर सकें, इसलिए मैक्सवेल रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इससे पहले उन्होंने केवल 57 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 122 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement