Ravindra Jadeja, Asia Cup 2022: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2022 सीजन खेला जा रहा है. इसमें भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस बार एशिया कप में स्लो ओवर रेट नियम काफी चर्चा में है. यदि कोई टीम समय पर ओवर खत्म नहीं करती है, तो आखिर में उसे कुछ ओवर अपना एक फील्डर बाउंड्री से हटाकर सर्कल नियम में खड़ा करना पड़ता है.
इस नियम के चलते आखिर में गेंदबाजी टीम को काफी परेशानी होती है, जबकि बैटिंग टीम ताबड़तोड़ रन बनाती है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को आखिरी दो ओवर में एक फील्डर 30 गज के दायरे में खड़ा करना पड़ा था. जबकि पाकिस्तान टीम को आखिरी तीन ओवर में बाउंड्री पर एक फील्डर कम रखना पड़ा था.
स्टायरिश-मांजरेकर के बीच नए नियम पर चली बात
इसी नियम को लेकर मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच से पहले कमेंट्री बॉक्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिश बात कर रहे थे. उनके साथ एंकर मयंती लैंगर भी थीं. इसी दौरान स्टायरिश ने कहा, 'हमने देखा है कि कई सारे स्पिनर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं. राशिद खान जैसे स्टार गेंदबाज भी यह पसंद नहीं करते हैं.'
स्टायरिश ने कहा, 'अब यदि आपके पास बाउंड्री पर एक फील्डर कम होता है, तो आपको अपनी पूरी रणनीति तुरंत बदलनी होती है. ऐसे में टीम को दोनों तरफ फील्डर लगाने की बजाए एक तरफ ही बाउंड्री की सुरक्षा करनी होगी. ऐसे में टीमों ने अपने स्पिनर्स से पहले और जल्दी बॉलिंग कराने की नीति अपनाई है.'
मयंती लैंगर ने इस तरह ली संजय मांजरेकर की चुटकी
यहां मांजरेकर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'एक तुरंत वाला सुझाव और बहुत सरल उपाय है. आप अपने ओवर जल्दी खत्म कर लीजिए.' यह जवाब सुनते ही साथ में बैठी मयंती लैंगर को मजाक सूझा. उन्होंने हंसते हुए चुटकी ली और मांजरेकर को जवाब दिया, 'संजय, हर कोई रवींद्र जडेजा नहीं होता है.'
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 31, 2022
2019 से शुरू हुई मांजरेकर और जडेजा के बीच अनबन
यहां बता दें कि मांजरेकर और जडेजा के बीच की 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान से ही अनबन चल रही है. दोनों के बीच अनबन सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. 2019 के वर्ल्डकप के दौरान मांजरेकर ने एक शो में जडेजा को ‘बिट्स एंड पीसीस’ वाला क्रिकेटर बताया था, जिसके बाद जडेजा ने भी पलटवार किया था.
तब जडेजा ने जवाब दिया था कि वह कैसे भी हो, उनसे ज्यादा मैच खेल रहे हैं और लगातार सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अगर किसी क्रिकेटर ने कुछ हासिल किया है, तब उसका सम्मान करना सीखना चाहिए. इतना ही नहीं कुछ वक्त बाद ही रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जमाई थी तब भी संजय मांजरेकर ट्रोल हुए थे.
पाकिस्तान से मैच के बाद भी मांजरेकर-जडेजा में अनबन
भारतीय टीम ने एशिया कप में पिछला मैच पाकिस्तान से जीता था. उस मैच में जडेजा ने 29 बॉल पर 35 रन बनाए और जीत के हीरो रहे थे. मैच के बाद इंटरव्यू ले रहे मांजरेकर के सामने जडेजा आए, तो पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा से पूछा भी कि उनसे बात करने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ना? जिसपर रवींद्र जडेजा हंस पड़े और बोले कि नहीं उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं है, बाद में उन्होंने बात भी की. दोनों के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.