2008 में ‘मिलियन डॉलर आर्म’ के विजेता एक भारतीय का पेशेवर बेसबॉल में खेलने का सपना सच हो गया था और अब इसी प्रतियोगिता के आयोजक अमेरिका के क्रिकेटरों का आईपीएल में खेलने का सपना पूरा करना चाहते हैं.
खेल एजेंट जेबी बर्नस्टीन और उसके सहयोगी एश वासुदेवन ने बुधवार को क्रिकेट रियलिटी शो ‘मिलियन डॉलर बैट’ की घोषणा की जिससे बेसबाल के बैटर्स को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. असल में टूर्नामेंट को बीसीसीआई का भी समर्थन हासिल है और आईपीएल सीओओ सुंदर रमन ने भी कहा कि वह इस तरह की प्रतियोगिता का स्वागत करते हैं.
रमन ने कहा, ‘जो भी नई प्रतिभा को लाकर क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने में मदद करेगा उसका स्वागत है.’ बर्नस्टीन ने कहा, ‘जब हम भारत गए थे तो किसी ने बेसबॉल के बारे में नहीं सुना था. हमने ‘अमेरिकन आइडल’ के प्रारूप को अपनाया और माइक्रोफोन की जगह बेसबॉल को लिया और पुरानी कहावत ‘मुझे ऐसा लड़का दिखाओ जो तेजी से थ्रो कर सकता हो और मैं उसे सिखाऊंगा कि कैसे पिच कराई जाती है.’
उन्होंने कहा, ‘रिंकू ने तब 88 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थ्रो किया था और उसके साथ प्रतिभाशाली दिनेश पटेल था और बाद में जो हुआ वह इतिहास है. अब हम फिर से ऐसा करना चाहते हैं लेकिन इस बार क्रिकेट में.’
बर्नस्टीन ने कहा, ‘हम कई पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. क्रिकेट और बेसबाल में हाथ और आंखों के तालमेल बहुत अहम होता है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम अमेरिका मे जन्मे आईपीएल स्टार की खोज करने में सफल रहेंगे.’
इनपुट भाषा से