मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी ने आईपीएल-12 के फाइनल में मिली खिताबी जीत के बाद अपने बेटे और मुंबई इंडियंस टीम का प्रबंधन करने वाले आकाश अंबानी को शानदार मदर्स डे गिफ्ट के लिए धन्यवाद कहा.
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता. नीता अंबानी इस जीत पर काफी खुश नजर आईं. 12 मई को ही मदर्स डे था. बेटा आकाश भी अपनी मां के साथ मैदान में मौजूद थे. आकाश को मुंबई इंडियंस टीम के प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है और वह इस टीम को रिलायंस परिवार का हिस्सा मानते हैं.
आईएएनएस को पता चला है कि टीम के जश्न के दौरान ड्रेसिंग रूम में नीता ने अपने बेटे आकाश को इस शानदार तोहफे के लिए बधाई दी और मदर्स डे गिफ्ट के लिए धन्यवाद भी कहा. दो साल पहले नीता ने इस टीम की देखरेख का जिम्मा आकाश को सौंपा था.
आकाश ने अपनी मां के साथ कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम की सफलता का राज यह है कि पूरा अंबानी परिवार इस टीम को रिलायंस परिवार का हिस्सा समझता है.
Final: MI vs CSK – Nita Ambani https://t.co/ltnA340y1v via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 13, 2019
2010 में इस टीम की देखरेख का जिम्मा सम्भालने वाली नीता ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि टीम के हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को परिवार का हिस्सा माना जाए और उसकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाए. लीग के इस सीजन में दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद पूरी टीम को नीता ने अपने घर पर बुलाया था और हार का गम भूलकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए कहा था.
That heart-stopping final over! https://t.co/jTQoe4XLGO via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 13, 2019
मुंबई को मिली जीत के बाद नीता काफी खुश दिखीं, लेकिन मैच के अंतिम ओवर में वह खेल नहीं देख रही थीं, बल्कि लगातार मंत्रजाप कर रही थीं. इस दौरान टेलीविजन पर उन्हें लगातार हाथ जोड़े मंत्र जाप करते देखा गया. जब मुंबई की टीम जीती तो नीता उत्साहित होकर खिलाड़ियों के पास पहुंचीं.