scorecardresearch
 

क्रिकेट को जानें: कितनी हो सकती है बैट की अधिकतम लंबाई? जानें इस नियम के बारे में

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट संचालन के लिए कुल 42 नियम बनाए हैं. एमसीसी के इन 42 नियमों में बैट को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के पांचवें नियम के बारे में.

Advertisement
X
Cricket Bat (getty)
Cricket Bat (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट के खेल में होते हैं कुल 42 नियम
  • बैट से जुड़ा है क्रिकेट का सातवां नियम

क्रिकेट भारत के लोकप्रिय खेलों में से एक है और यह लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत में इस खेल की लोकप्रियता में सैकड़ों गुना उछाल आया. साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के बाद इस खेल की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई.

Advertisement

लंदन स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट संचालन के लिए कुल 42 नियम बनाए हैं, ताकि क्रिकेट खेलने में कोई समस्या न खड़ी हो हो. एमसीसी के इन 42 नियमों में बैट को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के पांचवें नियम के बारे में-

पांचवां नियम- द बैट (The Bat)

5.1 बल्ला

5.1.1 बल्ले के दो भाग होते हैं एक हैंडल और एक ब्लेड.

5.2 द हैंडल

5.2.1 हैंडल मुख्य रूप से बेंत या लकड़ी का बना होना चाहिए.

5.2.2 हैंडल का वह पार्ट जो ब्लेड से पूरी तरह बाहर होता है, उसे हैंडल का ऊपरी हिस्सा कहा जाता है. यह बल्ले को पकड़ने के लिए शाफ्ट (Shaft) के रूप में प्रयोग होता है.

5.2.3 हैंडल के ऊपरी हिस्से को ग्रिप से ढंका जा सकता है.

5.3 द ब्लेड

Advertisement

5.3.1 ब्लेड केवल लकड़ी का बना होगा.

5.3.2 सभी बैट्स की ब्लेड पर व्यावसायिक पहचान (commercial identifications) चिन्ह हो सकते हैं, जिसका माप नियमों के अनुसार होना चाहिए.

5.4 सुरक्षा और मरम्मत (protection and repair)

5.4.1 ब्लेड के फेस, सिरे और ऊपरी भाग (face, Sides and shoulders) की सुरक्षा या ब्लेड की सतह को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए कोई ऐसा पदार्थ ब्लेड पर लगाया जा सकता है, जो कड़क न हो.

5.4.2 इसके अलावा किसी अन्य नुकसान की मरम्मत के लिए

5.4.2.1 ब्लेड में ठोस पदार्थ डाला जा सकता है.
5.4.2.2 लकड़ी एक ऐसा पदार्थ है जो ब्लेड में डाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए गोंद का प्रयोग काफी कम करना होगा.

5.4.3 ब्लेड के निचले पार्ट को नुकसान से बचाने के लिए वहां कोई पदार्थ लगाया जा सकता है, लेकिन उसका कोई हिस्सा ब्लेड के बाकी पार्ट पर नहीं आना चाहिए.

5.5 गेंद को नुकसान

5.5.1 बल्ले के किसी भी भाग की बनावट ऐसी नहीं होनी चाहिए कि इससे गेंद को नुकसान पहुंचे.

5.6 गेंद से संपर्क

इन नियमों में

5.6.1 बल्ले के संदर्भ में यह माना जाएगा कि बल्ले को बल्लेबाज ने हाथ में या दस्ताने पहने हाथ में पकड़ लिया हो.

5.6.2 गेंद और 5.6.2.1 से 5.6.2.4 में से किसी एक का संपर्क-

Advertisement

5.6.2.1 बल्ला से

5.6.2.2 बल्ला पकड़े हुए बल्लेबाज के हाथ से

5.6.2.3 बल्ला पकड़े हुए बल्लेबाज के हाथ में पहने ग्लव्स के किसी भाग से

5.6.2.4  5.4 के तहत स्वीकार्य किसी अतिरिक्त सामग्री से होगा तो यह माना जाएगा कि गेंद ने बल्ले को टच किया है या बल्ले से गेंद पर अटैक हुआ है.

5.7 बल्ले के माप की सीमा

5.7.1 हैंडल का निचला भाग ब्लेड में जोड़ने के बाद बल्ले की कुल लंबाई 38 इंच/96.52 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए.

5.7.2 बल्ले का ब्लेड निम्नलिखित आयामों (dimensions) से अधिक नहीं होना चाहिए:

चौड़ाई: 4.25 इंच / 10.8 सेमी.

गहराई: 2.64 इंच / 6.7 सेमी.

किनारे (edges): 1.56 इंच / 4.0 सेमी.

5.7.3 साइज 6 और उससे कम के बल्ले को छोड़कर, हैंडल बल्ले की कुल लंबाई के 52% से अधिक नहीं होना चाहिए.

5.7.4 बल्ले को ढकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की मोटाई 0.04 इंच/0.1 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए.

5.7.5 ब्लेड के तले में लगाए गए किसी सुरक्षा पदार्थ की अधिकतम मोटाई 0.12 इंच/0.3 सेमी होनी चाहिए.

5.8 बल्ले की श्रेणियां (categories)

5.8.1 5.1 से 5.7 के अनुरूप बने बल्ले टाइप A, B और C के होंगे.

5.8.2 टाइप A बैट क्रिकेट के किसी भी लेवल पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

5.8.3 टाइप डी बैट केवल जूनियर क्रिकेट में जूनियर खिलाड़ियों द्वारा उपयोग के लिए हैं.

5.8.4 टाइप B, टाइप C, टाइप D और किसी भी अन्य बल्ले के इस्तेमाल संबंधित दिशा-निर्देश संबंधित देशों की शासी निकाय जारी करेंगी. 

5.8.5 जो बैट A से D तक की चार श्रेणियों में से किसी के लिए अर्हता प्राप्त नहीं करते हैं, उन्हें नियमों से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement