scorecardresearch
 

रोहित के आगे पस्त हुए कार्तिक के गेंदबाज, हारकर IPL से बाहर हुई KKR

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
X
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Live Score IPL 2019 Match (PHOTO- iplt20.com)
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Live Score IPL 2019 Match (PHOTO- iplt20.com)

Advertisement

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकता को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया और फिर एक विकेट खोकर 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता की वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 9 मुकाबलों में यह 8वीं हार है.

मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब इस जीत के बाद वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर भी पहुंच गई है. मुंबई की 14 मैचों में यह 9वीं जीत है और उसके 18 अंक हो गए हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के भी 14 मैचों में 18 अंक है लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई शीर्ष पर पहुंच गई है.

Advertisement

वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को इस मैच को हर हाल में जीतना था, लेकिन अब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई है. कोलकाता के हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. हैदराबाद से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

कोलकाता की 14 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर रहा जबकि हैदराबाद के भी 14 मैचों में से 12 ही अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहा.

कोलकाता से मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को क्विंटन डी कॉक (30) और रोहित ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 46 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी. डि कॉक के आउट होने के बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की अविजित साझेदारी कर मुंबई को 16.1 ओवर में नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी. रोहित ने 48 गेंदों पर आठ चौके जबकि यादव ने 27 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.

कोलकाता की पारी

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 134 रनों का टारगेट रखा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बल पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को 7वें ओवर में पहला झटका लगा. शुभमन गिल 9 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार बने. इसके बाद 9वें ओवर में क्रिस लिन 41 रन पर हार्दिक पंड्या के दूसरे शिकार बने.

इसके बाद लसिथ मलिंगा ने एक ही ओवर में कार्तिक और रसेल को चलता किया. उन्होंने 13वें ओवर में पहले कार्तिक को 3 रन के निजी स्कोर पर और फिर आंद्रे रसेल को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद लय में दिख रहे नीतीश राणा 26 रन बनाकर मलिंगा के शिकार हुए. अंतिम ओवर मे बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उथप्पा 40 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह को विकेट थमा बैठे.

रोबिन उथप्पा (40) ने नीतीश राणा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 125 के पार पहुंचाया. लिन ने 29 गेंदों की पारी में 2 चौके और 4 छक्के, उथप्पा ने 47 गेंदों की पारी में 1 चौका और 3 छक्के जबकि राणा ने 13 गेंदों की पारी में 3 छक्के लगाए. कोलकाता के मात्र 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.

Advertisement

मेजबान मुंबई के लिए मलिंगा ने 35 रनों पर 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर 2 विकेट और हार्दिक ने 20 रन पर 2 विकेट लिए.

इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

मेजबान टीम ने 2 बदलाव किए हैं. एविन लुईस और बरिंदर सरां के स्थान पर मिशेल मैक्लेंघन और ईशान किशन खेले रहे हैं. कोलकात ने पीयूष मिश्रा के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी है.

कोलकाता और हैदराबाद ने लीग में अब तक 13-13 मैच खेले हैं. दोनों टीमों ने अब तक 6-6 मैच जीते हैं और 7-7 मैच हारे हैं. हालांकि बेहतर रनरेट के कारण हैदराबाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि कोलकाता पांचवें स्थान पर है.

पूर्व चैंपियन हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब केवल बेंगलोर के खिलाफ बस एक जीत की जरूरत है, जबकि कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई के साथ होने वाले मैच को जीतने के साथ-साथ हैदराबाद की हार की दुआ भी करनी होगी.

इस सीजन में अब तक तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं. अब केवल एक स्थान के लिए कोलकाता और हैदराबाद में टक्कर है. ग्रुप चरण में कोलकाता का यह अंतिम मैच है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से शिकस्त देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

Advertisement

पंजाब ने अपने घर में खेले गए इस मुकाबले में छह विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने दो ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने शानदार 65 और क्रिस लिन ने 46 रनों की पारी खेली और अब टीम को उनसे मुंबई के खिलाफ भी ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी.

इसके अलावा उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी. इस सीजन में कोलकाता की अबतक की जीत में रसेल का बल्ले और गेंद से बड़ा योगदान रहा है. रसेल ने 13 मैचों में अबतक 510 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाजी में अबतक वह 11 विकेट हासिल कर चुके हैं.

दूसरी तरीफ पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी मुंबई इंडियंस तालिका में अपनी स्थिति मबजूत करना चाहेगी. मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर तक गए मैच को जीतकर प्लेऑफ में कदम रखा है. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम कोलकाता के साथ होने वाले मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

दोनों टीमें इस सीजन में जब पिछली बार आमने-सामने हुई थी तो कोलकाता ने मुंबई को 34 रनों से मात दी थी. उस मैच में शुभमन गिल ने 76, क्रिस लिन ने 54 और आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. टीम को इनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Advertisement

टीमें :

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर,  मिशेल मैक्लेंघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गर्ने, संदीप वॉरियर.

Advertisement
Advertisement