टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री और मीडिया मैनेजर बाबा ने टीम के होटल में मीडिया पर बैन लगा दिया है. ऑकलैंड के 'द हेरिटेज' होटल में किसी भी मीडिया वाले को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं, एक जर्नलिस्ट को धमकी दी गई है कि अगर वो फिर से होटल में घुसने की कोशिश करेगा, तो उसे ट्रेसपास नोटिस थमा दिया जाएगा. 'मर्यादा में रहें विराट कोहली'
माना जा रहा है वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले टीम के उपकप्तान विराट कोहली द्वारा जर्नलिस्ट को गाली देने वाले मामले को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. होटल के सिक्युरिटी मैनेजर स्टू मेसन ने कहा, 'मीडिया को बता दिया गया है कि वो कॉफी या डिनर करने के लिए भी होटल में नहीं घुस सकता है.' इतना ही नहीं, मीडिया को होटल से बाहर भी टीम को शूट करने से रोके जाने की कोशिश की जा रही है. गाली विवाद की विस्तृत जानकारी...
सिक्युरिटी मैनेजर ने बताया कि मीडिया मैनेजर बाबा और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने ये निर्देश दिए हैं. टीम इंडिया को 'पूल बी' में अपना आखिरी मैच शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में ही खेलना है. वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सारे पूल मैच जीतकर टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है.