scorecardresearch
 

IND vs SA, Centurion Test: राहुल-मयंक का अफ्रीका में बड़ा धमाल, 10 साल में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और साउथ अफ्रीका के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट के शुरुआती घंटों में भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का जलवा देखने को मिला.

Advertisement
X
Mayank-Rahul (getty)
Mayank-Rahul (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मयंक-राहुल ने 117 रनों की पार्टनरशिप की 
  • SA में ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी

IND vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट के शुरुआती घंटों में भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का जलवा देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

Advertisement

साउथ अफ्रीकी जमीं पर टेस्ट मैचों में भारतीय ओपनर्स की यह महज तीसरी शतकीय साझेदारी रही. सबसे पहले 2006-07 के दौरे पर वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने यह उपलब्धि हासिल की थी. जाफर-कार्तिक ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 153 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2010-11 सीरीज में यह कारनामा किया था. सहवाग-गंभीर ने सेंचुरियन टेस्ट की चौथी पारी में 137 रनों की साझेदारी की थी.

मयंक-राहुल साउथ अफ्रीका की धरती पर 50 या उससे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाले पांचवें भारतीय जोड़ी हैं. नयन मोंगिया और विक्रम राठौड़ भी ऐसा कर चुके हैं. दोनों ने 1996-97 की सीरीज के दौरान 90 रनों की साझेदारी की थी. इसके अलावा रवि-शास्त्री और अजय जडेजा ने भी 1992‌ के दौरे पर 68 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.

Advertisement

मयंक का फॉर्म जारी 

मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के सुनहरे फॉर्म को बरकरार रखते हुए नौ चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. मयंक के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक रहा. मयंक को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक बना दिया. चायकाल के समय तक केएल राहुल ने नाबाद 68 रन बना लिए थे.

हालांकि, टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. पुजारा को एनगिडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया.

सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरी है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन को इकलौते स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. टीम मैनेजमेंट ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को भी एकादश में जगह दी है.




 

Advertisement
Advertisement