scorecardresearch
 

माइकल क्लार्क के टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने समकालीन शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.

Advertisement
X
Michael Clarke
Michael Clarke

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने समकालीन शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में क्लार्क ने इस बात का खुलासा किया कि सचिन उनके साथ या उनके खिलाफ खेलने वाले पांच पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.

सचिन के अलावा क्लार्क की सूची में महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा, दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा शामिल हैं. एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्लार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे हैं.

जब उनसे यह पूछा गया कि उन्हें सबसे तेज गेंद किस गेंदबाज की खेली है, तो उन्होंने पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम लिया. हालांकि उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटाफ का नाम सबसे अच्छे गेंदबाज के रूप में लिया जिनका उन्होंने सामना किया.

उन्होंने मजाकिया लहजे में रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया का सबसे लापरवाह खिलाड़ी बताया.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement