आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2015 के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने खराब फिटनेस से जूझ रहे माइकल क्लार्क पर भरोसा जताते हुए टीम में तो शामिल किया है, लेकिन उन्हें 21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट होने की डेडलाइन भी दी है.
वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे क्लार्क
अगर क्लार्क इस मुकाबले तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल किया जाएगा. वहीं जॉर्ज बेली टीम के उप्कप्तान होंगे, क्लार्क फिट नहीं हो पाने या टीम से बाहर निकाले जाने की स्थिति में बेली ही टीम की कमान संभालेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद नैथन लॉयन टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं. चयनकर्ताओं ने स्पिनर के तौर पर जेवियर डोहर्ती पर भरोसा जताया है. वहीं युवा गेंदबाज पैट कमिन्स भी टीम का हिस्सा हैं.
वर्ल्ड कप के लिए टीम- माइकल क्लार्क (कप्तान), जॉर्ज बेली (उपकप्तान), पैट कमिन्स, जेवियर डोहर्ती, जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच, ब्रैड हेडिन, जॉस हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वाटसन.