scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में माइकल क्लार्क करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2015 के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने खराब फिटनेस से जूझ रहे माइकल क्लार्क पर भरोसा जताते हुए टीम में तो शामिल किया है, लेकिन उन्हें 21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट होने की डेडलाइन भी दी है.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2015 के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने खराब फिटनेस से जूझ रहे माइकल क्लार्क पर भरोसा जताते हुए टीम में तो शामिल किया है, लेकिन उन्हें 21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट होने की डेडलाइन भी दी है.

Advertisement

वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे क्लार्क

अगर क्लार्क इस मुकाबले तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल किया जाएगा. वहीं जॉर्ज बेली टीम के उप्कप्तान होंगे, क्लार्क फिट नहीं हो पाने या टीम से बाहर निकाले जाने की स्थिति में बेली ही टीम की कमान संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद नैथन लॉयन टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं. चयनकर्ताओं ने स्पिनर के तौर पर जेवियर डोहर्ती पर भरोसा जताया है. वहीं युवा गेंदबाज पैट कमिन्स भी टीम का हिस्सा हैं.

वर्ल्ड कप के लिए टीम- माइकल क्लार्क (कप्तान), जॉर्ज बेली (उपकप्तान), पैट कमिन्स, जेवियर डोहर्ती, जेम्स फॉकनर, एरॉन फिंच, ब्रैड हेडिन, जॉस हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वाटसन.

Advertisement
Advertisement