भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का मजा ले रहे दर्शक उस वक्त हैरान रह गए जब रिटायर हो चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का नाम गाबा के स्कोरबोर्ड पर नजर आया. रिटायर्ड कंगारू कप्तान क्लार्क का नाम मेजबान टीम के लाइन अप में दिखाई पड़ा था.
गलती से आया क्लार्क का नाम
हालांकि थोड़ी ही देर में साफ हो गया कि पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्लार्क ने कोई नाटकीय वापसी नहीं की. बल्कि उनका नाम गलती से स्कोरबोर्ड पर आ गया जिसे बाद में सुधार लिया गया.
सुधार के बाद भी स्टाफ की ये गलती सोशल मीडिया पर छा गई और लोगों ने स्कोरबोर्ड की फोटो को शेयर करना शुरू कर दिया. क्लार्क ने भी ये फोटो देखने के बाद ट्वीट किया.
Never say never.. Hahaha. Love the GABBA https://t.co/dRdq8s4S11
— Michael Clarke (@MClarke23) January 15, 2016