भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पहला दिन भले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा हो लेकिन मेजबान टीम के लिए एक बुरी खबर हो सकती है. कप्तान माइकल क्लार्क 60 रन बनाकर पीठ के दर्द के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए. मैच के दूसरे दिन उनके बल्लेबाजी करने पर तो संशय बना ही हुआ है साथ ही हो सकता है कि वो अगला टेस्ट भी न खेल सकें.
सीरीज का अगला मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है. चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई पिछली सीरीज में वनडे मैच नहीं खेल सके क्लार्क अब भारत के साथ जारी टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच के दौरान फिर से चोटिल हो गए हैं. एडिलेड ओवल मैदान पर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में क्लार्क ने शेन वॉटसन और क्रिस रोजर्स का विकेट गिरने के बाद डेविड वार्नर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई लेकिन टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचने के साथ ही वह असहज महसूस करने लगे.
उस समय क्लार्क 60 के निजी योग पर खेल रहे थे. ईशांत शर्मा की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश में उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. उन्हें मैदान में फिजियो की मदद लेनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद वह खेलने की स्थिति में नहीं दिखे. फिजियो की सलाह पर क्लार्क को मैदान के बाहर ले जाया गया.
क्लार्क के भारत के साथ जारी इस सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने को लेकर संदेह था. सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से खेला जाना था लेकिन फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण टेस्ट सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हुई. तब जाकर क्लार्क इस मुकाबले के लिए फिट हो सके.