ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बुधवार को मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क को एक सलाह दी है. पोटिंग ने कहा है कि वर्ल्ड कप के बाद क्लार्क को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए जिससे स्टीवन स्मिथ टीम की कमान संभाल सकें.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. क्लार्क पिछले कई महीनों से चोट के कारण टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं और वर्ल्ड कप के पहले मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. क्लार्क हालांकि प्रैक्टिस मैचों के जरिए मैदान पर वापसी कर चुके हैं, लेकिन अब भी उनकी चोट में सुधार जारी है.
उन्होंने बुधवार को भी यूएई के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान 64 रन बनाए और बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर सहज दिखे. पोंटिंग ने कहा कि 33 वर्षीय क्लार्क को टेस्ट टीम का कप्तान बने रहना चाहिए. पोंटिंग के मुताबिक क्लार्क में अभी दो या तीन साल का क्रिकेट बाकी है और इसलिए उन्हें वनडे क्रिकेट छोड़ टेस्ट फॉरमेट पर ध्यान देना चाहिए. पोटिंग ने साथ ही कहा कि उनका मानना है कि शनिवार से शुरू हो रहे मौजूदा वर्ल्ड कप में क्लार्क को ही टीम की कमान संभालनी चाहिए.
इनपुट IANS से