scorecardresearch
 

#Mindrocks17: स्मृति मंधाना बोलीं- लड़कियां अब मिताली राज बनना चाहती हैं

झूलन गोस्वामी ने कहा कि पिछले 4-5 साल में भारत में क्रिकेट बिल्कुल सही दिशा में जा रहा है, चाहे वो पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट.

Advertisement
X
इंडिया टुडे माइंडरॉक्स
इंडिया टुडे माइंडरॉक्स

Advertisement

इंडिया टुडे के कार्यक्रम माइंडरॉक्स के दूसरे अहम सेशन हिटिंग बायस फॉर अ सिक्स- दि परफेक्ट सिक्स पर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 में टीम इंडिया को फाइनल तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली क्रिकेटर्स वेद कृष्णा मूर्ति, झूलन गोस्वामी और स्मृति मंधाना एक साथ मौजूद थी. इस सेशन का संचालन इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने किया.

राजदीप सरदेसाई ने सभी महिला क्रिकेटरों से पूछा कि क्या देश में महिलाओं के लिए क्रिकेट पिच परफेक्ट है. इस सवाल पर झूलन गोस्वामी ने कहा कि पिछले 4-5 साल में भारत में क्रिकेट बिल्कुल सही दिशा में जा रहा है, चाहे वो पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट. वहीं मंधाना ने कहा कि पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी हमारे लिए प्रेरणा रहे हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में महिला वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड से 9 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. इस पर इन तीनों ने अफसोस जताया कि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई.

Advertisement

मंधाना ने कहा कि आज कोई कह सकता है कि फला महिला क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह खेलती है. लेकिन आने वाले दिनों में उसकी पहचान उसके खेल से होगी और लोग कहेंगे कि स्मृति मंधाना, मिथाली राज खेल रही है. ये समय देश में महिला क्रिकेट के लिए पूरी तरह से परिपक्व कहा जाएगा.

महिला क्रिकेटरों से राजदीप ने पूछा कि अब विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जा रही है. क्या वह कोहली को कुछ टिप्स देना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में झूलन ने कहा कि विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के टॉप बैट्समैन हैं.

वहीं क्रिकेट की चुनौतियों पर बोलते हुए गोस्वामी ने कहा कि उन्हें सुबह 5 बजे प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचना होता था. उन्हें कभी पहुंचने में देरी हुई तो उस दिन बिना ट्रेनिंग के वापस आना पड़ता था. वहीं स्मृति मंधाना ने कहा कि नई पीढ़ी की लड़कियां अब मिताली राज बनना चाहती हैं.

वहीं वेदा कृष्णमूर्ति ने बताया कि कैसे उन्होंने क्रिकेट के लिए बचपन में ही घर छोड़ दिया था. इस दौरान कृष्णामूर्ति ने ऋतिक रोशन के गाने 'एक पल का जीना' पर कुछ डांस मूव्स भी दिखाए.

Advertisement
Advertisement