मंगलवार से भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच में फिल ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के लिए 13वें व्यक्ति होंगे. ह्यूज की हाल ही में क्रिकेट के मैदान में गर्दन पर गेंद लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी. ह्यूज सांकेतिक तौर पर ऑस्ट्रलियाई टीम के 13वें व्यक्ति होंगे.
इस बीच सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को पहले मैच में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इस ओपनिंग मैच में अब माइकल क्लार्क ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. पहले क्लार्क के इस मैच में खेलने पर आशंका व्यक्त की जा रही थी.
ऑस्ट्रलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को उनके करीबी दोस्त फिल ह्यूज की मौत के बाद गहरा धक्का लगा था. वे सोमवार को मीडिया के सामने भी आए तो ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि वे एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने क्लार्क के पहले टेस्ट में खेलने की पुष्टि की.