क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने माइकल क्लार्क को एक साहसिक खिलाड़ी करार दिया जबकि पीएम टोनी एबॉट ने कहा कि कप्तान के रूप में उनकी बहुत कमी खलेगी.
एशेज सीरीज के बीच में लिया संन्यास
क्लार्क ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के हाथों तीसरे दिन ही पारी और 78 रन से हार के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी. क्लार्क ने कहा था कि वर्तमान एशेज सीरीज के बाद वह अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह देंगे.
अपनी शर्तों पर लिया संन्यास
सदरलैंड ने कहा उन्हें साहस और जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते थे, उसके लिए याद किया जाएगा. वह मेहनतकश खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी शर्तों पर संन्यास लिया है लेकिन उनके शानदार करियर का अंत ऐसा नहीं होना चाहिए था. आपको बता दें कि क्लार्क ने वर्तमान सीरीज में अब तक आठ पारियों में केवल 117 रन बनाए हैं पिछले 20 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में वह केवल दो बार 50 से अधिक रन बना पाए हैं.
पीएम ने बताया अच्छा रोल मॉडल
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने भी ऑस्ट्रलिया क्रिकेट के लिए क्लार्क की सेवाओं को याद किया. उन्होंने कहा, 'वह बहुत अच्छा खिलाड़ी और कप्तान ही नहीं बल्कि वह एक अच्छा रोल मॉडल भी है. विशेषकर पिछले साल फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के समय उन्होंने इसे साबित किया था.' गौरतलब है कि क्लार्क के करीबी मित्र ह्यूज की बीते नवंबर में सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी.
इनपुट: भाषा