scorecardresearch
 

माइकल क्लार्क ने साहा को पूर्व विकेटकीपर इयान हिली के समान बताया

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने रांची टेस्ट की पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, उनके इसी जुझारूपन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उनकी जमकर तारीफ की है. क्लार्क ने साहा को पूर्व कंगारू विकेटकीपर इयान हिली के समान बताया.

Advertisement
X
Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने रांची टेस्ट की पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, उनके इसी जुझारूपन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उनकी जमकर तारीफ की है. क्लार्क ने साहा को पूर्व कंगारू विकेटकीपर इयान हिली के समान बताया.

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हिली को भी अपनी लड़ने की क्षमता के कारण जाना जाता है. उन्होंने भी अपने टेस्ट जीवन का पहला शतक देर से जड़ा, इसके बाद तीन बार और उन्होंने ऐसा किया.

क्लार्क के अनुसार " उनका रवैया हिली के समान है, वे एक व्यस्त खिलाड़ी हैं. रांची टेस्ट में वे बेहद अच्छा खेले. निश्चित रूप से उन्होंने अपने स्वभाविक खेल से बढ़कर प्रदर्शन किया.टेस्ट क्रिकेट में आपको चमकदार होने की जरुरत नहीं है. आपको अपना कार्य करने की जरुरत होती है, जो रन बनाना है. वे इसे अच्छी तरह कर रहे हैं."

क्लार्क ने कहा, नंबर 8 और 9 के बल्लेबाजों को हमेशा शतक बनाने का मौका नहीं मिलता लेकिन जब मिलता है, तो उन्हें दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाना चाहिए. यही ऋद्धिमान साहा ने किया.उन्होंने जितना हो सके, उतना समय क्रीज पर बिताया और ऑस्ट्रेलिया से मैच बहुत दूर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

रांची टेस्ट में पुजारा और साहा के बीच आठवें विकेट के लिए हुई आठ विकेट की साझेदारी ने भारत को मैच में बढ़त दिलाई थी. जहां पुजारा ने 202 रन की मैराथन पारी खेली, वहीं साहा ने भी 117 रनों की पारी खेल कर टेस्ट में अपना तीसरा शतक जमाया.

Advertisement
Advertisement