scorecardresearch
 

'गाली' विवाद के बाद रवि शास्त्री ने लगाया मीडिया पर बैन!

टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री और मीडिया मैनेजर बाबा ने टीम के होटल में मीडिया पर बैन लगा दिया है. ऑकलैंड के द हैरिटेज होटल में किसी भी मीडिया वाले को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

Advertisement
X
File photo: MS Dhoni and Ravi Shastri
File photo: MS Dhoni and Ravi Shastri

टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री और मीडिया मैनेजर बाबा ने टीम के होटल में मीडिया पर बैन लगा दिया है. ऑकलैंड के 'द हेरिटेज' होटल में किसी भी मीडिया वाले को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं, एक जर्नलिस्ट को धमकी दी गई है कि अगर वो फिर से होटल में घुसने की कोशिश करेगा, तो उसे ट्रेसपास नोटिस थमा दिया जाएगा. 'मर्यादा में रहें विराट कोहली'

Advertisement

माना जा रहा है वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले टीम के उपकप्तान विराट कोहली द्वारा जर्नलिस्ट को गाली देने वाले मामले को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. होटल के सिक्युरिटी मैनेजर स्टू मेसन ने कहा, 'मीडिया को बता दिया गया है कि वो कॉफी या डिनर करने के लिए भी होटल में नहीं घुस सकता है.' इतना ही नहीं, मीडिया को होटल से बाहर भी टीम को शूट करने से रोके जाने की कोशिश की जा रही है. गाली विवाद की विस्तृत जानकारी...

सिक्युरिटी मैनेजर ने बताया कि मीडिया मैनेजर बाबा और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने ये निर्देश दिए हैं. टीम इंडिया को 'पूल बी' में अपना आखिरी मैच शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में ही खेलना है. वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सारे पूल मैच जीतकर टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement