ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कुछ महीने पहले खुद ही कहा था कि चोटों की वजह से वो शायद ही क्रिकेट खेल पाएं लेकिन गुरुवार को वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की संभावना से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.
क्लार्क ने कहा कि वो 2019 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं. हैमस्ट्रिंग की चोट और पीठ दर्द के कारण क्लार्क भारत के खिलाफ आखिरी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. उन्हें हालांकि 14 फरवरी से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है. क्लार्क को फिटनसे साबित करने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया गया है. क्लार्क ने कहा कि उन्हें पूरी तरह फिट होने का पूरा विश्वास है.
उन्होंने कहा, 'यह बड़ा मजाक लगता है कि कई लोग कह रहे हैं या सोचते हैं कि माइकल वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने जा रहा है. मैं वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह यह वाला वर्ल्ड कप होगा.' क्लार्क ने कहा, 'मैं अभी 33 साल का हूं और ब्रैड हैडिन जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेता हूं जो 37 साल का है. हैडिन क्रिकेट से प्यार करता है और टीम के लिए योगदान दे रहा है. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि आखिर मैं अगला वर्ल्ड कप क्यों नहीं खेल सकता हूं.'