scorecardresearch
 

Mickey Arthur Pakistan Team: गजब! क्रिकेट टीम को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा कोच, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

क्रिकेट जगत में अब ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत होनेे जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द ही मिकी आर्थर को अपनी टीम का ऑनलाइन कोच नियुक्त कर सकती है. मिकी ऑनलाइन मोड में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगेे. यदि ऐसा होता है तो आर्थर दुनिया के पहले ऑनलाइन हेड कोच होंगे.

Advertisement
X
मिकी आर्थर (@Getty Images)
मिकी आर्थर (@Getty Images)

स्कूल, कॉलेज या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों छात्र ऑनलाइन कोचिंग लेते हैं. लेकिन अब खेलों की दुनिया में भी ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत होने जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मिकी आर्थर को अपनी टीम का ऑनलाइन कोच नियुक्त कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो मिकी आर्थर दुनिया के पहले ऑनलाइन हेड कोच होंगे. इस व्यवस्था के तहत आर्थर ऑनलाइन मोड में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि बाकी के सपोर्ट स्टाफ मैदान पर खिलाड़ियों की प्रगति को देखेंगे.

Advertisement

मिकी आर्थर ने पीसीबी को आश्वासन दे दिया है कि वह ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, लेकिन भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वह पाकिस्तान टीम में शामिल होंगे. आर्थर फिलहाल डर्बीशायर टीम के साथ बतौर हेड ऑफ क्रिकेट जुड़े हुए हैं. मिकी आर्थर ने 2025 तक के लिए यह अनुबंध किया हुआ है. डर्बीशायर में शामिल होने के लिए आर्थर ने साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था.

क्लिक करें- टीम में वापसी करेंगे शोएब मलिक! दिया चैलेंज, 'मैं 25 साल के प्लेयर से भी फिट'

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को कोचिंग देने के दौरान डर्बीशायर काउंटी के साथ भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे. मिकी आर्थर का नाम पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय है क्योंकि वह 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके हैं. पीसीबी के नए चीफ नजम सेठी एकबार फिर आर्थर को पाकिस्तान टीम का कोच बनाने के लिए तत्पर हैं. ऐसे में पीसीबी मिकी आर्थर को लुभाने के लिए ऑनलाइन कोचिंग तक पर राजी हो चुकी है.

Advertisement

शाहिद आफरीदी ने उठाए सवाल

उधर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने ऑनलाइन कोच नियुक्त करने को लेकर नजम सीठी पर सवाल खड़े किए हैं. शाहिद आफरीदी ने कहा, 'राष्ट्रीय टीम के लिए एक विदेशी कोच द्वारा ऑनलाइन कोचिंग की अवधारणा समझ से परे है.  केवल एक विदेशी कोच ही क्यों जरूरी है. हर युग में पाकिस्तान क्रिकेट को बनाए रखने के लिए कप्तान की व्यक्तिगत पसंद और नापसंद होती है.'

नजम सेठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मिकी के साथ सीधी बातचीत कर रहा हूं और मुझे लगता है कि 90 प्रतिशत चर्चा हुई है. हमने कई क्षेत्रों को कवर किया है और बहुत जल्द हम आपको खुशखबरी दे सकते हैं. अगर मिकी आते हैं तो वह अपनी टीम बना लेंगे. हमें केवल यह तय करना है कि उन्हें कितना भुगतान करने की आवश्यकता है और यह मामला 2-3 दिनों में हल हो जाएगा.'

सकलैन का कार्यकाल हो रहा समाप्त

दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक वर्तमान में पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच हैं, लेकिन उनका अनुबंध जल्द ही समाप्त होने वाला है. मिस्बाह अल हक और वकार यूनुस के इस्तीफे के बाद सकलैन मुश्ताक ने 2021 टी20 विश्व कप से ठीक पहले यह पद संभाला था. 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप के दौरान मैथ्यू हेडन भी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement