scorecardresearch
 

Team India: 'बिल्कुल बकवास...', टीम इंडिया को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बड़ा बयान

इंग्लैंड के टी-20 चैम्पियन बनने के बाद वहां के पूर्व क्रिकेटर्स लगातार आक्रामकता से बयान दे रहे हैं. पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि इंग्लैंड को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए फेवरेट टीम माना जाएगा.

Advertisement
X
टीम इंडिया को लेकर दिया गया बयान (File Pic: Getty)
टीम इंडिया को लेकर दिया गया बयान (File Pic: Getty)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जब शुरू हुआ तब भारत को फेवरेट टीम माना जा रहा था, लेकिन सेमीफाइनल में जाकर टीम इंडिया का रथ रुक गया. इंग्लैंड टी-20 का नया चैम्पियन बन गया है और अब बातें साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए हो रही हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के लिए एक बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement

माइकल वॉन का कहना है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को फेवरेट के तौर पर देखना बिल्कुल बकवास बात होगी, चाहे वर्ल्ड कप उनके घर पर ही क्यों नहीं हो रहा हो. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डेली टेलिग्राफ के लिए अपने लेख में लिखा कि अब अगला बड़ा टूर्नामेंट भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है. उनके पास अच्छे स्पिनर्स हैं, भारत के घर में वर्ल्ड कप है तो लोग उन्हें फेवरेट मानेंगे. लेकिन यह कोरी बकवास है. वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड ही ऐसी टीम होगी, जिसे हर कोई हराना चाहेगा और आने वाले कुछ वक्त तक ऐसा ही रहने वाला है. 

माइकल वॉन बोले कि इंग्लैंड का यह ग्रुप काफी शानदार खेल दिखा रहा है, अब इंग्लैंड की टीम दुनिया के लिए ट्रेंड सेट कर रही है. आपको बता दें कि इंग्लैंड ने जब से टी-20 वर्ल्ड कप जीता है, तभी से माइकल वॉन काफी आक्रामक हैं और दूसरी टीमों को नसीहत दे रहे हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ही टीम इंडिया को सलाह दी थी कि अगर वह बीसीसीआई में होते तो अपना घमंड भूल इंग्लैंड की टीम से सीखते, लेकिन टीम इंडिया ऐसा नहीं कर रही है. बता दें कि इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान को हराकर जीता है, इससे पहले साल 2019 में उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था. 

 

Advertisement
Advertisement