scorecardresearch
 

BPL 2022, Mehidy Hasan Miraz: मैच से ठीक पहले कप्तानी से हटाया, टीम छोड़ होटल से निकलने लगा प्लेयर

मेहदी हसन मिराज को कप्तान के पद से हटाए जाने पर टीम के सीईओ ने कहा था कि वह मुख्य कोच पॉल निक्सन की सलाह पर काम कर रहे थे. लेकिन मिराज का दावा है कि निक्सन ने ऐसा नहीं कहा था.

Advertisement
X
Chattogram challengers Team (BCB)
Chattogram challengers Team (BCB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BPL में कप्तानी को लेकर हुआ जमकर विवाद
  • मेहदी मिराज को चट्टोग्राम ने कप्तानी से हटाया

BPL 2022, Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कप्तानी को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. मेहदी हसन मिराज को शनिवार को सिलहट सनराइजर्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले कप्तान के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने शनिवार को टीम के बाकी सदस्यों के साथ प्रशिक्षण सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था.

Advertisement

फ्रेंचाइजी के अधिकारियों के साथ अनबन के बाद मिराज ने रविवार दोपहर चट्टोग्राम चैलेंजर्स टीम होटल से बाहर जाने का मन बना लिया. चट्टोग्राम से ढाका जाने वाली शाम 5:30 बजे फ्लाइट में मिराज की सीट भी बुक थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने उन्हें ढाका नहीं जाने के लिए मनाया.

कथित तौर पर मिराज ने चट्टोग्राम फ्रेंचाइजी और बीसीबी के मुख्य कार्यकारी को सूचित किया कि वह ढाका में अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए टीम छोड़ना चाहते हैं. मिराज की पत्नी और बच्चा पहले से ही उस कार में थे जो, उन्हें हवाई अड्डे तक ले जाने वाली थी.

निजामुद्दीन चौधरी के मनाने के बाद होटल लौटने पर मेहदी हसन मिराज ने झूठ फैलाने के लिए फ्रेंचाइजी के सीईओ यासिर आलम पर गुस्सा निकाला. जब मिराज को कप्तान के पद से हटाया गया तो आलम ने कहा कि वे मुख्य कोच पॉल निक्सन की सलाह पर काम कर रहे थे. लेकिन मिराज का दावा है कि उन्होंने ऐसा नहीं करने को कहा था.

Advertisement

तीन घंटे पहले मेरी कप्तानी छीनी गई

मिराज ने कहा, 'वास्तव में मेरे पास अब खेलने की और मानसिकता नहीं बची है. पिछले दिन क्या हुआ, यह वास्तव में नहीं जुड़ता है. हमारे मैच से तीन घंटे पहले उन्होंने मुझे सूचित किया कि मैं अब कप्तान नहीं हूं. मैंने उनसे कहा कि वे मुझे पहले सूचित कर सकते थे. यह एक खिलाड़ी के लिए बहुत अपमानजनक है.

मिराज ने कहा, 'उन्होंने जो बयान दिया है कि कोच ने मुझे कप्तान के रूप में बर्खास्त करने का सुझाव दिया, पूरी तरह से गलत है. आप कोच से पूछ सकते हैं. मैंने उनसे आधे घंटे तक बात की. यासिर का बयान पूरी तरह से गलत है. यासिर सबसे बड़ा गुनाहगार हैं. मुझे यकीन है कि वह टीम के ऑनर को बताते हैं कि क्या करना है. टीम ऑनर एक अच्छे इंसान हैं. वह टीम के मामलों में नहीं शामिल होते हैं.

मिराज ने उन अफवाहों के बारे में भी बात की कि उनके बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की इच्छा ने टीम में दरार पैदा किया. उन्होंने कहा, 'मैंने बीपीएल में पिछले दो साल से पारी की शुरुआत की है. मैंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा खेला. मैंने सिर्फ अपनी राय दी. मैंने कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया. अगर मैंने  मजबूर किया होता, तो मैं पारी की शुरुआत करता.'

Advertisement

मिराज टीम के मुख्य कार्यकारी के प्रति अपनी नाराजगी को लेकर काफी मुखर थे. मिराज ने कहा, 'मैं नहीं खेलूंगा अगर वह आसपास हैं. अगर यासिर भाई फ्रेंचाइजी में नहीं हैं, तो मैं खेलूँगा. नहीं तो मैं नहीं खेलूँगा. यह पूरी तरह स्पष्ट है.'


 

Advertisement
Advertisement