क्रिकेट के खेल में क्रीज की भी अहम भूमिका होती है. उदाहरण के लिए यदि बल्लेबाज रन लेने के दौरान क्रीज में नहीं पहुंच पाता है तो, वह उसे पवेलियन का रास्ता तय करना पड़ता है. साथ ही गेंदबाज भी बॉलिंग के दौरान ओवरस्टेप करता है जो अंपायर के द्वारा नो बॉल करार दिया जाता है.
क्रिकेट संचालन के लिए लंदन स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने काफी सारे नियम (कुल 42 नियम) बनाए हैं, ताकि इसे समझने और खेलने में कोई परेशानी न हो. एमसीसी के इन नियमों में क्रीज को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के सातवें नियम के बारे में-
नियम 7- क्रीज (The Creses)
7.1 क्रीज
पिच के दोनों तरफ एक गेंदबाजी क्रीज, एक पॉपिंग क्रीज और दो रिटर्न क्रीज की स्थिति को सफेद लकीरों द्वारा चिह्नित किया जाएगा.
7.2 बॉलिंग क्रीज
क्रीज मार्किंग का पिछला हिस्सा बॉलिंग क्रीज होता है. बॉलिंग क्रीज वह रेखा है जो पिच का अंतिम छोर को दर्शाती है, जैसा कि नियम 6.1 (पिच का एरिया) में बताया गया है. बॉलिंग क्रीज की लंबाई 8 फीट 8 इंच/2.64 मीटर होती है.
क्लिक करें- क्रिकेट को जानें: मैच के बीच भी बदली जा सकती है पिच? जानें क्रिकेट का ये अनोखा नियम
7.3 पॉपिंग क्रीज
पॉपिंग क्रीज भी क्रीज मार्किंग का पिछला हिस्सा होता है, जो बॉलिंग क्रीज के सामने और समानांतर में 4 फीट/1.22 मीटर की दूरी पर रहेगा. दोनों छोर के मिडिल स्टंप के केंद्रों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा के दोनों ओर पॉपिंग क्रीज को कम से कम 6 फीट/1.83 मीटर तक चिह्नित किया जाएगा और उसकी लंबाई असीमित मानी जाती है.
7.4 रिटर्न क्रीज
क्रीज मार्किंग का अंदरूनी पार्ट रिटर्न क्रीज होता है, जो मिडिल स्टंप के केंद्रों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा के दोनों ओर 4 फीट 4 इंच / 1.32 मीटर की दूरी पर पॉपिंग क्रीज के दोनों छोर पर होगी. दोनों रिटर्न क्रीज को पॉपिंग क्रीज के पीछे कम से कम 8 फीट/2.44 मीटर तक चिह्नित किया जाएगा और लंबाई में असीमित माना जाएगा.