scorecardresearch
 

माइकल क्लार्क को आराम देने के लिए 17 रन पर घोषित कर दी पारी

भारतीय टीम के साथ 4 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क विवाद में फंस गए हैं.

Advertisement
X
Michael Clarke
Michael Clarke

भारतीय टीम के साथ 4 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क विवाद में फंस गए हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार 'वेस्टर्न सबर्ब' क्लब ने माइकल क्लार्क को आराम देने के लिए मात्र 17 रन पर पारी की घोषणा कर दी. 'वेस्टर्न सबर्ब' के कप्तान जेफ कुक ने जब पारी की घोषणा की, तब टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था.

Advertisement

पारी घोषित करने की वजह से क्लब को प्वाइंट्स तो गंवाने ही पड़े, लेकिन इस घटना ने क्रिकेट पर बदनुमा दाग भी लगा दिया है. अब यह विवाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गया है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रशासकों से जवाब देते नहीं बन रहा है. घटना को गंभीरता को देखते क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने जांच की घोषणा कर दी है. भारत की तैयारियों से खुश नहीं हैं गांगुली

दूसरी ओर वेस्टर्न सबर्ब क्लब के कप्तान कुक ने सफाई दी, 'हमने अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को आराम देने के लिए यह कदम उठाया था, क्योंकि क्लार्क पिछले सप्ताह पर्थ में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में घायल हो गए थे. हमारा मकसद उन्हें आराम देना था. मैं माइकल के लिए एक नहीं छह पारियों के प्वाइंट्स भी गंवा सकता हूं, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलते देखकर युवा बल्लेबाजी को जो सीखने को मिलेगा, उसके सामने ये प्वाइंट्स कुछ भी नहीं हैं. गौरतलब है कि विरोट कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement