scorecardresearch
 

Umesh Yadav: काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाएगा यह भारतीय बॉलर, पाकिस्तानी प्लेयर को किया रिप्लेस

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स के लिए खेलने जा रहे हैं. उमेश ने अपना पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

Advertisement
X
उमेश यादव (बाएं ओर)
उमेश यादव (बाएं ओर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमेश यादव खेलने जा रहे काउंटी क्रिकेट
  • भारत के लिए धमाल मचा चुके हैं उमेश

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब काउंटी क्रिकेट में नजर आने वाले हैं. उमेश को मिडिलसेक्स काउंटी ने 2022 के सत्र के लिए करार किया है. उमेश यादव अब मिडिलसेक्स की ओर से मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में बाकी बचे मैचों के अलावा इंग्लिश वनडे कप में भी खेलते नजर आएंगे. मिडिलसेक्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

34 साल के उमेश पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की जगह लेने जा रहे हैं. आफरीदी पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे के चलते वापस लौट आए थे. क्लब ने ट्वीटर पर लिखा, 'वेलकम उमेश, मिडिलसेक्स को भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ करार की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. उमेश काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी बचे मैचों और रॉयल वनडे कप में भाग लेंगे.'

मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के प्रमुख एलन कोलमैन ने कहा, 'हमेशा से हम चाहते हैं कि पूरे सीजन में हमारे साथ एक विदेशी गेंदबाज रहे. शाहीन आफरीदी के टी20 ब्लास्ट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान लौटने के बाद हम उनकी जगह लेने के लिए सही खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे.

उमेश यादव अनुभवी प्लेयर और मशहूर इंटरनेशल प्लेयर हैं. उनका टीम से जुड़ना चैम्पियनशिप के अलावा रॉयल लंदन कप में हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.'

Advertisement

जनवरी में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

उमेश यादव ने अब तक भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.80 की औसत से 158 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर छह विकेट रहा है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उमेश ने वनडे इंटरनेशनल में 106 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement