ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का फिटनेस परीक्षण शनिवार को होगा और कोच डेरेन लीमन को विश्वास है कि क्लार्क खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत के बाद जबर्दस्त भावनात्मक तनाव से गुजरने के बावजूद मैच के लिए तैयार रहेगा.
लीमन ने कहा, ‘वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है. उन्होंने ह्यूज के परिवार का बहुत अच्छा साथ निभाया और टीम की अच्छी तरह से अगुवाई की.’ उन्होंने कहा, ‘वह बल्लेबाजी करेगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है. जब तक वह दौड़ने या जिस स्तर पर वह बल्लेबाजी करना चाहता है, उसमें अच्छा महसूस करता हो तो फिर हमें कोई दिक्कत नहीं होगी. हम चाहते हैं कि हमारा कप्तान खेले.’
ह्यूज की दुखद मौत के बाद क्लार्क को गहरा सदमा लगा और वह कई बार रो पड़े थे. इससे उन्हें 9 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने का पूरा समय भी नहीं मिला. लीमन से पूछा गया कि कप्तान और टीम ह्यूज की पिछले सप्ताह बाउंसर से मौत के बाद कैसे उबर रही है, उन्होंने कहा, ‘मुझे उस पर बहुत गर्व है. मुझे पूरी टीम पर गर्व है. उन्होंने इसे अच्छी तरह से संभाला.’
क्या मैदान पर उतरने से खिलाड़ियों को इस सदमे से उबरने में मदद मिलेगी, इस सवाल के जवाब में लीमन ने कहा, ‘हम ऐसा मानते हैं. केवल समय ही बताएगा कि क्या होता है. हमने अपना साथी गंवाया है और यह उनके परिवार और पूरे क्रिकेट जगत का साथ देने से जुड़ा मामला है. हम क्रिकेट खेलकर ऐसा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वे इससे उबरने में सफल रहेंगे. वह असल में टेस्ट मैच के लिए तैयार होना चाहते हैं. ह्यूजी भी चाहता कि हम ऐसा करें.'
इनपुट भाषा से