scorecardresearch
 

डेटिंग ऐप पर महिला से मुलाकात, फिर वर्ल्ड कप में गंदी हरकत... रेप के आरोपी ख‍िलाड़ी के साथ ये 'सलूक'

श्री लंका के क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी राहत मिली है. उन पर चार में से तीन आरोप वापस ले लिए गए हैं. धनुष्का पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला संग T-20 वर्ल्ड कप के दौरान दुष्कर्म किया था.

Advertisement
X
Danushka gunathilaka (PTI)
Danushka gunathilaka (PTI)

Danushka gunathilaka rape Case Update: श्रीलंका (Sri Lanka) के क्रिकेटर धनुष्का गुणातिलका को यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी राहत मिली है. उन पर लगे यौन उत्पीड़न के चार में से तीन आरोपों को गुरुवार को वापस ले लिया गया. गुणातिलका पर पिछले साल एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था.

Advertisement

मामले से जुड़े पुलिस अध‍िकारियों ने बताया कि श्रीलंकाई  बैटर गुणात‍िलका और 29 साल की महिला ‘डेटिंग ऐप’ से एक-दूसरे के संपर्क में आए. फिर दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात हुई. इसके बाद गुणात‍िलका महिला के सिडनी स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उनके साथ रेप किया.

क्ल‍िक करें: रेप केस में जमानत पर छूटा ये ख‍िलाड़ी, अब मैदान पर मचा रहा धमाल

danushka gunathilaka
Danushka gunathilaka (PTI)

वर्ल्ड कप के दौरान अरेस्ट, लगे थे ये आरोप

गुणतिलका पर चार बार बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए थे. इसके जिसके बाद सिडनी पुलिस ने 32 साल के क्रिकेटर को नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के होटल से गिरफ्तार किया था. इस मामले से जुड़े सरकारी वकील ह्यूग बडिन ने कहा कि सिडनी की एक अदालत में तीन आरोप वापस ले लिए गए हैं. 

Advertisement

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को वकील बड‍िन ने बताया कि, ‘एक आरोप प्रमाणित हुआ है, जबकि बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के तीन आरोपों को वापस ले लिया गया है.’

गुणतिलका पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका की टीम के सदस्य थे. उन्होंने नामीबिया के खिलाफ पहला मैच खेला था, लेकिन इसके बाद चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. गुणतिलका ने श्रीलंका की टीम की तरफ से 8 टेस्ट, 45 वनडे और 46 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

 

Advertisement
Advertisement