scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई पीएम और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने क्लार्क की उपलब्धियों को सराहा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने माइकल क्लार्क को एक साहसिक खिलाड़ी करार दिया जबकि पीएम टोनी एबॉट ने कहा कि कप्तान के रूप में उनकी बहुत कमी खलेगी.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने माइकल क्लार्क को एक साहसिक खिलाड़ी करार दिया जबकि पीएम टोनी एबॉट ने कहा कि कप्तान के रूप में उनकी बहुत कमी खलेगी.

Advertisement

एशेज सीरीज के बीच में लिया संन्यास
क्लार्क ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के हाथों तीसरे दिन ही पारी और 78 रन से हार के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी. क्लार्क ने कहा था कि वर्तमान एशेज सीरीज के बाद वह अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह देंगे.

अपनी शर्तों पर लिया संन्यास
सदरलैंड ने कहा उन्हें साहस और जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते थे, उसके लिए याद किया जाएगा. वह मेहनतकश खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी शर्तों पर संन्यास लिया है लेकिन उनके शानदार करियर का अंत ऐसा नहीं होना चाहिए था. आपको बता दें कि क्लार्क ने वर्तमान सीरीज में अब तक आठ पारियों में केवल 117 रन बनाए हैं पिछले 20 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में वह केवल दो बार 50 से अधिक रन बना पाए हैं.

Advertisement

पीएम ने बताया अच्छा रोल मॉडल
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने भी ऑस्ट्रलिया क्रिकेट के लिए क्लार्क की सेवाओं को याद किया. उन्होंने कहा, 'वह बहुत अच्छा खिलाड़ी और कप्तान ही नहीं बल्कि वह एक अच्छा रोल मॉडल भी है. विशेषकर पिछले साल फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के समय उन्होंने इसे साबित किया था.' गौरतलब है कि क्लार्क के करीबी मित्र ह्यूज की बीते नवंबर में सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement