सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से मात देकर आईपीएल सीजन 11 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 147 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
एक समय हैदराबाद को 12 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी. 19वां ओवर फेंकने आए मुस्ताफीजुर रहमान ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट लेकर हैदराबाद का स्कोर 137/9 कर दिया. साथ ही अपनी टीम मुंबई को मैच में वापस ला दिया.
आखिरी ओवर में मुंबई को एक विकेट और हैदराबाद को 11 रनों की दरकार थी. हुड्डा और बिलि स्टानलेक (नाबाद 2) ने जरूरी रन बनाते हुए मेजबान टीम को दूसरी जीत दिलाई.
आसाना से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली. ऋद्धिमान साहा (22) और धवने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 62 रन जोड़े, लेकिन युवा लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने चार विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी.
साहा मयंक की फिरकी का शिकार होकर पवेलियन लौटे. कप्तान विलियमसन सिर्फ छह रनों का योगदान दे पाए. विलियमसन 73 के कुल स्कोर पर आउट हुए. धवन को मयंक ने अर्धशतक भी पूरा नहीं करने दिया. 28 गेंदों में तीन चौके मारने वाले धवन का कैच जसप्रीत बुमराह ने 77 के कुल स्कोर पर पकड़ा. मयंक ने मनीष पांडे को भी 11 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया.
एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही मेजबान टीम लगातार विकेटों के गिरने से संकट में आ गई थी, लेकिन दीपक ने यूसुफ पठान (14) के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए, लेकिन बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया. उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर पठान और अगली गेंद पर राशिद खान को आउट किया. अगले ओवर में रहमान ने मेजबान टीम की माथे की लकीरों को और गहरा कर दिया.
लेकिन एक छोर पर खड़े दीपक ने टीम को आखिरकार जीत दिला ही दी. उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना किया और एक चौका एक छक्का लगाया. यह छक्का उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मारा था.
सिर्फ 147 रन ही बना पाई मुंबई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 147 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया. केन विलियमसन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, उसने दूसरे ही ओवर में अपने कप्तान रोहित शर्मा (11) का विकेट गंवा दिया जो फिर से टीम के लिए पारी का आगाज करने में विफल रहे. स्टानलेक के ओवर की अंतिम गेंद पर शाकिब अल हसन ने स्क्वॉयर लेग से डाइव करते हुए उनका कैच लपका.
मुंबई ने छठे ओवर और सिद्धार्थ कौल के पहले ही ओवर में ईशान किशन (11) और सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (29 ) के रूप में दो विकेट गंवा दिए. ईशान नौ गेंद खेलने के बाद थर्ड मैन में यूसुफ पठान को कैच देकर चलते बने, जिन्होंने घुटने से स्लाइड करते हुए इसे लपका.
एविन लुईस (17 गेंद में तीन चौके और दो छक्के) कौल की गेंद पर बोल्ड हुए. शाकिब अल हसन ने क्रुणाल पंड्या (15) को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और यह बल्लेबाज एक्सट्रा कवर पर विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए.
कीरोन पोलार्ड और सूर्य कुमार यादव ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए सर्वाधिक 38 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाने के कारण मुंबई की टीम आठ विकेट पर 147 रन तक ही पहुंच सकी.
लुईस ने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की बदौलत सर्वाधिक 29 रन बनाए और सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 28 रन की पारी खेली.
हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट, कौल ने 29 रन पर दो विकेट और स्टानलेक ने 42 रन पर दो विकेट लिए। राशिद खान और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला.
विलियमसन ने टॉस जीतकर मुंबई को दी पहले बैटिंग
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. मुंबई ने चोटिल ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की जगह प्रदीप सांगवान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
इसके अलावा मिशेल मैक्लेंघन की जगह बेन कटिंग को भी मौका दिया गया है. वहीं हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.
.@SunRisers Captain Kane Williamson wins the toss and elects to bowl first in their second home game against #MI#SRHvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/1cL1UcIQTg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2018