चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का मानना है कि महेंद्र सिंह इस बार आईपीएल में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्त होंगे. 39 साल के धोनी पिछले जुलाई के बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे. माही के प्रशंसकों को उनकी वापसी का इंतजार है. इस बार आईपीएल के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से होंगे.
CSK स्क्वॉड 20 अगस्त को UAE के लिए रवाना होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'धोनी अगर थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करते हैं, तो वह सीएसके को ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं.'
Most awaited pic. #IPL2020 #Dhoni pic.twitter.com/890ibJMzN5
— MS Dhoni Fans (@BleedDhonism) August 14, 2020
धोनी आमतौर पर नंबर 6 या 5 पर बल्लेबाजी करते हैं. 45 साल के हसी चेन्नई के टीम संयोजन से प्रभावित हैं. फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के मुख्य समूह को बरकरार रखा है, जो वर्षों से उसकी सफलता के लिए जिम्मेदार है.
कप्तान धोनी के अलावा सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा सालों से सीएसके टीम की रीढ़ हैं. शेन वॉटसन और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी क्रिकेटरों ने टीम के प्रदर्शन को ऊंचाई दी है.
ये भी पढ़ें... IPL: धोनी की अगुवाई में चेन्नई पहुंचे CSK के खिलाड़ी, कैंप में बहाएंगे पसीना
एक अन्य फैक्टर जो सीएसके को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खतरनाक बना सकता है, वो है उनका स्पिन आक्रमण. हरभजन, जडेजा, ताहिर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा और मिशेल सेंटनर जैसे कई स्पिन विकल्प उनके पास मौजूद हैं. अपने अनुभवी स्पिन आक्रमण से वह बाजी मार सकते हैं.
हसी ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि हमारे खेमे में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो अपने खेल को अच्छी तरह से जानते है. वे यह भी जानते हैं कि उन्हें क्या तैयार करना है और कैसे तैयार रहना है.'
कप्तान महेद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के उनके साथी खिलाड़ी यूएई रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे. एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक सप्ताह के शिविर में खिलाड़ी पसीना बहाएंगे.
List of Super Kings arrived in Chennai for training camp before leaving to UAE.
MS Dhoni
Suresh Raina
Ambati Rayudu
Kedar Jadhav
Deepak Chahar
Piyush Chawla
Karn Sharma
Ruturaj Gaikwad
Monu Singh #WhistlePodu #IPL2020
— Chennai Super Kings FC (@CskIPLTeam) August 15, 2020Advertisement
CSK ने अपने ट्विटर हैंडल पर UAE जाने से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए चेन्नई पहुंचे खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबति रायडू, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोनू सिंह शामिल हैं.
बताया जाता है कि हरफनमौला रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह शिविर में भाग नहीं लेंगे. सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे और टीम की रवानगी से पहले टूर्नामेंट स्थल पर उनसे जुड़ेंगे.