scorecardresearch
 

कुमार संगकारा, मेग लैनिंग को विजडन पुरस्कार

क्रिकेट के 151 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी के लिए पुरस्कार की घोषणा करते हुए क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग को बुधवार को ‘लीडिंग वुमैन क्रिकेटर’ चुना.

Advertisement
X
मेग लैनिंग और कुमार संगकारा
मेग लैनिंग और कुमार संगकारा

क्रिकेट के 151 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी के लिए पुरस्कार की घोषणा करते हुए क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग को बुधवार को ‘लीडिंग वुमैन क्रिकेटर’ चुना. इसके साथ ही 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगाचार चार शतक लगाने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ‘लीडिंग क्रिकेटर’ चुने गए हैं. गौरतलब है कि संगकारा वर्ल्ड कप के फौरन बाद ही वनडे से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.

Advertisement

विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने लैनिंग की सराहना करते हुए कहा, ‘पहली बार महिला क्रिकेट खिलाड़ी को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए लैनिंग निश्चित रूप से पहली पसंद हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और आगामी वर्षों में अगर पुरस्कार जीतने वाली खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं होता तो मुझे आश्चर्य होगा.’

लैनिंग ने पिछले साल 49.9 की औसत से एकदिवसीय क्रिकेट में 490 रन बनाए. टी-20 में भी लैनिंग का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 52.08 की औसत से 625 रन बटोरे.

लैनिंग ने इसके साथ ही महिला क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले इंग्लैंड की सारा टेलर ने 2012 में टी-20 मैचों में 616 रन बनाए थे.

लैनिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे पायदान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

इसके अलावा विजडन ने हर साल की तरह वर्ष के पांच श्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए इंग्लैंड के मोइन अली, गैरी बैलेंस, यॉर्कशायर के एडम लिथ, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और न्यूजीलैंड के जीतन पटेल को चुना है.

Advertisement
Advertisement